पौधरोपण के लिए आई धनराशि में हुआ जमकर गोलमाल
- काफी समय से खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल
अऱबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
कमासिन/बांदा। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का अभियान चलाती हैं और इसके लिए वन विभाग को करोड़ों रुपए की धनराशि आवंटित करती हैं परन्तु वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत से आवंटित धनराशि भृष्टाचार की भेट चढ़ जाती है। यह खेल विगत कई वर्षों से खेला जा रहा है परन्तु इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। बता दें बबेरू रेंज में करीब 10 लाख रुपए की धनराशि वृक्षारोपण की तैयारी के लिए आवंटित हुई है जिसमे जलालपुर और खटान के वन आरक्षित क्षेत्र में बृक्षारोपण होना है स जिसके लिए बोना नाली की माप लम्बाई चौड़ाई, उंचाई फुट में शासन ने मानक निर्धारित किया है। जिसका कार्य मनरेगा मजदूरों से कराया जाना सुनिश्चित है और मजदूरी का भुगतान खाते से होना है परन्तु वनविभाग के भ्रष्ट अधिकारी धरातल में 1/2 फुट की गहरी बोना नाली और गड्ढा तथा 1.5 फुट चौड़ी नाली की खुदाई करा कर निर्धारित मजदूरी का आधा भुगतान मजदूरों को नगद करते हैं।
वन विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने के शर्त में बताया कि मास्टर रोल में अपने कुछ चहेतो और रिश्तेदारों का नाम भर कर शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी का पूरा पैसा निकाल लिया जाता है और आधा पैसा नगद मजदूरों को और आधे पैसे को सब मिलकर बांट लेते हैं स इतना ही नही बीज रोपाई के लिए शासन द्वारा निर्धारित बराबर मात्रा में मिट्टी, बालू, खाद, का अनुपात बनाकर बीज की रोपाई करना तय है परंतु बगैर खाद और बालू के नर्सरियों में बीज की रोपाई की जाती है।
परिणाम यह है कि वन आरक्षित क्षेत्रों में बबूल और खरपतवार के अलावा एक भी वृक्षारोपित पौधा तैयार नही होता स केवल और केवल वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत होती हैं पौधे की नही समाज सेवी अरविन्द किशोर मिश्र, रमाशंकर त्रिपाठी, राजनारायण रुपौलिहा आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है उक्त कार्य की जांच करा कर भ्रष्टाचारियों पर वैधानिक कार्यवाही करें स इधर उक्त मामले की जानकारी हेतु बबेरू रेंज के रेंजर राजेश गुप्ता से दूरभाष के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मोबाइल पर उपलब्ध नहीं हो सके। किंतु काल रिसीव नहीं हुई।
समाजसेविका ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस
- रोटी बैंक सोसाइटी के बैनर तले हुआ आयोजन
बांदा। शनिवार को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी की सदस्या श्रीमती अन्नपूर्णा गोस्वामी के द्वारा नवदुर्गा और रमज़ान माह के शुभारंभ के अवसर पर व जन्मदिन पर एक सैकड़ा ग़रीब बच्चों के साथ उन्हें उपहार देकर खत्री पहाड़ देवी जी प्रांगण में मनाया। इसके साथ ही खत्री पहाड़ देवी में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की नई टीम का गठन भी किया गया। जिस पर लवलेश यादव शाखा प्रमुख बरईमानपुर ,पवन पाण्डेय उप शाखा प्रमुख,सत्यप्रकाश शाखा प्रमुख पैगम्बरपुर ,जीतेन्द्र नामदेव सदस्य ,विक्रमादित्य वर्मा आदि को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं टी शर्ट और आई कार्ड भी दिये गए।
उक्त कार्यक्रम में बच्चे को उपचार के रूप में आइसक्रीम, केक, चिप्स, बिस्कुट, टॉफी, पानी आदि पाकर खुशी से खिल उठे। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा समिति के अध्यक्ष रिज़वान अली, मोहम्मद शमीम, अब्दुल मुजीब राजू, इरफ़ान खान चाँद, आरिफ़ निज़ामी, श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा, श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा, श्रीमती अन्नपूर्णा गोस्वामी, कु0 शिवानी गोस्वामी, शबनम अंसारी, श्रीमती हिना खान, श्रीमती सबीहा नूरानी, प्रीति शिवहरे, शाहान अली, मोहम्मद अज़हर, जावेद वारसी, मोहम्मद शरीफ़, जावेद खान, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य टीमें बीमारियों की रोकथाम को बढ़ाएंगी जागरूकता
- मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान
- वाहन रैली निकालकर किया गया जागरूक
बांदा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरुकता बढ़ाएगी। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत कराई। वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टर जनित रोग जैसी प्राणघातक बीमारियों में काफी कमी आई है।
सरकारी विभागों द्वारा बीमारियों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाने के लिए अभियान शुरू हुआ है। जिला मंत्री रमेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। कहा कि लोग घरों में साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयाग करें। कहा कि किसी को बुखार होता है तो तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने कहा कि संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी नागरिकों का साथ चाहिए। 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डा. मनोज कौशिक, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, यूएचसी प्रेमचंद्र पाल, आरआई राधा शर्मा, प्रदीप कुमार, भावना वर्मा सहित पैरामेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं सहित स्टाफ मौजूद रहा।
कुपोषित भी होंगे चिन्हित : अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची एएनएम के जरिए ब्लाक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।
अन्य विभाग भी करेंगे मदद : जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रिहायशी भूमि पर नहीं करने दिया जा रहा निर्माण
नरैनी/बांदा। गांव के ही दबंगों द्वारा निजी रिहायशी भूमि पर बने गिरे कच्चे मकान का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा। मामले की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की है। पीड़ित नरेंद्र पुत्र नत्थू निवासी ग्राम मुर्दी रामपुर ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के कुछ दबंगो द्वारा निजी भूमि पर गिरे पड़े कच्चे मकान का पक्का निर्माण कार्य कराने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। मना किये जाने पर सभी लोग लामबंद होकर अभद्रता के साथ ही गाली गलौज करते हैं। पीड़ित ने दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.