बांदा जनपद की तीन मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में

ब्लॉकों में गायब मिले 57 कर्मचारी, सीडीओ ने रोका वेतन


      • ब्लॉकों में लापरवाही की खुली पोल

      अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

      बांदा। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिला विकास अधिकारी और डीसी मनरेगा ने सभी ब्लाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 57 कर्मचारी बिना कोई सूचना दिए नदारद मिले। बिसंडा में कृषि बीज भंडार बंद मिला। अधिकारियों की आख्या पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने इन सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। शासन और प्रशासन ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समय से कार्यालय में पहुंचकर विकास कार्यों को गति देने और फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। 

      इसके उलट खंड विकास कार्यालयों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को जिला विकास अधिकारी डा. रवि किशोर त्रिवेदी और उपायुक्त मनरेगा राघवेंद्र तिवारी से सभी ब्लाकों का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खुल गई। बड़ोखर खुर्द ब्लाक में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधान सहायक सावित्री देवी, वाहन चालक देवकीनंदन, कर्मी रोशनी व ब्लाक समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले।

      कृषि बीज भंडार बंद मिला, ब्लाकों में गायब मिले ५७ कर्मचारी, सीडीओ ने रोका वेतन। समाज कल्याण के सहायक विकास अधिकारी आलोक चंद कुशवाहा, एनआरएलएम के आसिफ अली व देवेंद्र कुमार गुप्ता, नरैनी ब्लाक में एनआरएलएम के केप्रसाद व ऐश्वर्या केशरवानी, बाल विकास परियोजना की शांति देवी, यश कुमार, राजीव कुमार, मनरेगा सेल के उमाकांत धुरिया, पंचायती राज के पारस देव कुशवाहा, खंड प्रेरक अनुपस्थित मिले। लघु सिंचाई विभाग के जेई बृजेश सिंह राठौर व ग्राम विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक दयाराम भी गैरहाजिर मिले। 

      जसपुरा ब्लाक में उपायुक्त मनरेगा को मनरेगा सेल के नंदकिशोर, लेखा सहायक तकनीकी सहायक मोहम्मद सलीम व डीआरडीए के कंप्यूटर अपरेटर अशोक कुमार, विकास,प्रशांत कुमार शुक्ला राकेश कुमार, अराधना, नरेंद्र कुमार, अनसूया राय, राजनारायण व्यास, राकेश मिश्रा, विनय कुमार द्विवेदी, कौशल किशोर सिंह, हरिशंकर राजपूत, शरद चंद्र श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। बिसंडा ब्लाक कार्यालय में लिपिक लखन सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार अवस्थी, बाल विकास परियोजना में पंचायती मुख्य दीक्षित, सेविका, मनरेगा सेल में फूलचंद्र शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र व उमेश कुशवाहा अनुपस्थित मिले। कृषि विभाग में कृषि बीज भंडार बंद मिला।

      महुआ ब्लाक में जिला विकास अधिकारी को सहकारिता विवाह के सहायक विकास अधिकारी रामसिंह, एनआरएलएम के नारायण सिंह, मनरेगा सेल के तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, संजय त्रिपाठी, उदित किशोर अवस्थी, विक्रांत त्रिपाठी व डीआरडीए के सत्य पंचायती राज के सुधीर, रामसेवक, कंप्यूटर अपरेटर बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका प्रभा देवी निरंजन, कमासिन ब्लाक में मनरेगा सेल के श्याम बाबू लेखा सहायक भी गायब मिले। 

      जिला विकास अधिकारी और उपायुक्त मनरेगा ने अपनी निरीक्षण के मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या को सौंपी। उन्होंने सभी ५७ कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। साथ ही दो दिन में स्पष्टीकरण कार्यालय में सतीश दुबे, प्रभात मौर्य, प्रकाश गायब मिले। तिंदवारी ब्लाक मांगा है।

      श्वेता सिंह गौर की याद में स्मृति द्वार बनाने की मांग उठी

      बांदा। जिला पंचायत के वार्ड संख्या १२ चंदवारा से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य स्व. श्वेता सिंह गौर की याद में ग्राम पैलानी डेरा में मुख्य सड़क पर स्मृति द्वार बनाने की मांग क्षेत्र की जनता ने की है और कहा कि पैलानी डेरा में उनके नाम व फोटो सहित स्मृति द्वार का निर्माण कराने से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस संबंध में जसपुरा क्षेत्र के गौर की आकस्मिक मौत हो गई। इसी तरह किसान यूनियन के जो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही दुखद पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर धनंजय सिंह घटना है। इनके मिलनसार व ने भी उनकी याद में स्मृति द्वार मृदुभाषी स्वभाव को पूरा क्षेत्र जानता बनाने की मांग की है। इनके अलावा है और याद करता है। किसान नेता क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह पुष्पेंद्र सिंह चुनाले का कहना है कि गौतम, कमल सिंह एडवोकेट, जितेंद्र पूरे क्षेत्र व जिले ने एक होनहार सिंह, अंकित सिंह चौहान, कुलदीप मिलनसार जनप्रतिनिधि खो दिया सिंह परिहार रामदास विश्वकर्मा, किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले है। 

      इस दुख को कम नहीं किया धनंजय सिंह, भाजपा नेता सूर्यभान जा सकता है, यह क्षेत्र की जनता सिंह चौहान, नीरज सिंह सहित व परिवार के लिए बहुत ही दुखद दर्जनों लोगों ने यह मांग उठाते हुए व अपूरणीय क्षति है। अगर इनके जिला पंचायत अध्यक्ष और फोटो के साथ पैलानी डेरा सड़क जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजा है। पर बांदा जिला पंचायत के द्वारा इनका कहना है कि वार्ड नंबर 12 एक स्मृति द्वार का निर्माण करा की सदस्य रही श्रीमती श्वेता सिंह दिया जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा।

      अरविंद सिंह गौतम, मेंबर सिंह, श्रीमती उषा सिंह सिद्ध गोपाल सिंह, महेश भाई अरविंद यादव, पप्पू खान, अशोक सिंह चंदेल, अन्नू सिंह, श्रीमती प्रीति उर्फ बीना सिंह व करिश्मा सिंह ने भी पैलानी डेरा में स्मृति द्वार बनाने का समर्थन किया है। बताते चलें कि भाजपा नेत्री और जिला पंचायत की सदस्य रहीं श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश बरामद हुई थी। जिससे पुलिस ने उनके पति दीपक सिंह गौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

      गैंग लीडर फुल्लन सिंह और उसके तीन साथियों के विरुद्ध कार्यवाही

      बांदा। आपरेशन क्लीन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं पर की गई बड़ी कार्यवाही की गई। गैंग लीडर फुल्लन सिंह और उसके 03 अन्य साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शासन की मंशा के अनुरूप 100 दिवस की कार्ययोजना तैयार कर गिरोह बनाकर संगठित अपराध करने तथा अवैध तरीके से संपत्तियों का अर्जन करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए गैंग बना कर खनिज से लदे वाहनों का फर्जी तरीके से जाली अवमुक्ति आदेश बनाने वाले अभियुक्तों की पहचान कर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। गैंग को खनन चोर जालसाजगैंग के रूप में पंजीकृ त कराकर इसके सदस्यों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। गैंग के लीडर फुल्लन

      सिंह और उसके 03 अन्य साथियों पर 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही गैंग के सदस्यों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई लगभग सवा करोड़ की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। थाना चिल्ला अंतर्गत पंजीकृत मुकदमे के संबंध में कार्रवाई करते हुए डुगडुगी पिटवा कर नोटिस का तामिला कराया गया। पंजीकृत गैंग गैंगलीडर-फुल्लन सिंह उर्फ शिवप्रकाश पुत्र शिवराम नि. बहेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा गैंग के अन्य सदस्यों में शिवनाथ सिंह उर्फ लल्लू सिंह पुत्र इंद्रप्रताप सिंह नि० गायत्री नगर थाना कोतवाली नगर बांदा, आनंद निषाद पुत्र रामस्वरूप निषाद नि० इंदिरा नगर थाना कोतवाली नगर बांदा, अभिमन्यु सिंह पुत्र अयोध्या सिंह नि० बेड़ागडीवा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर शामिल है।

      एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ