विशेष संवाददाता
जयपुर। जयपुर में आयोजित चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे भारत के चिकित्सकों ने अपने विचारों को साझा किया। इस दौरान सम्मेलन के दूसरे दिन काशी के चिकित्सक प्रोफेसर डॉ. एम.के. श्रीवास्तव, प्रोफेसर सूर्यकांत त्रिपाठी व डॉ.वत्सला कुंवर द्वारा लिखित पुस्तक कोविड-19 दिशानिर्देश और प्रबंधन का विमोचन एपीआई सचिव डॉ. आलोक सिंह, एपीआई वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. जी.एस. सिंह व पद्मश्री डॉ. शशांक जोशी ने किया। यह पुस्तक कोविड-19 के दिशानिर्देश और प्रबंधन पर किये गए रिसर्च के आधार पर लिखी गई है। जो स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं और निजी चिकित्सकों के लिए भी सहायक है।
पुस्तक में निदान और प्रबंधन के बारे में सभी मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया गया है। इस दौरान एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम सुंदर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. कमलेश तिवारी, चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रोफेसर वी.पी. सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह ने पुस्तक के उपयोगी प्रकाशन के लिए डॉ श्रीवास्तव व सहयोगियों को बधाई दी। इस दौरान प्रोफेसर जया चक्रवर्ती व प्रोफेसर ललित मीणा भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.