खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु महत्वपूर्ण - प्रो0 जी0 एस0 पंवार


बांदा। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मानव संस्कृति में शाररीक एवं मानसिक विकास के लिये खेलकुद को सर्वोपरि माना गया है, मानव जीवन में शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिये खेलकुद व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। खेलकुद व व्यायाम से हम किसी भी तरह का तनाव दूर कर सकते हैं। यह बातें कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, प्रो0 जी0एस0 पंवार ने अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।

अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस विकास और शांति को बढ़ावा देने के लिये प्रति वर्ष दिनाँक 06 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस था। जिसको मनाए जाने का मुख्य उददेश्य खेलों द्वारा सामाजिक परिवर्तन और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है। खेलों के माध्यम से ही विश्वभर में शांति व विकास की कल्पना की जा सकती है। इस कार्यक्रम का आयोजन डा0 अभिषेक कुमार यादव ने विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द स्पोर्टस स्टेडियम में किया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के सन्देश द्वारा प्रारम्भ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 जी0 एस0 पंवार द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ (5 कि0मी0) को हरी झण्डी दिखा कर किया गया।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रो0 वी0 के0 सिंह ने कहा कि खेल छात्रों की भावनाओं और व्यवहार को प्रभावित करता है स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने के लिए छात्र अपने दिनचर्या में नियमित खेलकूद का अभ्यास करे। प्रो0 सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलकुद की गतिविधियों पर भी ज्यादा ध्यान देता है। छात्रों के मानसिक व शाररिक विकास हेतु वर्ष भर खेलकुद की गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इस कार्यक्रम में आयोजित मैराथन दौड में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान शिवम राघव, द्वितीय स्थान अंशुल कुमार, तृतीय स्थान प्रवीण व सांत्वना पुरस्कार प्रशांत व विकास को दिया गया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान आरूषि, द्वितीय स्थान कनक, तृतीय स्थान अंजली और सांत्वना पुरस्कार नंदनी व प्रियंका को दिया गया।

इस कार्यक्रम में डा0 राकेश पाण्डेय, डा0 शैलेष कुमार सिंह, डा0 विशाल चुग, इं0 संजय कुमार, डा0 अभिषेक कालिया, डा0 भालेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 धीरेन्द्र, डा0 आशुतोष व अन्य लोग सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। डा0 मयंक दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ