राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के दो भिन्न भिन्न थाना मिश्रौलिया व खेसरहा की पुलिस टीम ने दो अलग अलग नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अलग अलग धाराओं में जेल भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मिश्रौलिया की पुलिस टीम रमेश चंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी इटवा व घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के अगुवाई में त्रिभुवन पुत्र रामचरित्र साकिन मदरहिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को 44 अदद बंटी बबली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60(1)/72आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
इसी प्रकार थाना खेसरहा की पुलिस टीम क्षेत्राधिकार बॉंसी देवी गुलाम व मिथिलेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर के अगुवाई में रामजतन पुत्र रामकरन साकिन छाता थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को मु0अ0सं0 14/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित धाराओं में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया।
डॉंक्टर यशवीर सिंह ने थाना कपिलवस्तु में बने प्रवेश द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना कपिलवस्तु में बने प्रवेश द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कपिलवस्तु परिसर में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण करके उद्घाटन किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु, पीआरओ सहित थाने पर नियुक्त अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
विकास की समीक्षा बैठक लोहिया कलाभवन में हुई सम्पन्न
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर में विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक लोहिया कलाभवन में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जानकारी के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा सभीं खण्ड विकास अधिकारियोॉ को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में हो रहे मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण करे। तथा मनरेगा श्रमिको का आधार बेस पर मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मोबाइल के माध्यम से मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो की फोटो अपलोड करे। और महिला मेट से अधिक से अधिक कार्य कराये। सभी श्रमिको को 100 दिन का रोजगार अवश्यक उपलब्ध कराये।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के 75 तालाबो को सुन्दरीकरण कराये जाने हेतु चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराये। इसके अलावा पंचायत सचिवों को पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास के अपूर्ण भवनो को पूर्ण कराने का निर्देश पुलकित गर्ग द्वारा दिया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।
विश्व होम्योपैथी दिवस पर याद किए गए डॉक्टर हनीमैन
सिद्धार्थनगर। होम्योपैथी के अविष्कारक डॉ. सैमुअल हनीमैन की जयंती को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में इटवा स्थित शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर पर मनाया गया। इस दौरान डॉ. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने कहा कि पूरा विश्व डॉ. हैनीमैन का कृतज्ञ है। क्योंकि डॉ हैनिमैन ने एक ऐसी चिकित्सा विधा का आविष्कार किया है। जो गंभीर से गंभीर बीमारी को बहुत कम खर्च में रोगी के शरीर पर बिना कोई साइड इफेक्ट डाले जड़ से खत्म करने वाला है।
डॉ. भास्कर शर्मा ने बताया कि पहले के मुकाबले अब होम्योपैथी में अनेकों नई दवाएं आ गई हैं जो किसी भी बीमारी को जड़ से ठीक कर सकती हैं। महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों के लिए होम्योपैथी रामबाण है। जयंती के अवसर पर संतोष कुमार मौर्य, महेश कुमार, गणेश कुमार, सरस प्रजापति, नीरज कुशवाहा, राम धीरज, प्रताप, ललन कुमार, प्रीति यादव, जगदीश मौर्य, नागेंद्र त्रिपाठी, सूरज मिश्रा, रवि प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
हज़रत बदरुद्दीन उर्फ़ बदरे मिल्लत का 31वां सालाना उर्स हुआ सम्पन्न
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खंड खुनियांव अन्तर्गत स्थित स्व. मौलाना बदरुद्दीन उर्फ़ बदरे मिल्लत बढ़या का उर्स शनिवार रात में बड़े ही अकीदत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी के अनुसार हज़रत बदरे मिल्लत का इस वर्ष 31 वां सालाना उर्स था। दरगाह स्थित खादिमों ने शनिवार शाम से पहले ही मजार के अंदर हुज़ूर बदरे मिल्लत के आस्ताने को गुलाब जल, चंदन एवं केवड़े, घड़े के पानी से नहलाया और साफ़ सफाई की। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक साल सात रमज़ान के शाम से देर रात तक मनाया जाता है। इस उर्स ए पाक में भारी संख्या में अकीदतमंद मर्द, औरत एवं बच्चे हज़रत के मजार शरीफ पर पहुंचकर हुजूर बदरे मिल्लत के आस्ताने की जियारत कर चादर पोशी कर अपनी-अपनी मुरादे एवं मन्नते मांगी।
इस आयोजन में देश-प्रदेश व पड़ोसी मुल्क नेपाल सहित अन्य स्थानों से मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित भारी संख्या में जायरीनों का जमावड़ा होता है। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम हज़रत के मजार शरीफ पर जायरीनों द्वारा फूल- माला के साथ चादर पोशी किया गया। तत्पश्चात मुस्लिम धर्म गुरुओं के द्वारा दीनी तकरीर का प्रोग्राम हुआ। दूर दराज से आने वाले जायरीनों के लिए जल-पान एवं भोजन की व्यवस्था पूर्व से तैयार था। बाहर से आने वाले अकीदतमंदों के सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कमेटी के व्यवस्थापक द्वारा जगह-जगह वालेंटियर तैनात किए गए थे। प्रशासन द्वारा महिला एवं पुरुष कांस्टेबल की समुचित व्यवस्था चाक चौबंद रही।
इस उर्स में बच्चों के लिए ख़ास इंतज़ाम होता है। जैसे तरह-तरह के झूले, बच्चों के मन पसंद के खिलौने, विभिन्न प्रकार के गुब्बारे, खाने पीने के लिए हलुआ-पूड़ी, चाट पकौड़े, लाई भुजा, ज्वेलरी शॉप, सिंगार प्रसाधन केंद्र आदि तरह तरह के आकर्षक वस्तुएं उपलब्ध रहीं। इस अवसर पर आयोजक मौलाना नूरानी शाह, मुख्य अतिथि अल्लामा मौलाना गुलाम अब्दुल कादिर अल्वी, बरांव शरीफ़, विशिष्ट अतिथि मौलाना जमालुद्दीन गोरखपुरी, मौलाना मुहीद्दीन बलरामपुरी, मौलाना गुलाम रसूल, मौलाना सैय्यद अफरोज साहब, मेराज गोंडवी, मौलाना हस्मत, अल्लामा फजले हक़ अर्जी बांसी, मौलाना अब्दुल हलीम है।
इसके अलावा मौलाना माशूक अली, गुलाम मो. कादिरी, मेराज फैजी, इल्तिज़ा हुसैन आदि ख़ास आलिमे दीन की शिरक़त के साथ ग्राम प्रधान जमाल अहमद, हाजी गुलाम मुस्तफा खान, हाजी वकील अहमद, नियाज़ अहमद उर्फ कल्लू, अनीस शाह, दिलशाद, रब्बानी, अहमद रजा, हबीब अहमद, आबिद अली आदि भारी संख्या में रजाकार एवं खादिम मौजूद रहे। कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में खादिम, रजाकार सहित स्थानीय थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह, एस आई अमित शाही, कांस्टेबल हनुमान मौर्या, कपिल बौद्ध, शेष नाथ, खुशी लाल शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
पात्र दिव्यांगजन ऋण लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
सिद्धार्थनगर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण/ संचालन हेतु जो पात्र दिव्यांगजन ऋण लेना चाहते हैं वे http//divyang jandukan.upsdc.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल् हक खान ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है। एजाजुल् हक खान ने आगे जानकारी बताया कि उक्त योजना में रू0 10000.00 की धनराशि देय है, जिसमें मु0रू0 7500.00 ऋण व मु0रू0 2500.00 अनुदान के रूप में देय है। ऋण की धनराशि पर 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लाभार्थी को देना होगा। उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। बताया जाता है कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.