अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
संदिग्ध अवस्था पर विवाहिता महिला का फांसी पर लटकता मिला शव
- मृतक महिला के पिता ने हत्या का लगाया आरोप
बबेरु/बांदा। जनपद के मरका थाना क्षेत्र के गुजेनी गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता महिला का संदिग्ध अवस्था पर घर में फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला है, जैसे ही सुबह परिजनों ने देखा तो पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही घटना की जांच को लेकर फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
मामला मरका थाना क्षेत्र के गुजेनी गांव का है,जहां की रहने वाली विवाहिता महिला मेंनिका पत्नी बृजराज यादव उम्र 20 वर्ष का संदिग्ध अवस्था पर घर में लटकता हुआ शव मिला है। जैसे ही सुबह परिजनों ने देखा तो पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों को फोन से घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच कर देखा तो ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड टीम को इस घटना की जांच को लेकर बुलाया गया, उधर शव को फांसी के फंदे से निकालकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं घटना के समय बबेरू नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया हैं।
उधर मृतक मेनका के पिता शारदा यादव ने बताया कि अभी पिछले वर्ष 26 अप्रैल 2021 को शादी किया था। जिसमें दहेज का पूरा सामान दिया था, और नगद रुपया भी दिया था, लेकिन दहेज मैं और रुपए की मांग कर रहे थे। जिससे आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। कल मंगलवार को मैं घर जाकर अपनी लड़की और दामाद और लड़की के साथ ससुर को समझा कर लड़ाई ना करने की बात कह कर वहां से चला आया और आज रात्रि में इन लोगों ने मेरी लड़की की हत्या कर दिया।
उधर मरका थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज के द्वारा बताया गया की गुजेनी गांव में मेनका पत्नी बृजराज यादव उम्र 20 वर्ष का शव फांसी पर लटकता मिला हैं प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, वही मायके पक्ष के लोगों ने मृतका मेनिका की सास ससुर , दमाद, देवर व दमाद के जीजा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर तहरीर दिया है। पुलिस के द्वारा 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
बाँदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांवों में अज्ञात कारणों के चलते 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परसौड़ा गांव के आदेश पुत्र सत्यनारायण वर्मा उम्र 20 साल ने बीती रात को अपने बड़े दादा के घर मे छत में पड़े बास के सहारे से चद्दर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।सुबह जब परिजनों ने देखा तो तुरन्त तिंदवारी पुलिस को जानकारी दी।जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आदेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नाबालिग के साथ छेड़खानी, विरोध में भाई को पीटा
बांदा। किशोरी घर में अकेले सफाई कर रही थी। तभी गांव के दो युवक घुस गए और उसके साथ छेड़खानी की। गुहार सुनकर भाई बचाने पहुंचा तो उसको भी बेरहमी से पीटा। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। किशोरी ने एसपी से मिलकर घटना बताई और न्याय की गुहार लगाई।तिंदवारी थाने के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह मवई में भाई के साथ किराए पर रहती है। सात मई को वह भाई के साथ गांव गई थी। सुबह 11 बजे वह घर की सफाई करने लगी और भाई दुकान सामान लेने चला गया।
इसी बीच गांव के दो युवक घर में घुस आए। बुरी नीयत से छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर एक युवक ने पकड़ लिया और छीना झपटी करने लगा। गुहार मचाया तो भाई पहुंचा और बचाने लगा। युवकों ने उसको भी मारा पीटा और मोबाइल फोन लेकर भाग निकला। पीड़ित किशोरी भाई को लेकर थाने गई तो पुलिस ने बिना रिपोर्ट लिखे चलता कर दिया। किशोरी ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है। एसपी ने तिंदवारी प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
युवती गटका जहर
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिन्धनकला गांव के मजरा हरवंश पुरवा की उर्मिला पुत्री रामलाल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।उसकी हालत गंभीर देख परिजनों ने 108 एम्बुलेंस से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.