Crime news : बांदा जनपद की छह क्राइम खबरों को पढ़ें


दबंगों ने किसान पर किया, हमला थाने में नहीं हुई सुनवाई

पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर निरंतर कार्यवाही कर रही हैं। लेकिन पैलानी थाना पुलिस अपराधियों को ही संरक्षण प्रदान किए हुए हैं आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदवारा गांव का है। जहां के रहने वाले किसान धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए पैलानी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह 28 मार्च को समय करीब 10.30 बजे रात को फसल की कटाई को ट्रैक्टर के लिए कहने गया था वापस घर आ रहा था कि हैंडपंप में पानी पी रहा था।

इतने में गांव के ही रणधीर सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह धनराज सिंह पुत्र आनंदपाल सिंह शिवम सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह भानु प्रताप सिंह पुत्र वीर सिंह प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल अपने अपने हाथों में लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लिए हुए आए और किसान को रोककर मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगे किसान ने गालियों का विरोध किया तो उक्त रणधीर सिंह ने ललकारा पकड़ो साले को आज यहां से बचकर न जाने पाए सभी अभियुक्त लोगो ने किसान को लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारने पीटने लगे तथा रणधीर सिंह ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया तथा लहूलुहान कर दिया। 

और मौत का भय दिखाकर  50000 रुपये की मांग की मारपीट व छीना झपटी में किसान के गले में पड़ी सोने की चेन टूट कर गिर गई जिसको प्रमोद गुप्ता ने उठा लिया और मांगने पर नहीं दिया मारपीट के समय गुहार मारने पर किसान की पत्नी और बच्चे आ गए जिनके चिल्लाने पर पड़ोस के ही लोगों ने घटना को देखा और सुना बीच-बचाव किया तब तक अभी तो जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया मारपीट में किसान के शरीर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं किसान ने घटना के पश्चात तुरंत डायल 112 पुलिस को फोन भी किया था पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर आ गई। पीड़ित ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी थाना प्रभारी से लेनी चाही तो उनका फोन ही नही उठा।

एचटी लाईन की चपेट आकर ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई मौत 

  • घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने लगाया जाम

बबेरु/बांदा। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते खेतों पर माला की तरह झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट पर आने से एक 30 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,वहीं ग्रामीण पहुंच कर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते सड़क पर जाम लगा दिया। मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव का है। जहां का रहने वाला प्रीतम वर्मा पुत्र मंगा बर्मा यह ट्रैक्टर में थ्रेसर लेकर चना करने के लिए खेत पर गया था चना कतरने के बाद यह पेड़ के नीचे छाया पर बैठने चला गया। तभी वहीं से झूले की तरह झूल रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया। जिससे झुलस कर घटनास्थल पर ही प्रीतम वर्मा की मौत हो गई, जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। 

वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीण व परिजन के द्वारा सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू कोतवाली प्रभारी बांके बिहारी सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला, उसके बाद उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया है, वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है,उधर मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  

क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया की खेत में काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट पर आने से व्यक्ति की मौत हो गई है, परिजनों, ग्रामीणों ने शव को सड़क में रखकर जाम लगा दिया था। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम को खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं, एसडीएम के द्वारा उच्च अधिकारियों से बात कर मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा की बात कही गई है, और परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

मार्ग हादसे में दो बाईक सवार युवक घायल

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के तिन्दवारी रोड पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद दोनों  की गम्भीर हालत होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हरदौली गांव के रहने वाले अंजार खान पुत्र अंसार हुसैन उम्र 17 वर्ष कल्लू पुत्र फराद खान उम्र 20 वर्ष या किसी काम को लेकर बाइक द्वारा अपने गांव हरदौली से बबेरू आए थे, वहीं देर रात्रि अपने गांव जा रहे थे, तभी बबेरू कस्बे के तिन्दवारी रोड पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। 

जिससे अंजार खान एवं कल्लू खान गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर राहगीरों में देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है, वही डॉक्टर राम नरेश पटेल के द्वारा बताया गया कि 2 लोगों को घायल अवस्था पर लेकर कुछ लोग आए थे, जिसका मेरे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की पैरों में गंभीर चोट आई थी इसलिए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।

सर्पदंश से महिला की हुई मौत, खेत में फसल काटते समय हुआ हादसा 

बांदा। खेत में फसल की कटाई कर रही महिला किसान को सर्प ने डस लिया, मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो ओझाओं को बुलाकर उसकी झाड़फूंक कराई। घरेलू उपचार किया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त विवरण के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव के मजरा बेला पुरवा निवासी रन्ता (50) पत्नी गोरेलाल गुरुवार की सुबह खेत में चने की फसल काट रही थी। तभी सर्प ने उसकी उंगली में डस लिया। वह चीख पड़ी। आसपास खेत में काम कर रहे परिवार के अन्य लोग दौड़ पड़े। सर्प को मार दिया। तत्काल ओझाओं को बुलाकर उसकी झाड़फूंक कराई गई। घरेलू उपचार भी किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे जिला अस्प्ताल लाया गया, वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पति ने बताया कि वह किसानी करती थी। ढाई बीघा जमीन है। बेटी रानी की आगामी 19 मई को शादी करनी है। 

एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी कमलाकांत (30) पुत्र जगदेव गुरुवार की सुबह घर में कमरे के अंदर कोई सामान लेने गया था, तभी सर्प ने उसे डस लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसका उपचार किया जा रहा है।

फसल काट रहे किसान के पेट में अचानक हुआ दर्द, मौत

बांदा। खेत में फसल की कटाई करते समय अचानक किसान के पेट में दर्द उठा। वह अचेत होकर खेत में ही गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली नरैनी क्षेत्र के मुगौरा गांव निवासी गोरेलाल (54) पुत्र देवीदीन बागे नदी के समीप स्थित खेत में फसल की कटाई कर रहा था, तभी अचानक उसके पेट में दर्द उठा। 

वह खेत से उठकर पेड़ के नीचे बैठ गया। कुछ ही देर बाद किसान की मौत हो गई। घरवालों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र सुरेश ने बताया कि पिता किसानी करता था। उसके पास आठ बीघा जमीन है, बागै नदी के समीप खेत हैं। अचानक पेट में दर्द होने से उनकी मौत हो गई।

जहर खाने से तीन की हालत बिगड़ी

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी शांती (14) को बुधवार की रात परिजनों ने डांट दिया। इसी से नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हो सकी। शहर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज निवासी अनुराग (23) ने बुधवार की रात घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। इसी तरह डीएम कालोनी निवासी सपना (33) ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ