जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने गंगा जमना तहजीब के साथ पेश की हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल

  • हनुमान जयंती के उपलक्ष में ठंडा पानी पिला कर पुष्प वर्षा की

विशेष संवाददाता

बारा, राजस्थान। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में आज अंजुमन चौराहा पर हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित रैली में ठंडा पानी पिला कर पुष्प वर्षा की  बारां जिले में कायम सांप्रदायिक सौहार्द गंगा जमुना का परिचय दिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार दोपहर को श्री राम स्टेडियम भारत से राज्य की खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा और जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा बाराँ-अटरु विधायक पानाचंद मेघवाल किशनगंज विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया और यश जैन भाया के साथ जिले भर से शामिल हुए हजारों की संख्या में बालाजी भक्त गण जयकारा लगाते हुए बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते पदयात्रा के रूप में श्री बड़ा धाम बालाजी के लिए रवाना हुए पदयात्रा मार्ग को केसरिया पता कौन से सुसज्जित किया गया था।

यह रैली श्री राम स्टेडियम से रवाना होकर प्रताप चौक धर्मादाय चौराहा अंजुमन चौराहा मांगरोल रोड माता चौराहा होते हुए श्री बड़ा बालाजी धाम पहुंची जहां रास्ते भर कई संगठनों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने और व्यापारिक वर्गों ने जोरदार स्वागत किया। जब यह रैली अंजुमन चौराहे पर पहुंची तो यहां पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की जानिब से रैली का जोरदार स्वागत किया गया जहां पर ठंडे पानी की बोतलों से तमाम भक्तजनों को प्यास बुझाई और पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया।                         

इस दौरान जिला अल्पसंख्यक विभाग सरपरत जाकिर मंसूरी हाजी अब्दुल गनी अंता नगर पालिका चेयरमैन मुस्तफा खान जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी हाजी लियाकत अली मेव साजिद  सलीम। समाज सेवी अनवर अंसारी शहर अध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद पार्षद अखलाक अंसारी शरीफ रंगरेज अनवर भाई जिला मासाहचिव इरफान अंसारी हाजी अली मोहम्मद कलाम स्टोन जिला उपाध्यक्ष सादिक मंसूरी मुन्ना मंसूरी पिंकू खान राशिद लोड़ी इशरत सलमान अकील शादाब साबिर खान प्रोपेट्री  मुन्ना पठान कालू कुरेशी हाजी जलील मंसूरी जकी खान  सलाम मंसूरी बाबा असलम अंसारी कालू डी जे शेकू खान आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ