अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोपी दरोगा ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
- अदालत ने आरोपी को भेजा जेल
बांदा। इन दिनों प्रदेश पुलिस सुर्खियों में है कहीं पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं तो कही ठुमके लगते हुए शराब के जाम छलका रहे है और कहीं थाने में ही लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं को यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी अंजाम दे रहे हैं अब बांदा पुलिस भी अपने कारनामों से अछूता नहीं रहा बांदा मे भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर के शारीरिक संबंध बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है महिला कांस्टेबल ने 28 फरवरी 2022 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी दरोगा के खिलाफ।
जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस विभाग के सामने आया है जहां इन दिनों बांदा पुलिस के एक दरोगा शिवाजी मौर्य सुर्खियों पर हैं शिवाजी मौर्य पर आरोप लगा है कि दरोगा जी ने अपने ही पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर के लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए हैं और उसके बाद लड़की को धोखा देकर के कहीं दूसरी जगह शादी भी कर लिया जिसके बाद पीड़ित लड़की ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने और उच्च अधिकारियों को दी है पुलिस की इस घिनौनी हरकत को देखकर बांदा पुलिस विभाग के अधिकारी भी कुछ समय तक चुप्पी साधे रहे और मामले में लीपापोती करते रहे लेकिन महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना के बाद महिला कांस्टेबल ने ठान लिया कि आरोपी दरोगा को सजा जरूर दिलवाउगी जिसके बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और महिला कांस्टेबल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया।
बबेरू में तैनात दरोगा शिवाजी मौर्य ने एक महिला कांस्टेबल से यह कहकर सारिक संबंध बना लिए कि मैं तुमसे शादी करूंगा और महिला कांस्टेबल साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा उसके बाद दरोगा शिवाजी मौर्या का तबादला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में हो गया और उसी दौरान दरोगा ने अपनी शादी भी कर ली जब महिला कांस्टेबल को पूरी बात पता चली तो महिला कांस्टेबल के पैरों तले जमीन खिसक गई और महिला कांस्टेबल ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था जिसके बाद से आरोपी दरोगा फरार हो गया अब दरोगा ने 70 दिन बाद खुद कोर्ट में जाकर के सरेंडर कर दिया है और समर्पण करने के बाद आरोपी दरोगा को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
दबंग दरोगा की दबंगई की चर्चा भी सामने आई है 21 फरवरी को महिला कांस्टेबल को दरोगा की सच्चाई पता जिसके 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई उसी दौरान दरोगा अपने कुछ साथियों के साथ महिला कांस्टेबल को धमकाने पहुच गया डराया धमकाया। अब सोचने वाली बात है कि जिस पुलिस विभाग पर लोगों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है वही रक्षक भक्षक बन जाए और खास करके अपने ही विभाग के महिला कर्मचारियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने लगेंगे तो कहा पुलिस पर लोगों का भरोसा रहे रह पाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ पेट्रोलपम्पों का किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान पेट्रोलपम्पों में नाम मात्र की मिली गड़बड़ी
बांदा। मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज पुन जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बाट माप अधिकारी ,सेल्स आफिसर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड तथा अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नगर में स्थित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर जांच किया गया ।आज बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप नरैनी रोड स्थित हनुमंत फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप केसीएनआईटी नरैनी रोड तथा हिंदुस्तान पैट्रोलियम पैट्रोल पंप श्री श्याम एच पी फिलिंग स्टेशन पर छापा डालकर पेट्रोल की मात्रा और शुधता तथा डेंसिटी की जांच की गई। जांच के दौरान हनुमंत फिलिंग स्टेशन केसीएनआइ टी फिलिंग स्टेशन नरैनी रोड की मात्रा, पेट्रोल की शुद्धता और डेंसिटी सही पाई गयी।
हिंदुस्तान पैट्रोलियम चिल्ला रोड श्री श्याम एच पी फिलिंग स्टेशन के चार में से तीन नोजल से डीजल एवं पेट्रोल की मात्रा सही पाई गई तथा डेंसिटी और शुद्धता भी सही मिली किन्तु श्री श्याम फिलिंग स्टेशन के एक नोजल पंप से 5 लीटर पेट्रोल में 10 एमएल की कमी पाई गई ।इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के विपणन अधिकारी ने बताया कि यह छूट सीमा अन्तर्गत है। फिर भी कैलिब्रेशन के लिए भेज दिया जाएगा पेट्रोल पंप के लगातार औचक निरीक्षण से पेट्रोल पंप के स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ हैउपभोक्ताओ मे इस बात की खुशी है कि शुध्द और सही मात्रा में शुध पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ पेट्रोलपम्पों का किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान पेट्रोलपम्पों में नाम मात्र की मिली गड़बड़ी
बांदा। मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज पुन जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बाट माप अधिकारी ,सेल्स आफिसर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड तथा अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नगर में स्थित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर जांच किया गया। आज बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप नरैनी रोड स्थित हनुमंत फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप केसीएनआईटी नरैनी रोड तथा हिंदुस्तान पैट्रोलियम पैट्रोल पंप श्याम एचपी फिलिंग स्टेशन पर छापा डालकर पेट्रोल की मात्रा और शुधता तथा डेंसिटी की जांच की गई। जांच के दौरान हनुमंत फिलिंग स्टेशन केसीएनआइ टी फिलिंग स्टेशन नरैनी रोड की मात्रा, पेट्रोल की शुद्धता और डेंसिटी सही पाई गयी।
हिंदुस्तान पैट्रोलियम चिल्ला रोड श्री श्याम एच पी फिलिंग स्टेशन के चार में से तीन नोजल से डीजल एवं पेट्रोल की मात्रा सही पाई गई तथा डेंसिटी और शुद्धता भी सही मिली किन्तु श्री श्याम फिलिंग स्टेशन के एक नोजल पंप से 5 लीटर पेट्रोल में 10 एमएल की कमी पाई गई। इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के विपणन अधिकारी ने बताया कि यह छूट सीमा अन्तर्गत है। फिर भी कैलिब्रेशन के लिए भेज दिया जाएगा पेट्रोल पंप के लगातार औचक निरीक्षण से पेट्रोल पंप के स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है उपभोक्ताओं में इस बात की खुशी है कि शुध्द और सही मात्रा में शुध पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
विभिन्न समस्याओं को लेकर गौशाला संचालकों का प्रदर्शन
- सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
बांदा। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को गौशाला संचालकों ने अपनी कई सूत्रीय मांगां का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में भूसा की धनराशि में बढ़ोत्तरी सहित कई अन्य मांगे भी शामिल हैं। डीएम को दिये ज्ञापन में गौशाला संचालकों ने बताया कि प्रदेश में संचालित गौशालाओं के लिए 30 प्रति गोवंश भूसा के लिए अनुदान मिलता है जो बहुत ही कम है भूसा मंहगा हो गया है, यह धनराशि बढ़ाकर 50 प्रति गोवंश किया जाये । गौसेवक व चरवाहा का भुगतान मनरेगा से या किसी अन्य मद कराया जाये वह भी प्रतिमाह भुगतान हो।
मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणायं ग्राम पंचायतो/प्रधानों के अधिकार आदि के सम्बंध में लखनऊ मे बुलाकर की गयी थी। उनको शीघ्र पूरा किया जाये। किसी कार्य को पूरा होने पर तत्काल 3 दिन मे उसकी एमबी होना और हर दशा मे एमबी के बाद 3 दिन मे ही भुगतान किया जाना चाहिए ऐसा आदेश निर्गत किया जाये। ब्लाक स्तर मे सचिवों का स्थानान्तरण या समायोन का अधिकार पूर्व की भांति खण्ड विकास अधिकारी को ही दिया जाये। इस भीषण गर्मी मे कच्चे कार्यों हेतु मिट्टी होने के कारण मजदूर समय पर न हो पा रहे है व मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है।
अतः ऐसी परिस्थिति में कोई भी मिट्टी की खुदाई मशीनों से किये जाने की अनुमति दी जाये किसी अन्य विभाग आदि ग्राम पंचायत क्षेत्र में तालाब रास्ता मरघट आदि ग्राम समाज की भूमि पर जो अवैध कब्जा है उसका सर्वे लेखपालों द्वारा कराकर जमीन को खाली कराई जाये अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की होनी चाहिए। भूमि प्रबन्धन समिति की बैठक 3 माह मे अनिवार्य रूप से कराई जाये तथा लेखपालो को स्पष्ट निर्देश दिये जाये। शौचालय मे नियुक्ति समूह कर्मियो को ग्राम पंचायत की शिकायत पर हआया जाये नई नियुक्ति ग्राम पंचायत प्रस्ताव पर ही की जाये बिना प्रधान की संस्तुति या उपस्थिति प्रमाणित किये बिना मानदेय न दिया जाये। तालाबो मे मछली पालन व सिंघाड़े के पट्टे ग्राम पंचायत समिति द्वारा प्रस्ताव के द्वारा किया जाये और प्रस्ताव के द्वारा ही निरस्तीकरण ही किया जाये।
पूर्व निर्गत शासनादेशो जैसे सरकारी दफतरों मे प्रधानों का सम्मान किया जाना इनकी बात प्राथमिकता से सुनना राशन कोटे दुकान शिक्षा मे स्कूलों का निरीक्षण स्थानीय सभी विभाग के ग्राम पंचायत के स्तर के कर्मियों की उपस्थिति का सत्यापन शस्त्र लाइसेंस देने में प्राथमिकता दि का अनुपालन अधिकारियों द्वारा अभी नहीं किया जा रहा हैं जबकि सभी का शासनादेश है पुनः इस सम्बंध में पत्र लिखे जाये। ग्राम पंचायत की बैठकों का भत्ता प्रधान का किराया भत्ता कन्टेन्सी का व्यय मानदेय आदि का भुगतान शासनादेश के बावजूद सचिवों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जो किया जाये। निर्माण कार्य मे शिडयूल रेट एवं स्थानीय रेट मे भारी अन्तर है अतः स्थानीय रेट के आधार पर सामग्री स्थानीय रेट पर कय करने की अनुमति प्रदान की जाये। ज्ञापन देने वालों में चन्द्रदेव, लाला भइया आदि शामिल रहे।
अविलंब उपलब्ध कराई जायें पीएम आवास योजना की सूची
- कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक
बांदा। जनपद की समस्त नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवेदनकर्ताओ के आवास से सम्बन्धित कार्य करने वाली संस्था आरईपीएल एवं हाईटेक बिल्डर्स के जिला समन्वयको एवं संस्था के समस्त अभियन्ताओ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बुलाई गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले शहरी आवेदनकर्ता आनलाईन,आफलाईन आवेदन करते है जिन्हे उक्त संस्था के द्वारा संकलित सूची तैयार करके डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराई जाती है जिनकी पात्रता की जांच सम्बन्धित तहसील के माध्यम से कराकर पात्र लाभार्थियों को 03 किश्तों के माध्यम से आवास तैयार करने हेतु कुल दो लाख पचास हजार रूपये की धनराशि आबंटित की जाती है।
आवेदको के आवेदन पत्रो का शीघ्र निस्तारण, उनकी किश्तों के भुगतान हेतु सूची का समय से डूडा विभाग को प्रेषण आदि करने की व्यवस्था को चुस्त एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उक्त संस्थाओ के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि बिना किसी भेद-भाव एवं विलम्ब किये लाभार्थियों की सूचियां उपलब्ध करायी जाये ताकि लाभार्थी का आवास समय से बन सके जिससे बेघरो को पक्का मकान उपलब्ध होने की शासन की मंशा पूर्ण हो सके। बैठक में समस्त अभियन्ताओ एवं जिला समन्वयको स्पष्ट रूप से आगाह किया गया कि यदि किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक अथवा अन्य किसी प्रयोजन से उसको लाभ मिलने से वंचित अथवा विलम्बित किया गया तो सम्बन्धित अभियन्ता के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही के साथ ही संस्था के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति जिलाधिकारी को कर दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.