प्रतिष्ठित व्यापारियों का मामला पहुंचा पुलिस के चौखट में


  • बटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जनपद के जाने माने व्यापारी राकेश साहू से भाइयों का बटवारे को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। लेकिन धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि आज मामला मारपीट तक पहुंच गया है।बताते हैं कि मारपीट का मामला पुलिस के चौखट तक पहुंच गया है और एक भाई को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार डीऐवी कालेज मर्दन नाका स्थित भारत गुटका व्यापारियों का है। विवाद तीन भाइयों में राकेश साहू, मनोज कुमार साहू (मल्लहू) और स्वतंत्र साहू उर्फ (मैयन) के बीच मामला बटवारे को लेकर काफी दिनों से चल रहा था।मंगलवार को कुछ मामले को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया और मारपीट हो गई।

राकेश साहू के छोटे भाई मनोज कुमार ने बताया कि गोदाम से अपनी सुपारी निकालने गया था और मां की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं। लेने आपस में लेनदेन का व्यापारिक भी मामला है जो आज कोतवाली की दहलीज तक पहुंच गया है और मौके पर सेलटैक्स की अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे उन्होंने बोलने से इनकार किया। जब कोतवाली गए तो वहां पर एक पिकअप वाहन में सुपारी लदी हुई थी जो अब पुलिस के कब्जे में है। इस मामले में राकेश साहू से बातचीत करने की कोशिश की गई उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मारपीट का मामला है और धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया

पीड़ित का बयान सुने : https://youtu.be/k6LtbCPUF-Y

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ