CRIME NEWS : खेत में थ्रेसर पलटने से एक व्यक्ति की दबकर हुई घटनास्थल पर मौत, परिवार में मचा कोहराम


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

चिल्ला थाना प्रभारी बने तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक

चिल्ला/बांदा। शासन के आदेश पर जनपद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र में शन्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं जनहित को देखते हुए चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह को को तिंदवारी थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेश आने पर आज शुक्रवार को थाना परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहाँ पर उनके द्वारा किए गए कार्या की सराहना किया लोगो ने।

चोरी के मोबाइलो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

  • मोबाइल बेचने के फिराक में था अभियुक्त

बांदा। एसपी के निर्देश पर आपरेशन क्लीन के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी चिल्ला रोड से की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में था इसी दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कल मोबाइल चोरी के वांछित अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ पंडित पुत्र विनोद मिश्रा निवासी ग्राम परसौड़ा थाना तिंदवारी जनपद बांदा को घोड़ा चौराहा चिल्ला रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 16 अदद मोबाइल बरामद किए गया।

खेत में थ्रेसर पलटने से एक व्यक्ति की दबकर हुई घटनास्थल पर मौत परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव पर थ्रेसर पलट जाने से चपेट पर आने से लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बबेरू तहसील क्षेत्र के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव का है। जहां की रहने वाले राम भजन पुत्र रामचरण उम्र लगभग 30 वर्ष यह थ्रेसर से फसल की कटाई करवा रहा था। तभी ट्रेसर को एक खेत से दूसरे खेत ले जाते समय थ्रेसर पलट जाने से दबकर राम भजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं परिजनों के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि थ्रेसर को दूसरे खेत में ले जाते समय ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। क्योंकि हमारा भाई बोल रहा था, कि हमें नीचे उतार दो कहीं पलटना जाए लेकिन ड्राइवर नीचे नहीं उतारा और थ्रेसर पलट जाने से दबकर भाई की मौत हुई है।वही पुलिस का कहना है कि इस घटना को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल

कमासिन/बांदा। आज दोपहर को राजापुर से कमासिन आ रहा बाइक सवार पिंटू लाल निवासी जनपद मिर्जापुर जैसे ही जमरेही नाथ मोड़ के पास आया पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार नीचे गहरी खाई में जा गिरा चकनाचूर हो गई बोलोरो के चालक  नेघायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बांदा रेफर कर दिया है बोलेरो चालक ने घायल को बांदा उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल कमासिन थाने में अभी तक इस घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरसिया ने दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ