TOP FIVE NEWS : छात्राओं को महिला कानूनों के प्रति किया जागरूक; जटिल बीमारियों को जड़ से मिटाते में होम्योपैथी कारगर, ऐसे ही अन्य खबरों को पढ़ें



TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ



अमृत योजना के तहत पालिका की जमीन पर करायें पार्क निर्माणः आयुक्त

  • आयुक्त व आईजी ने बैठक में खींचा विकास का खाका
  • अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बांदा। चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक करके बांदा शहर को साफ सुथरा सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के बारे में विचार विमर्श करके रणनीति तैयार की है। बैठक में कमिश्नर ने बताया कि लगभग 90 फीसदी लोग अब अपनी दुकान व घरों में कूड़ा दान रख लिया हैं और अपना कूड़ा उसमें सुरक्षित रखते हैं। जब नगरपालिका की गाड़ी आती है तो उसको को पलट देते हैं जिससे शहर साफ सुथरा दिखाई देने लगा  है। लेकिन 10 फीसदी लोग अभी भी है जो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे अपनी दुकान और घर के सामने गंदगी फेंकते हैं। कूड़ा दान में कूड़ा नहीं रखते हैं।  

व्यापारियों से अनुरोध किया कि ऐसे व्यापारी जो इसका पालन अभी नहीं कर रहे हैं उनको एक बार और शहर की साफ सफाई व्यवस्था में सहयोग करने को समझा दिया जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होने बताया कि ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा के संबंध में पहले भी निर्णय लिया जा चुका है अबतक 50 रिक्शा स्टैंड बना चुके हैं। ई रिक्शा ऑटो रिक्शा सवारी बैठाने और उतारने के लिए रोड पर ई रिक्शा ऑटो रिक्शा को न रोकें बल्कि सड़क के नीचे उतार कर या स्टैंड पर ही सवारी भरे और उतारे जिससे कि उनके सवारी भरने और उतारने के दौरान पीछे जो जाम लग जाता है, वह जाम की समस्या न हो सके।उन्होने व्यापारियों से निवेदन किया गया और तय किया गया कि सभी व्यापारी अपनी दुकान का सामान सड़क या पटरी पर दुकान के बाहर नहीं लाएंगे बल्कि दुकान में रखेंगे। 

TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news

कोई भी व्यापारी अपनी दुकान का बोर्ड सड़क या पटरी पर नहीं रखेगा जिससे अतिक्रमण सड़क पर न हो। साथ ही पटरी व ठेले वाले बीच सड़क पर कोई ठेला और दुकान नहीं लगाएंगे बल्कि उनको पीछे किया जाएगा। किसी को बेरोजगार नहीं किया जाएगा बल्कि उनको व्यवस्थित किया जाएगा । इस तरह की व्यवस्था से शहर साफ सुथरा और सुंदर भी लगेगा और ग्राहकों को भी बाजार में दुकानों में जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी, यातायात व्यवस्थित होगा। बैठक में व्यापार मंडल के संतोष गुप्ता ने बताया कि काफी बिजली के खंभे हटाने के लिए नगर पालिका ने बिजली विभाग को पैसा दिया था और  बिजली के खंभे पीछे लग गए थे उन पर तार भी खींच गए लेकिन पुराने खंबे जिन पर तार हट गए हैं अभी भी खड़े हैं उन्हें हटा दिया जाए। इस पर आयुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देशित कि वह सोमवार को व्यापार मंडल के साथ बैठक करके उन खंभों को चिन्हित करें तथा उन्हें हटाने का कार्य करें।

इसी प्रकार दूरसंचार विभाग के भी खंभे लगे हुए हैं जिन पर कोई तार नहीं है अनावश्यक खड़े हैं जो आवागमन में और उत्पन्न करते हैं वह भी इन खंभों को हटाने की कार्रवाई करें। उन्होने अमृत योजना के तहत नगरपालिका को आयुक्त कार्यालय से लगी हुई जमीन पर पार्क बनाने के निर्देश दिया। इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, एडीएम फाइनेंस, मुख्य अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीओ टेलीफोन और व्यापार मंडल की ओर से संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news

नवेली बुन्देली अभियान से हो रहा जनपद का नाम रोशनः अयोध्या पटेल

  • नवरात्रि के आठवें दिन जन्मी सात बच्चियों को मनाया गया जन्मदिवस

बांदा। शनिवार को महिला जिला अस्पताल में आयोजित ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ एवं ’’मिशन शक्ति’’ के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज नवरात्रि पर्व के 8वें दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम उपाध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड अयोध्या सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मनोज जैन, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, बांदा उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड अयोध्या सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अनूठी पहल के लिए जिलाधिकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक कार्य करते है। लेकिन जिलाधिकारी बांदा की यह अनुठी पहल सराहनीय है। ’’नवेली बुन्देली’’ शासन की योजनाओं में नहीं है। 

इस अभियान से जनपद बांदा का नाम रोशन हो रहा है। इस पहल से लोगों के अंदर आत्मविश्वास जागृत होगा। लोग बच्चियों को बोझ नहीं बल्कि अपना सौभाग्य समझेंगे। उन्होंने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वागत वन्दन एवं हार्दिक बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के 8वे  दिन 7 देवियों ने जन्म लिया है उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिससे उनका भविष्य बुलंदियों को छुएं और अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है। इसे बड़ी हंसी खुशी उल्लास के साथ स्वीकार करें और इनका पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दें जिससे बुलंदियों को छुएं। 

उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी और आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत सारी लाभार्थी परख योजनाएं चलाई हैं बच्चियों के लिए इसी मकसद से जैसे कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित इत्यादि विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है जिससे हमारी नन्ही मुन्नी बेटियां एवं बहने पढ़ लिख कर देश को सशक्त बनायेंगी। मा0 प्रधानमंत्री जी ने 2014 में ’’बेटी बचाओ’’ ’’बेटी पढ़ाओ’’ योजना का शुभारम्भ किया गया जिससे बेटियां सशक्त बन रही है। मा0 उपाध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी महोदय को इस अनूठी पहल के लिए बधाई का पात्र बताया और कहा कि इस पहल से बेटियाँ बोझ नहीं रहेगी। उनके अभिभावकों, माता पिता का हौसला अफजाई करने का कार्य किया है।

उन्होंने जिला प्रशासन की टीम सहित मेडिकल स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और आगे की तरक्की की ओर अग्रसर हो ऐसी कामना के साथ शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस ’’नवेली बुन्देली’’ पहल को मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूगां और उनसे इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू करने का अनुरोध करेंगे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज नवरात्रि की अष्ठमी है। आज कन्याओं स्वरूप 07 देवियों/दुर्गाओं ने जन्म लिया है। सभी का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि आज महागौरी का दिन है। महागौरी कल्याणकारी मानी जाती है। जिलाधिकारी द्वारा आज जन्मी कन्याओं का नामकरण ’’गौरी’’ रखा गया और माता पिता से अपील किया कि अपनी कन्याओं का नाम ’’गौरी’’ रखे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में बच्चियों के जन्म को अच्छा नहीं मानते है। बच्ची के पैदा होने पर घरों में खुशी का महौल नहीं रहता था। 

बच्चियों को सशक्त बनाने के लिये इस अभियान का शुभारंभ 25 दिसंबर 2021 को जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन के अवसर पर 39 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया था और ’’नवेली बुंदेली’’ अनूठी पहल की शुरुआत की गई थी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्य अतिथि मा0 उपाध्यक्ष, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड श्री अयोध्या सिंह पटेल जी को अवगत कराया कि अभी तक जनपद में 3801 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है। और 3801 कन्याओं को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है जिसमें दिन तारीख एवं समय का उल्लेख किया गया है। और 3801 कन्याओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। 3237 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है इसी प्रकार 735 नवजात बच्चियों के माता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। 

और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 1632 कन्याओं को जो सुपात्र हैं उनको दिया जा चुका है श्रम विभाग द्वारा 25000 तथा 50,000 का  लाभ 210 कन्याओं को दिया जा चुका है और आज 7 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव केक काटकर महिला जिला अस्पताल में मनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि की अष्ठमी है। कार्यक्रम में उपस्थित मनोज जैन अध्यक्ष व्यापार मण्डल, बांदा द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिलाधिकारी बांदा की ’’नवेली बुन्देली’’ की अनुठी पहल सराहनीय एवं लोकप्रिय है। बेटियों को अभिशाप माना जाता है लेकिन इस पहल से लोगों के दिलों में बेटियां देवी के रूप में दिखाई देती है। उन्होंने सभी बेटियों व उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाये दी। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा0 एस0एन0मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डा0 सुनीता सिंह, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डॉक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।

TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news

जटिल बीमारियों को जड़ से मिटाते में होम्योपैथी कारगर

  • विश्व होम्योपैथी दिवस (10 अप्रैल) पर विशेष 
  • होम्योपैथी पद्धति के प्रति लोगों का बढ़ रहा रूझान
  • दो सालों में बढ़ी मरीजों की संख्या 
  • जनपद में मुख्यालय सहित 26 अस्पताल संचालित 

बांदा। जनपद में होम्योपैथी इलाज के लिए वर्ष 2020 में 1.58 लाख रोगी पंजीकृत हुए थे। जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 2.20 लाख हो गया। यह साबित करता है कि होम्योपैथी के प्रति विश्वास बढ़ा है। यह कहना है जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार दुबे का। डॉ. दुबे विश्व होम्योपैथी दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को होम्योपैथी के बारे में जानकारी दे रहे थे। जिला होम्योपैथी अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथी के जनक जर्मनी निवासी डॉ. सीएफ हैनिमैन का जन्म 10 अप्रैल को हुआ था। उनकी याद में हर वर्ष विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन हर साल होम्योपैथी को आगे ला जाने और भविष्य की चुनौतियों को समझने के लिए किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि इलाज की पद्धति में होम्योपैथी काफी कारगार है। कई जटिल बीमारियों का इलाज इसके जरिए हो रहा है। होम्योपैथी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता है, वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पद्धति से मिटाया जा सकता है। यही कारण है कि पिछले दो सालों में इस पद्धति से इलाज कराने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉ. प्रमोद बताते हैं कि होम्योपैथी की लोकप्रियता का कारण गंभीर रोगों में भी इसका कारगर होना है। टांसिल बढ़ना, नाक का मांस बढ़ना, गुर्दे और पित्ताशय की पथरी, पाइल्स, गदूद बढ़ना, छाती में गांठे होना आदि बीमारियां इस पद्धति से काफी जल्दी ठीक हो जाती हैं। चर्म रोग, जोड़ों के दर्द, कैंसर, पेट रोग और अपेंडिक्स में भी होम्योपैथी का प्रभाव बेजोड़ है।

डा. दुबे ने बताया कि जनपद में जिला अस्पताल सहित 26 होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हैं। पिछले साल अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 1.58 लाख मरीजों का इलाज हुआ। इसमें 79 हजार नए व 78 हजार पुरानी मरीज रहे। इसी तरह अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 2.20 लाख मरीजों होम्योपैथी के जरिए अपना इलाज करवाया है। इसमें 1.25 नए व 94 हजार पुराने मरीज शामिल हैं। शहर के आजाद नगर के रहने वाले 32 वर्षीय खुर्शीद का कहना है कि उन्हें पिछले पांच सालों से पाइल्स की शिकायत थी। इसका बहुत इलाज करवाया। कुछ दिनों के आराम के बाद पुनः उन्हें दिक्कत होती थी। कानपुर में डाक्टर ने आपरेशन की सलाह दी। लेकिन उन्होंने होम्योपैथिक अस्पताल में आकर इलाज कराया। पिछले आठ महीनों से वह यहां इलाज ले रहे हैं। अब उन्होंने कोई दिक्कत नहीं है।

TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news

छात्राओं को महिला कानूनों के प्रति किया जागरूक 

  • मादक पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बताए हानिकारक 
  • छात्राओं की हुई सांप-सीढ़ी खेल प्रतियोगिता 
  • दो दिवसीय कार्यशला का हुआ समापन 

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और सिफ्सा के तत्वावधान में महाविद्यालय में गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अतंर्गत हमारा स्वास्थ्य विषय आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। छात्राओं को बातचीत की कला व सहज ढंग से बात कहने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने महिला स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी गई। डा. जय प्रकाश सिंह ने छात्राओं को महिलाओं के कानूनी अधिकार के बारे बताया। एनीमिया यौन, प्रजनन स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। एनीमिया व अन्य संदर्भ योग्य बीमारी की पहचान एवं उसके बचाव के बारे में समझाया। डा. अफजल ने किशोर सुरक्षा योजना के अंतर्गत लिंग, हिसा, तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन और उनके उनके दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए। स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में आगे रह सकेंगे। 

प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। समय-समय हीमोग्लोबीन की जांच कराते रहने पर जोर दिया। छात्राओं को उचित पोषाहार के साथ व्यायाम करने की सलाह दी। छात्राओं को नित्य योग करने की भी आवश्यकता बताई। छात्राओं को बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले परिवर्तनों के बारे में भी बताया। उन्हें घर पर ही कुछ घरेलू टिप्स अपना कर स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए। कहा कि घर के रसोई घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों को सही तरीके से उपयोग किया जाए तो अपने साथ परिवार को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। संचालन कर रहीं मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता डा. सबीहा रहमानी व ज्योति मिश्रा ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, प्रीटेस्ट, लिंगभेद, कोविड, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, गैर संचारी रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी दी। सांप-सीढ़ी खेल प्रतियोगिता भी हुई।

TOP FIVE NEWS : Girls made aware about women's laws; Homeopathy is effective in eradicating complex diseases, read other similar news

सबके प्यारे राम का मंचन आज

बांदा। शहर के बहुत ही सुन्दर श्री राम दरबार मन्दिर कटरा बांदा सिंहवाहिनी देवी मंदिर के पीछे कन्धर दास तालाब के पास 10 अप्रैल को आकाशवाणी के कलाकार संजय खरे व कथक नृत्य कला गृह बांदा की निर्देशिका श्रद्धा निगम की शानदार प्रस्तुति सबके प्यारे रामका मंचन शाम बजे को किया जा रहा है। यह जानकारी श्री राम दरबार मन्दिर कटरा बांदा की ओर से अशोक त्रिपाठी जीतू एडवोकेट ने दी है। उन्होंने ने बताया कि लगभग एक घंटा तीस मिनट तक बिना रुके यह कार्यक्रम चलेगा।

जिसमें ४० बाल व युवा कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति की जायेगी।श्री जीतू ने सभी दर्शकों से निवेदन किया है कि वे कार्यक्रम प्रारम्भ होने से समापन तक अपने अपने स्थानों में बैठे रहे ताकि आप सभी को पूरा आनंद मिल सकें साथ ही कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों का भी ध्यान भंग न हो। उन्होंने ने बताया कि बैठने व प्रसाद की पर्याप्त व्यवस्था है। जीतू ने कार्यक्रम में अवश्य आये वरना ऐसे कार्यक्रम को न देख पाने का हमेशा पश्चाताप रहेगा आप भी सादर आमंत्रित हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ