पूर्व विधायक ने पाथादाई मंदिर को दिए पीतल के घंटे
- खप्टिहला कला स्थित मंदिर में पूर्व विधायक ने की पूजा
बांदा। गुरूवार को पूर्व विधायक व भाजपा नेता ने नवरात्र के मौके पर देवी मंदिर पहुंचकर पुरोहितों की अगुवाई में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने जन कल्याण की कामना करते हुए 51 किलो वजन के पीतल के घंटे मंदिर के पुरोहित को समर्पित किए। जानकारी के अनुसार तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकलां गांव स्थित सिद्धपीठ पाथादाई देवी मंदिर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र है। नवरात्र के मौके पर देवी मंदिर में मेला लगता है। स्थानीय लोगों के साथ आसपास के गांवों के श्रद्धालु मंदिर आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
नवरात्र की छठवीं पर गुरुवार को पूर्व क्षेत्रीय विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता दलजीत सिंह ने देवी मंदिर पहुंचकर पुरोहितों की अगुवाई में विशेष पूजा-अर्चना की। जन कल्याण की कामना करते हुए उन्होंने 51 किलो वजन के भारी-भरकम पीतल के घंटे मंदिर के पुरोहित राजेश शर्मा को सौंप दिए। स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के कार्यों को जमकर सराहा। इस मौके पर पूर्व प्रधान जाहर सिंह, रमेश बाबा, रानू पांडेय, बउवा शुक्ला, कुलदीप पांडेय, वीपी यादव, जय यादव, रमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रजत सिंह, नंदू सिंह व अनिल सिंह आदि शामिल रहे।
योगासन से बढ़ती से शारीरिक शक्तियां
- मण्डल कारागार में हुआ तीन दिवसीय योग शिविर का आयेजन
बांदा। मंडल कारागार में आयोजित योग शिविर में बंदियों को कई प्रकार के आसन और प्रणायाम सिखाए गए। योग शिविर में बंदियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। योग गुरु ने जेल में निरुद्ध बंदियों को योग और ध्यान से होने वाले फायदे भी बताते हुए। इस दौरान बंदियों को ध्यान एकाग्रचित कर शरीर में होने वाली सूक्ष्म क्रियाओं का अनुभव कराया गया। विश्व योग सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरुवार से मंडल कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर शुरु हुआ। योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र राजपूत ने बंदियों को सूक्ष्म योग के साथ पवन मुक्तासन, सवार्गासन, हलासन, मंडूकासन, कुरमासन, सिद्धासन, पद्मासन, धनुरासन, नौकासन, पार्श्वजानुसिरासन इत्यादि का अभ्यास करवाया। योग प्रशिक्षक ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मन की शक्तियां भी बढ़ती है। चेहरा सुंदर बनता है। आत्मिक शांति प्राप्त होती है। शरीर स्वस्थ बनता है।
मन में उत्साह व जोश बढ़ जाता है। साहस व बल बढ़ता है। मन के अंदर स्थिरता आती है और तनाव दूर होता है। उन्होंने बंदियों को भस्त्रिका, चंद्रभेदी, शीतली, शीतकारी, उद्गीत, दीर्घश्वसन, अनुलोम विलोम इत्यादि का अभ्यास करवाया। कहा कि भस्त्रिका प्राणायाम करने से वात, पित, कफ तीनों दोष ठीक होते है। फेफड़ों की क्षमता का विकास होता है। रक्त की शुद्धि होती है और शरीर के श्वांस संबंधी रोग दूर होते है। अच्छे विचारों का विकास होता है। प्रशिक्षक देवेश निगम ने बंदियों को आहार, दिनचर्या पर बंदियों को जागरूक किया। जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बंदियों से नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस मौके पर डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, राजकुमार गौतम, प्रधान बंदी रक्षक ओंकार सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन
बांदा। गुरूवार को अपोलो टेलीक्लीनिक हैदराबाद की वर्चुअल शाखा बांदा और डीपीएमआई शाखा बांदा कौशल केन्द्र गणेश भवन अलीगंज बांदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें डाक्टर टीएन मिश्र द्वारा 25 दन्त रोगियों को सलाह दी और डाक्टर सरस्वती मिश्रा द्वारा 50 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य सलाह दी अपोलो एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्र छात्राओं द्वारा बी.पी. शुगर, एसपीओ2, वेट हाइट, तापमान, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की निःशुल्क चांज की गई।
इंस्टीट्यूट निदेशक रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि इंस्टीट्यूट नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रमानुसार पैरामेडिकल में तीन माह से तीन वर्ष तक के कौशल एवं आधारित यूजीसी स्नातक पाठ्यक्रम में निर्धन परिवार के छात्र-छात्रा जो मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना चाहते है वो बी.वोक. पैरामेडिकल साइंस में आवेदन कर सकते है संस्थान का अभी तक सौ प्रतिशत प्लेसमेंट रिकार्ड रहा है और आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन प्रधानमंत्री के स्वपन्न साकार कर रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगें।
कनेक्शन के नाम उपभोक्ताओं को ठग रहा जलसंस्थान का लिपिक
- महाप्रबंधक को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
ओरन/बांदा। जल संस्थान ओरन मे कनेक्शन के नाम पर कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के निवासी रामप्रताप गुप्ता ने महाप्रबंधक जल संस्थान भूरागढ़ बांदा मे लिखित शिकायत किया, की मेरे रहाइसी मकान में कुछ दिन पहले जल संस्थान द्वारा कनेक्शन करवाया था, जिसमे सारे कागज एवं 4500 रुपए दिए, जल संस्थान के बाबू ने मेरे घर में कनेक्शन कर दिया और आज तक रसीद नहीं दी ना ही बिल आए।
इसी तरह सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि ओरन कस्बे में लगभग आधा सैकड़ा से ऊपर फर्जी कनेक्शन है जिसने उपभोक्ताओं से पैसे और कागज ले लिए हैं उनके कनेक्शन भी कर दिए गए हैं, लेकिन आज तक उनको रसीद नहीं मिली ना ही बिल मिला, उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारी से मांग की कि उनकी रसीद एवं बिल भेजे जाएं।
प्रधान की बदनीयती से परेशान महिला ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
- प्रधान व उसके भाई पर लगाये गंभीर आरोप
नरैनी/बांदा। दबंग ग्राम प्रधान व उसके भाइयों की बदनीयती की हरकतों से तंग महिला लगातार परेसान हैं।पीड़ित जब अपनी फरियाद लेकर थाने गयी तो वहां थाना पुलिस भी कार्यवाही से हटती नजर आ रही हैं। कटरा कालिंजर गांव की रहने वाली एक महिला लगातार ग्राम प्रधान व उनके भाइयों की गलत हरकतों से अजिज हैं।आये दिन प्रधान की भाई महिला के साथ खुलेआम बत्तमीजी करते हैं। महिला अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने पिता के घर मे रह रही हैं। महिला द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में बताया कि पति बाहर रहकर ड्राइवरी का कार्य करता हैं। महिला वही गांव में अकेले अपने घर मे रहती रही।
लेकिन गांव के रहने वाले दबंग मनोज श्रीवास व अतुल श्रीवास जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान राजेन्द्र उर्फ राजू श्रीवास के भाई हैं। वर्तमान में ग्राम प्रधान की माँ रानी देवी कटरा कालिंजर की कोटेदार हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान राजेन्द्र उर्फ राजू व उसके दोनों भाई दबंग प्रवत्ति के लोग है। अनुसूचित जाति के होने के चलते आये दिन गांव में लोगो के साथ गाली गलौज व धमकी देने का कार्य करते हैं। आतंक के चलते कोई भी उनका सामना नही करता। प्रार्थिया ने बताया कि बीते 23 मार्च को कोटे का गल्ला लेने घर गयी जहां पर ग्राम प्रधान के भाइयों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की।
साथ धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो जान से मार देंगे। भयग्रस्त महिला अपना घर छोड़कर अपने पिता के घर पर रह रही हैं। पीड़ित महिला द्वारा थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की गई तो दबंगो ने महिला को घर से जबरन उठा ले गए। जमकर मारपीट की।महिला की हालत गंभीर होने पर दबंग घर के दरवाजे छोड़कर कर चले गए।जब घटना की जानकारी पीड़ित के पति लवलेस कुशवाहा को हुई तो घर पहुचकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया। जिससे महिला को आंतरिक गंभीर चोटें आई। उक्त मामले की जानकारी पीड़ित थाने में जाकर की लेकिन थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल उल्टे पीड़ित की बेज्जती कर भगा दिया। पीड़ित महिला मुख्यमंत्री सहित उच्चधिकारियों को शिकायत पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.