टॉप 5 खबरों को पढ़ें एक नजर में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

शादी रूकवाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट

  • पुलिस ने हत्यारोपियों से उगवाए राज

बांदा। प्रेमी से शादी न होने के कारण प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रचते हुए बारात के दिन ही अपने भाई का अपरहण करा कर हत्या करा दी। इस घटना के बाद इसकी शादी रुक गई। 3 दिन बाद लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतक की बहन और उसका प्रेमी हत्याभियुक्त निकले। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बबेरू कोतवाली अंतर्गत कस्बे में चुन्नू पुत्र भोडा के घर पर उसकी बेटी की शादी थी। 

इसी दौरान उसका 10 वर्षीय पुत्र विनोद उर्फ लल्लू कहीं गायब हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने 4 मई को मुकदमा पंजीकृत किया था। बाद में 7 मई को विनोद का शव मरका रोड पर वनविभाग के पास सड़क किनारे बरामद हुआ था। परिजनों से पूँछताछ में मालूम हुआ कि रामबाबू वर्मा पुत्र रामफल वर्मा निवासी शाहपुर सानी थाना बदौसा जनपद बाँदा जो 3-4 दिन के अन्तराल पर चुन्नू के घर आता जाता था। घटना के बाद से गायब है। इस पर रामबाबू वर्मा को तलाश कर पूँछताछ की गयी तो रामबाबू वर्मा ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं विनोद उर्फ लल्लू की बहन से प्रेम करता था तथा वह भी मुझसे प्रेम करती थी। हम दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। 

गुड्डी की शादी तय हो गयी थी तथा 3 मई 2022 को उसकी बारात आयी थी। तब मैंने गुड्डी (परिवर्तित नाम) से कहा कि मैं आज तुम्हे मार डालूंगा और खुद मर जाऊँगा। तो उसने कहा कि ऐसा मत करो मैं भी तुमसे शादी करना चाहती हूँ तो मैंने कहा कि मैं तुम्हारे भाई विनोद उर्फ लल्लू का अपहरण कर लेता हूँ तो तुम्हारी शादी रूक जायेगी । इस पर गुड्डी ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यही सही रहेगा। इसके बाद मैंने शराब पी । शराब पीने के बाद विनोद उर्फ लल्लू जिससे पहले से मेरी अच्छी बनती थी, को बुलाया और कहा कि चलो जनवासा की तरफ चलते हैं। 

इसके पश्चात मैं उसे मरका रोड़ पर अपने साथ पैदल ले गया तथा एकान्त में जाकर एक हांथ से विनोद उर्फ लल्लू का नाक और मुंह तथा दूसरे हांथ से गला दबा दिया जिससे वह मर गया। मैंने उसके शव को उठाकर वहीं पास में दलदली मिट्टी वाले पानी में औधे मुंह डाल दिया और फिर वहां से चला गया। प्रेमी के जुर्म कबूल करने पर प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

फरियादी को मिठाई खिलाकर सीओ ने मनाया जन्मदिवस

  • बुजुर्ग व्यक्ति से सीओ ने लिया आर्शीवाद
  • स्कूली बच्चों को सीओ ने बांटी चाकलेट

बांदा। बुधवार क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार द्वारा आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर सीओ नरैनी कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आए बुजुर्ग व्यक्ति को सम्मान सहित कुर्सी पर बिठाते हुए अपने हाथों से मिठाई खिलाया गया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया गया। क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार का यह अंदाज बुजुर्ग व्यक्ति को बहुत पसंद आया जिससे प्रफुल्लित होकर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा नम आंखों से दिल से आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार द्वारा नरैनी थाना क्षेत्र के गांव नहरी में जा कर प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मनाया गया जन्मदिन। स्कूल में मौजूद छात्र एवं छात्राओं को क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा जियोमेट्री बाक्स, फल तथा मिठाई का वितरण किया गया। क्षेत्राधिकारी नरैनी को अपने बीच पाकर सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरेनी द्वारा क्लास में बिछी चटाई पर बैठकर बच्चों से बातचीत भी की गई।

इन प्यारे जीवंत मस्तिष्क वाले भारत के भविष्य के निर्माणकर्ता बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर वास्तव में कुछ सच्चा, कुछ प्यारा, कुछ मोहक दिल को छू लेने वाले अनूठे पल अनोखे क्षण महसूस किए। बच्चों ने वादा किया की मेहनत से पढ़ेगे तथा इसी तरह कामयाब होकर वापस आकर इसी स्कूल में अपना जन्मदिन मनाएंगे शिक्षा के इस मंदिर की अनूठी विरासत बनाएंगे।

खनन माफियाओं के खिलाफ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

  • अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

बांदा। जिले में केन नदी सहित अन्य नदियों में भारी मशीनों से किए जा रहे बालू खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने ऐसा न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने आज दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ जिला अधिकारी बांदा को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया और कहा कि जनपद में बालू का खनन तेज गति से चल रहा है। लगातार नदियों का सीना चीर कर मशीनों के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है। यह सब देख कर भी बालू माफियाओं के सामने प्रशासन मौन बना हुआ है जिससे नदियों का अस्तित्व खतरे में आ गया है। अगर इसी तरह से मशीनों से बालू खनन किया गया तो केन नदी का अस्तित्व मिट जाएगा।उन्होंने मांग की है कि मशीनों के बजाय मजदूरों के माध्यम से बालू निकाली जाए ऐसा करने से पलायन कर रहे मजदूरों को काम मिलेगा और नदियों का अस्तित्व बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि नदियों में प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन का सहारा लेकर खनन किया जाता है जिससे जलीय जीव जंतु नष्ट हो रहे हैं और नदी का अस्तित्व भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है।उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह इसके लिए जन आंदोलन करेंगे। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेदी ने कहा कि केन नदी को बचाने के लिए भारी मशीनों से किए जा रहे खनन पर रोक लगाने को लेकर जिले में समाजसेवियों बुद्धजीवियों एवं आमजनमानस से जनसंपर्क करके जनांदोलन चलाया जाएगा। 

वही अधिवक्ता विक्रान्त सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, देवप्रसाद अवस्थी, यादवेंद्र विश्वकर्मा, राजेश द्विवेदी, आशीष मिश्रा, आदित्य कुमार ने कहा कि जनहित में प्रशासन को अबिलम्ब भारी मशीनों से खनन पर रोक लगाए जिससे केन नदी को बचाया जा सकें। इस अवसर पर अधिवक्ता विनय कुमार, सलिल अग्निहोत्री, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, सुमित यादव, आलोक सिंह,चंद्रप्रकाश अवस्थी, सुशील बाजपेई, राघवेन्द्र सिंह, आशीष तिवारी, ब्राम्हण सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मीकान्त शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, विपिन तिवारी सहित तमाम बुद्धजीवियों ने जनहित में समर्थन देकर मौजूद रहे।

आरटीआई की अनदेखी पर खनिज अधिकारी महोबा पर लगा जुर्माना

  • वेतन से वसूले जायेंगे पच्चीस हजार रूपये

बांदा। आरटीआई कार्यकर्ता व बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आजाद की शिकायत पर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी महोबा को जन सूचना का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 25000 के अर्थदंड से दंडित करते हुए उनके वेतन से वसूली के आदेश प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय खनिज भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित जिलाधिकारी महोबा को आदेशित किया और कहा है कि उनके वेतन से अर्थदंड की वसूली कर कोषागार में जमा कराएं उक्त मामला जिला खनिज अधिकारी महोबा कार्यालय का है जहां ग्राम -दानदो .ब्लाक-कमासिन .जनपद बांदा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता व बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आजाद ने जिला खनिज अधिकारी कार्यालय महोबा से वर्ष 2021 में सूचनाएं मांगी थी कि जनपद महोबा में कितने पहाड़ों के पट्टे खनन हेतु आवंटित हैं वर्तमान में कितने पट्टे संचालित हैं कितने बंद हैं और कितने अवैध खनन पट्टों पर कार्यवाही की गई है साथ यह भी पूछा था खनन पट्टे हेतु किन किन विभागों की एनओसी या अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य है आदि।

राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने लगातार दिसंबर 2021 से प्रतिवादी कार्यालय महोबा को नोटिस भेज कर राज सूचना आयोग कार्यालय लखनऊ अपना पक्ष रखने के लिए बुलाता रहा लेकिन जिला खनिज अधिकारी महोबा कार्यालय ना तो कार्यालय राज्य सूचना आयोग में अपना पक्ष रखा और ना ही सूचना प्राप्त कराई जिस पर राज सूचना आयोग ने एक्ट की धारा 20(1) के तहत कार्यवाही करते हुए यह अर्थदंड लगाया है उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भारतीय संसद द्वारा अधिनियमित सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के नियमों व प्रावधानों व आयोग के आदेशों का पालन नहीं किया गया वादी प्रमोद आजाद का कहना है कि जनसूचना कानून का पालन न करने वाले सभी विभागों में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ उन्हें दंडित कराने और जन सूचना कानून में पारदर्शिता लाने के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा।

उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए शासन को भेजा पत्र

बांदा। योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल सन 2017 में जनता की मांग पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैलानी शेख स्थापित कराए जाने की मांग की गई है समाज सेवी संगठन ग्राम निर्माण सेना के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कूका सामाजिक कार्यकर्ता ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर सन 2017 में शासन द्वारा स्वीकृत उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैलानी की स्थापना शीघ्र कराए जाने की मांग की है मांग पत्र में मांग की गई है कि क्षेत्रीय जनता की मांग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री संदर्भ आई जी आर एस संख्या 161701702288769 एवं निदेशक प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य भवन लखनऊ के पत्र संख्या 10फ/कैंप/2017 मैं दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एनपीएचसी पैलानी को उच्चीकृत सीएचसी बनाये जाने हेतु आपेक्षिक समस्त सूचनाएं सी एम ओ बांदा द्वारा 28 अगस्त 2018 को निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा सीएचसी के भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी बांदा द्वारा 0.606 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है जो कि राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज हो चुका है।

ग्राम प्रधान पलानी आशीष चौरसिया बजरंग दल के नीरज सिंह भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अनुराग शिवहरे ने भी अपने संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र में सीएससी पलानी की स्थापना से कराए जाने की मांग की है ग्राम निर्माण सेना के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि पलानी स्थित एनपीएचसी भवन में ही अभी सीएससी स्थापित किया जा सकता है जो कि पर्याप्त भवन है बाद में अधिग्रहित भूमि में भवन निर्माण कराया जा सकता है उन्होंने सीएचसी पर लाने हेतु पद सृजित कर उचित सीएससी पलानी जनहित में स्थापित कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ