- सर्वस्व समर्पण की भावना हमें जागरूकता की श्रेणी में लाकर खड़ी कर देती है: राजेश सिंह
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के विकास खण्ड बनीकोडर अंतर्गत बहरेला में भारतीयता के प्राण तत्वों की असंख्य श्रृंखलाओं में वर्ष प्रतिपदा उत्सव के रूप में यह मनाया जाने वाला कार्यक्रम भी अपनी उपादेयता को सिद्ध करता है। हम सबके मन में अपनी संस्कृति के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव एवम सर्वस्व समर्पण की भावना हमें जागरूकता की श्रेणी में लाकर खड़ी कर देती है। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रामसनेहीघाट के जिला मार्ग प्रमुख राजेश ने खण्ड बनीकोडर द्वारा आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये।
आद्य सरसंघचालक माननीय केशवराव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम के बाद अपने बौद्धिक में जिला मार्ग प्रमुख ने भारतीय समाज के उन तत्वों की चर्चा की जिनसे समाज को प्रेरणा, नवीन दिशा और योगदान प्राप्त हुआ।ऐसे में डॉक्टर साहब द्वारा गौरवपूर्ण जीवन जीने के लिए संघ की स्थापना के साथ साथ समता और ममतामूलक समाज की रचना के लिए जो भी सम्भव प्रयोग हो सकते थे, किया। आज उन्ही विचारों को लेकर हम सभी को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी है।
प्रमुख छः उत्सवों के माध्यम से समाज को उसके गौरवशाली अतीत से जोड़ने का यह उनका अभिनव प्रयास धीरे धीरे जन सामान्य को प्रभावित करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है। अपने भारतीय नववर्ष के प्रति लगाव का भाव युवा पीढ़ी में भी हो, ऐसे प्रयास हम सबको मिलकर करना होगा। प्रकृति की अनुकूलता में यह नववर्ष हमें प्रेरणा देने का कार्य करता है। उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड कार्यवाह शिवेन्द्र, दिलीप, तेज प्रकाश, गुरुशरण, बृजेश, मनोज, प्रदीप, अनुराग, सचिन सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.