अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
नवरात्रि पर संतोषी माता मंदिर का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
तिंदवारी (बांदा)। नवरात्रि के प्रारंभ एवं वर्ष प्रतिपदा से नौ दिवसीय शक्ति पर्व के शुभ अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोगों तथा मंदिर कमेटी ने अर्थ निर्मित पड़े संतोषी नगर स्थित संतोषी माता मंदिर के निर्माण का शुभारंभ किया गया। कस्बे के अर्ध निर्मित पड़े संतोषी माता मंदिर के निर्माण के संकल्प के साथ शनिवार को हनुमान कोटी के महंत स्वामी उद्धव दास जी महाराज संतोषी माता मंदिर कमेटी के प्रमुख सेवादार सुधीर श्रीवास्तव तथा कस्बे के प्रमुख व्यवसायी पड़रिहा परिवार से रमेश साहू की अगुवाई में मंदिर में विराजमान संतोषी माता तथा मां दुर्गा की आरती पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र गोयल, मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता, आनंद स्वरूप द्विवेदी, अरविंद कुमार गुप्ता, रामबाबू सोनी, कमलाकांत त्रिवेदी, भूरेलाल फौजी, संतोष कोटार्य, डॉ गोपाल गुप्ता, मनीष बजाज, सत्यवान लखेरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नवरात्रि पर देवी मंदिरो में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब
- सुरक्षा के मद्देनजर गश्त करती रही पुलिस
बाँदा। शनिवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही देवी भक्त मंदिरों में माता के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए आना शुरू हो गए थे। यह सिलसिला पूरे दिन श्रद्धा और भक्ति के बीच जारी रहा। शनिवार को चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुजनों द्वारा मां की आराधना श्रद्धा और भक्ति के बीच अनुष्ठान आदि करके पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। नवरात्र के पहले ही दिन शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब सुबह से ही उमडऩा शुरू हो गया था, वहीं, बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने व्रत रखकर मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना कलश स्थापित करके प्रारंभ की व दुर्गा सप्तसती के पाठ आदि भी किए।
शहर के प्रमुख देवी मंदिर महेश्वरी देवी मंदिर, बाबूलाल चौराहा स्थित काली देवी मंदिर, कटरा मोहाल स्थित सिंह वाहिनी मंदिर, मढिया नाका स्थित महामाई मंदिर, खुटला मोहाल स्थित कालका देवी मंदिर, खाईपार स्थित चौसठ जोगिनी मंदिर समेत अनेक देवी मंदिरों में मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री का दर्शन वंदन एवं पूजन के साथ ही माता के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुभक्तों का सैलाब तड़के से ही जो शुरू हुआ वह पूरे दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ चलता रहा। रात्रि में माता के भव्य श्रंगार के साथ दिव्य झांकी प्रस्तुत की गई। जिसका हजारों लोगों ने दर्शन वंदन करके पुण्यलाभ कमाया।
इस अवसर पर श्रद्धालुभक्तों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों में पुलिस की समुचित व्यवस्था कायम रही। जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रहीं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना की महामारी के चलते देवी मंदिर सन्नाटे में समाए रहे थे। श्रद्धालुओं को गाइडलाइन के अनुसार घरों में ही रहकर पूजा अर्चना करने की इजाजत शासन प्रशासन द्वारा दी गई थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना की स्थिति समाप्त होने की वजह से देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब पूरे दिन उमड़ता रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने माता का दर्शन वंदन कर पुण्य लाभ कमाया।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अतर्रा/बांदा। चैत्र नवरात्रि की प्रथम दिन कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खेरापति गौरा बाबा धाम सहित ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मंगल की कामना की। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन कस्बे के खेरापति गौरा बाबा धाम सहित बदौसा रोड स्थित शारदा देवी चूड़ी गली स्थित छोटी भवानी सुलक थोक व लाल चौक स्थित बड़ी भवानी सहित सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही माता के दर्शन पूजन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे लोगों ने एक और जहां विधि विधान से वैदिक रीति से नारियल पान बतासा आदि चढ़ाकर माता के दरबार में माथा टेकते हुए मंगल की कामना की वह है कस्बे में घर-घर लोगों ने भंडारे का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गौरव बाबा के महंत पुरुषोत्तम दास उर्फ मुन्ना भैया ने कहा कि माता के दरबार के दर्शन से मनुष्य के सभी क्लेश दूर होते है।
हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ पर कम्प्यूटर सेंटर में दी गई शुभकामनाएं
बांदा। शनिवार को नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस व हिन्दू नववर्ष-2079 के शुभ अवसर पर सभी छात्र -छात्राओं की उपस्थिति में सेंटर के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार साहू जी ने माँ दुर्गा के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की शुरुआत सभी छात्र -छात्राओं व स्टाप को भारतीय नववर्ष-2079 व चौत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ देकर कहा कि हम सभी को पश्चात् जगत के साथ साथ हमें हमारी संस्कृति को भी बचाये रखनें की जरुरत है।
क्योंकि आज हमारी आधुनिक युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से दिन प्रति दिन दूर होती जा रही है। बस इसी को ध्यान में रखते हुए नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर ने हिन्दू नववर्ष-२०७९ के शुभ अवसर पर निर्णय लिया है कि अब यह सेंटर कम्प्यूटर शिक्षा के विकास के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं में अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति जागरुकता का प्रचार करके। उन्हे अपनी संस्कृति को बचाने के लिये ,समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान प्रबन्धक संतोष राजपूत, मैनेजर वीरेन्द्र कुमार साहू योगेन्द्र पाल, संस्थान की मैडम दीपमाला यादव मंगल प्रसाद,शिवलखन, अंकुर सेन व दीपक कुमार, घासीराम निषाद, के साथ संस्थान के सभी छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
नवरात्रि पर हुआ भागवत प्रसाद एकेडमी में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- नन्हे बच्चों ने देवी माता की तरह पहनी ड्रेस
बांदा। नवरात्रि के प्रथम दिवस भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में पर नौ देवी के नौ रूपों का आगमन हुआ। शांति, सौहार्द के साथ नन्ही-नन्हीं देवी स्वरूपा छात्राओं से विद्यालय प्रांगण भक्तिमय हो उठा। चारो तरफ माता के जयकारे गुँजाएमान होने लगे। शिक्षिका आरती ने दुर्गा भक्ति गीत गाया एवं शिक्षिका एकता निगम ने दुर्गा श्लोक सुनाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. डा. मोनिका मेहरोत्रा ने माँ दुर्गे के विभिन्न रूपों का सिंदूर, फूल, माला, धूप, दीप, नवैध से पूजन किया। माता की आरती सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने मिलकर की। प्रधानाचार्या मोनिका मेहरोत्रा ने बच्चों को नौदेवी के विभिन्न रूप का परिचय दिया तथा नवरात्रि के प्रत्येक दिवस का महत्व भी बताया। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में हम अपने घरों में कलश स्थापना क्यों करते हैं।
उन्होंने कहा ‘‘माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार’’ ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए बांटे सबको प्यार, तीन लोक में होती है माता की जय-जयकार। निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि माँ,जगत पालनहार है भक्ति का धाम है। नॉमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने नन्हे-नन्हे बच्चों की एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा-दो तक के बच्चों ने माता के रूप में फैंसी ड्रस कम्पटीशन में भाग लिया। जिनमें वेदांशी, अक्षिता, अंकिता, आर्या, अनवी, गौरांगी, रिद्धि, अद्रजा, स्वास्तिका आदि को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षिका आरती ने दुर्गा भक्ति गीत गाया एवं शिक्षिका एकता निगम ने दुर्गा श्लोक सुनाएं। कक्षा ग्यारह की छात्रा निकिता पाण्डेय ने शैलपुत्री माता के रूप का वर्णन किया। वहीं दूसरी तरफ शिवानी सिंह ने श्लोकों के द्वारा नवरात्रि के पंडाल की महिमा बढ़ा दी। कार्यक्रम में भारती चौधरी, प्रिया चौरसिया, रोशनी कुशवाहा, संगीता जैन, रिजवाना, श्वेता मिश्रा, एकता निगम, रचना श्रीवास्तव, निशा परवीन एवं अशरफ आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीकृष्णा स्कूल में बच्चों को दिये गये रिपोर्ट कार्ड
- मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
बांदा। आज बबेरू रोड स्थित श्रीकृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती का माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद स्कूल के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व सभी अध्यापक तथा छात्रों ने हवन-पूजन किया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा व प्रबन्धक सौरभ यादव संजय निगम संजीव तिवारी ने सभी छात्रों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किये। सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि ममता मिश्रा ने कहा कि छात्रों की यह प्रथम सीढ़ी होती हैं।
इस स्तर पर बच्चों को जितना अच्छी तरह सवारा जायेगा बच्चों का आगे वैसा भविष्य होगा, इसलिए सभी कर्मचारी बच्चों को लगन मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण कराये, प्रधानाचार्य सौरभ यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है, स्कूल में बच्चों की शारीरिक शिक्षा हेतु झूले, खेलकूद का सभी सामान उपलब्ध है साथ ही स्कूल में बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान भी दिया जाता है, स्कूल में कम्प्यूटर लैव भी है, संजय निगम ने सभी बच्चों को और मेहनत लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने हेतु कहा तथा सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.