अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बांदा। महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह का चला मन चलो पर चाबुक जिले के तमाम मंदिरों एवं अतर्रा चुंगी चौकी महेश्वरी देवी वाहिनी मंदिर सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों की क्लास लगातीं नजर आईं।
आपको बता दें कि जनपद बांदा में चल रहे एंटी रोमियो टीम की प्रभारी संगीता सिंह महिला थाना प्रभारी ने आज जनपद के तमाम जगहों को मंदिरों पर मनचलों पर चाबुक चला जिसमें तमाम लड़कों को सीख दी व तमाम लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह महिला कांस्टेबल रचना यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बबेरू/बांदा। गुरूवार को बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव पर एक 40 वर्षीय विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते सूने घर में साड़ी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव की है। जहां की रहने वाली आरती देवी पत्नी छत्रपाल उम्र 40 वर्ष अपने सुने घर में अज्ञात कारणों के चलते साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल और परिजनों से पूछताछ कर रही है।उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा बताया गया कि, भदेहदू गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है,शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, वहीं पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
करंट लगने से युवक झुलसा परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव पर एक 35 वर्षीय युवक अपने घर की छत पर कुछ काम करने के लिए गया था। वहीं से निकली विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया, जिससे झुलस कर छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही लोगों ने देखा तो तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव का रहने वाला अमित कुमार पुत्र रामू उम्र 35 वर्ष यह अपने छत पर काम करने के उद्देश्य चढ़ा था। तभी छत के ऊपर से निकली विद्युत लाइन की चपेट पर आकर झुलस गया। और छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो पड़ोसियों को सूचना दिया, वही मौके पर पहुंचे समाजसेवी पीसी पटेल ने परिजनों की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं क्षेत्रीय समाज सेवी किसी पटेल के द्वारा बताया की यह छत पर काम करने के लिए गए थे, इनकी छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया, जिससे झुलस गया जैसे हम लोगों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया है। विद्युत विभाग के खिलाफ हमने कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, कि जो यह खुली विद्युत लाइन पूरे गांव में लगी है। हम चाहते है कि इसको बंद केबल करवाई जाए, ताकि इस तरह के जो हादसे हो रहे हैं वह हादसा ना हो, क्योंकि कोई ना कोई गांव में करंट की चपेट पर लोग आ जाते हैं, अगर विद्युत लाइन नहीं बदली गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्टेडियम में 11 अप्रैल से होगा चयन ट्रायल
बांदा। प्रदेश स्तर पर स्थापित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल तिथियां घोषित कर दी गईं। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल स्थानीय सरदार वल्लभ भाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 से 19 अप्रैल तक होंगे। कहा कि बालक वर्ग जिमास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी का ट्रायल 11 अप्रैल व बालिका वर्ग का 12 अप्रैल को होगा। बालक व बालिका वर्ग वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, टीटी का 13 व 15 अप्रैल, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी का 16 व 17 और एथलेटिक्स बाक्सिंग, जूडो, हैंडबाल का ट्रायल 18 व 19 अप्रैल को होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.