- सन्त उमाकान्त जी ने बताया संकट में बच्चों की सुरक्षा और तत्काल मदद का तरीका
- सभी के लिए ओपन चेलेंज, विश्वास एक बार करके देख लो, परीक्षा लेकर देख लो
नागदा (मध्य प्रदेश)। सभी जीवात्माओं के पिता, उनके दुःख से दुखी होने वाले, हर तरह के संकट से बचने का आसान से आसान रास्ता बताने वाले, संकट में तुरंत मदद करने वाले, सबके हितैषी, सबके शुभचिन्तक इस समय इस धरती पर मनुष्य शरीर में आये हुए उस परम पिता परमात्मा प्रभु के साक्षात अवतार कुल मालिक उज्जैन वाले परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 11 अप्रैल 2022 को नागदा (उज्जैन) में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित सन्देश में बताया कि समय-समय पर जब महापुरुष आते हैं तो एक नाम को जगाते हैं। उसमें ताकत रहती है। जब वह चले जाते हैं, जब उस नाम की ताकत कम हो जाती खत्म हो जाती है, दूसरा जो महापुरुष नाम को जगाता है ताकत उसमें आती है। जैसे राम नाम कृष्ण नाम और बहुत से नाम है उस समय नाम रखा उन्होंने। उसमें शक्ति रही। जो जिस तरह की शक्ति लेकर आया काम करने के लिए, उसके जगाए हुए नाम में उसी तरह की शक्ति रही।
बहुतों ने मुसीबत-तकलीफों में फायदा उठाया, आप भी आजमाइश करके देख लो
कबीर साहब आए सत साहेब में शक्ति भरी, वाहेगुरु नाम नानक जी ने जगाया, राधास्वामी नाम शिव दयाल जी ने जगाया। गुरु महाराज ने जयगुरुदेव नाम को जगाया। इसमें शक्ति अभी है। आप चाहो तो आजमाइश करके देख लो। बहुत से लोगों ने आजमाइश किया, मुसीबत तकलीफ बीमारी में जयगुरुदेव नाम को बोले, फायदा हुआ।
लड़ाई, टेंशन, क्रोध, बिमारी, तंगी, प्रेत बाधा, कामवासना सताए, कुछ भी समस्या हो जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलना शुरू कर दो
जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बताई गई। बहुत बड़ी तकलीफें, किसी भी तरह की बीमारी साथ न छोड़ती हो, परिवार में लड़ाई-झगड़ा, रुपया-पैसा में बरकत नहीं होती हो, मानसिक तकलीफ, दिमागी टेंशन, क्रोध आता हो, कामवासना ज्यादा सताती हो तो ऐसे समय में जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलना शुरू करो। उससे बहुत सी तकलीफ दूर होंगी।
रसायन किसको कहते हैं
एक होती है दवाई आयुर्वेदिक में। उससे बीमारी ठीक होती है। और एक होता रसायन जो बीमारी को दूर करता है साथ ही बीमारी से आई हुई कमजोरी को भी दूर करता है। जयगुरुदेव नाम भी रसायन है। जो ध्वन्यात्मक नाम बताऊंगा, वह तो रसायन हमेशा रहा है लेकिन जो जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बताऊंगा यह भी इस समय रसायन है। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि सबको सुबह-शाम इकट्ठा कर बोलना शुरू कर दो। परिवार वालों को बुलवाना शुरू कर दो। देखो तकलीफों में राहत मिलती है कि नहीं। अभी करके देखो, कैसे बोलना रहेगा-
जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव
तुरंत का तुरंत फायदा चाहो तो आज से ही घर में इकट्ठा करके बोलना-बुलवाना शुरू कर दो। उठो सुबह जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलकर के उठो। कहीं जाओ-आओ तो जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोल करके जाओ। भोजन बनाओ, जब परोसना रहे तो जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोल करके परोसो। बच्चों की आदत बन जाए।
जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलने से हर तरह से फायदा दिखाई पड़ेगा
छोटे-छोटे बच्चे भी बोलने लग जाएंगे। जब प्रभु के नाम को बोलेंगे तो प्रभु तक आवाज पहुंच जाएगी। मुसीबत तकलीफ जब आएगी तो बोलेंगे तो प्रभु तक जब आवाज पहुंचेगी तो वहीं से दया करेंगे तो कोई न कोई माध्यम बन जाएगा, कोई न कोई आ जाएगा बच्चों की बचत के लिए। कहते हैं डूबते हुए को तिनके का सहारा मिल जाता है। आप समझो बच्चा डर रहा है, घबरा रहा है, आवाज ही सुनाई पड़ गई दूर से, कोई दिखाई नहीं पड़ा, घबराओ मत हम आ रहे हैं, डरना मत, मैं आ रहा हूं तो डर खत्म हो जाता है। ऐसे मदद डायरेक्ट भी होती है। कोई आ गया, खड़ा हो गया, तू क्यों डर रहा है, डर मत। हर तरह से जयगुरुदेव नाम बोलने से फायदा दिखाई पड़ेगा। विश्वास एक बार करके देख लो, परीक्षा लेकर देख लो।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.