CRIME NEWS : मंदिर के पीछे शव मिलने से मचा हड़कंप



मंदिर के पीछे शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

तिंदवारी (बाँदा)। बेंदा की काली देवी मंदिर के पीछे यमुना नदी के किनारे झाड़ियों में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा था, खेतों की कटाई कर रही महिलाओं ने देख सोर मचाया आवाज सुन अन्य किसान भी एकत्र हो गए। किसानों ने  पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह को सूचना दी। उनकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, बेंदा घाट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुँच गए। शव की पहचान पता कर काली देवी मंदिर में लगे माइक से एनाउंस करवाया गया। काली देवी मंदिर दर्शन करने आये कोर्रा कनक गांव के रोहित व बृजलाल भी पहुँच गए, और शव देख बताया कि यह शव उनके गांव कोर्रा कनक, थाना ललौली फतेहपुर का बाबर उर्फ बउरा 38 पुत्र स्व. प्रतिपाल सिंह है। वह अविवाहित था। मृतक के घर सूचना दी गई। 

सूचना पर मृतक के भाई दिनेश पहुँच गए। भाई दिनेश ने बताया कि 38 वर्षीय अविवाहित बाबर उर्फ बउरा चार भाइयों में सबसे छोटा था। जन्म से बउरा था, हम सभी के साथ खेती में हाँथ बटाता था। वह मन्दिरों में पूजा पाठ भी करवाता था। वह रविवार को साइकिल से जौहरपुर मौसिया प्रभु दयाल सिंह के यहाँ जाने की बात कह कर चला आया था। पुलिस ने भाई की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई दिनेश सिंह ने हत्या की आंशका जाहिर की है। माँ पुष्पतिया का रोरोकर बुरा हाल है।तो वही इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के मुताबिक बाबर की मौत हत्या होने की बात सामने आ रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • दुर्घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

बांदा। सोमवार के सुबह घर के बाहर चहलकदमी कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी उमेश बाबू द्विवेदी (55) पुत्र छोटेलाल सोमवार की सुबह घर के बाहर मार्निंग वाक कर रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से भागने लगा। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीछा करने के बाद चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के घरवालों का कहना है कि उमेश बाबू मानसिक रूप से कमजोर था। उसका इलाहाबाद में इलाज चल रहा है। वह सुबह घर के बाहर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरवां मनोज शुक्ला चौकी प्रभारी अकबरपुर तुषार श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि घरवालों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

घर में सो रहे युवक को जहरील कीड़े ने काटा, मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। घर में सो रहे युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह घरवालों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के महोखर गांव के मजरा शिवनायक सिंह का पुरवा निवासी धर्मराज (19) पुत्र जगमोहन रविवार की रात घर में सो रहा था, सुबह देर तक जब वह नहीं जगा तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने हिला-डुलाकर देखा, उसकी मौत हो चुकी थी। 

परिजनों के मुताबिक शरीर नीला पड़ा हुआ था। शव देखते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घरवालों का कहना है कि धर्मराज सो रहा था, तभी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष का कहना है कि परिजनों के मुताबिक जहरीला कीड़ा काटने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ