बांदा की चार मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट

 


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ही जना बच्चा, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

जसपुरा/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गड़रिया गांव के मजरा खिवाइन डेरा की गर्भवती महिला को आज सोमवार को 102 एम्बुलेंस प्रसव करवाने लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रही थी। रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से गांव की आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।खिवाइन डेरा की कौशिल्या पत्नी सुरेंद्र को आज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तो परिजनों ने 102 एम्बुलेंस को जानकारी दी।जानकारी पर पहुँची एंबुलेंस से परिजन गर्भवती महिला को अस्पताल ले कर आ रहे थे। साथ में गांव की आशा बहु गुड़िया भी थीं। एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई। 

चालक राजेन्द्र कुमार एवं ईएमटी अरविंद कुमार ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी।ईएमटी अरविंद कुमार,आशा बहु गुड़िया व परिवार की अन्य महिलाओं ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर दैनिक दवाइयां भी दी।इस तरह एक बार फिर से एम्बुलेंस में गुजी किलकारी।एंबुलेंस के ईएमटी अरविंद कुमार ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज कौशिल्या पत्नी सुरेंद्र को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है।उसको वहाँ से लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गाड़ी खड़ी करके सुरक्षित प्रसव करवाया है।जिसमे जच्चा एवं बच्चा दोनो सुरक्षित है।

जजी भवन से विद्युत लाइन हटाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय का है। जहां पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति के नेतृत्व में बबेरू उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। और बताया है कि नवीन जजी परिसर में यूपीपीसीएल के द्वारा न्यायालय कक्ष आवास का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। मात्र कंट्रीन एवं साइकिल स्टैंड भवन बनाना अधूरा है, लेकिन भवन के ऊपर से 11000 विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मर रखा है। जिसे हटाने हेतु परियोजना प्रबंधक इकाई 13 द्वारा चेक के माध्यम से 229435  व 27 दिसंबर 2021 को दक्षिणांचल विद्युत विभाग लिमिटेड आगरा को एवं 41298 , 27 दिसम्बर 2021 को आरटीजीएस के माध्यम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बांदा को आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा चुका है।

लेकिन काफी अंतराल बीत जाने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा निर्माण में बाधक विद्युत तार व ट्रांसफार्म नहीं हटाए जाने से जज्जी परिसर का निर्माण कार्य बाधित हो रहा हैं। बिल्डिंग हैंड ओवर कर के न्यायालय को संचालन में बाधा उत्पन्न होगी इसी से अधिवक्ता एवं जनमानस में आक्रोश है। इसी संबंध को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर अध्यक्ष रामशरण प्रजापति, महासचिव रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा, शिव कुमार सिंह सहित दर्जनो से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे।

विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने बीडीओ को सांपा ज्ञापन

जसपुरा/बांदा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने जसपुरा ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक कर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपा। भारतीय किसान यूनियन के जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन लोगों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर जसपुरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के न मिलने पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी प्रदीप अनुरागी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने ने कहा कि भयँकर गर्मी में तालाब सुख गए है इसलिए घूम रहे अन्ना जानवर प्यास की वजह से मर रहे। इसलिए सभी तालाबो को जल्दी से भरावया जाए।ग्राम पंचायत रामपुर में 20 हेंडपम्प खराब है जिनको जल्दी से ठीक करवाया जाए। 

शासन के द्वारा हर घर जल के लिए गांवों-मजरों में नाली खुदाई के कारण सीसी रोड, नालियां आदि खोद दी गई है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों से उनका निर्माण करवाया जाए।ग्राम पंचायत रामपुर से कई मजरों में बिजली जानने के लिए टूटे हुए खम्भे या झुके हुए खम्भे लगे हुए हैं जिसको तुंरत ही सही करवाया जाए। विकास खंड जसपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में मानक के अनुसार ही आवास दिए जाय।

ग्राम पंचायत लसड़ा में कई अंत्योदय कार्ड धारको की मौत हो चुकी हैं, इसके बाद भी उन राशन कार्डों से अभी भी राशन सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है अतः ग्राम सचिव के माध्यम से सर्वे करवाया जाए। ज्ञापन देते समय बिंदा सिंह परिहार,मनोज द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी,रणधीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

राष्ट्र की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने किया संघर्षः नरेन्द्र परिहार

  • महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि

बांदा। हिंदू धर्म रक्षक और वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई। महासभा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक में पूजा-अर्चना करते हुए माल्यार्पण किया। कहा कि महाराणा प्रताप की जीवनगाथा आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणादायक है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को हिंदू गौरव व महान सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। महासभा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक की विशेष सफाई की। 

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करते हुए माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वीर सपूत महाराणा प्रताप ने राष्ट्र की रक्षा के लिए तलवार के जरिए संघर्ष किया था। भारत उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करेगा वे हमारे पूजनीय हैं। महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई पर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे अपने आप में एक सम्पूर्ण योद्धा थे। महाराणा प्रताप की जीवनगाथा आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। महासभा जिला मंत्री सूर्यपाल सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा की वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

उन्होंने हिंदू धर्म रक्षा और देश की शान के लिए अपनी जान गंवा दी थी। उनके इस बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर-अजर है। वह अकेले ऐसे राजपूत राजा थे, जिन्होंने अपने से कई गुना शक्तिशाली अकबर से लोहा लिया। उनके साथ रहने वाले सभी राजपूत शासकों ने अकबर से मित्रता कर ली। खुद राणा प्रताप का भाई अकबर का सेनापति हुआ करता था। वीर सपूत ने अकेले ही अकबर के विरुद्ध झंडा बुलंद किया। इस मौके पर कैप्टन एसबी सिंह, रामकरन सिंह बच्चन, श्याम सिंह, एसके सिंह, कमलेश सिंह, बीएन सिंह, प्रशांत सिंह भदौरिया, अजय सिंह, राजाबाबू सिंह परमार, सावित्री सिंह, डा.जगरूप सिंह, चतुर सिंह, वीर सिंह परमार, अरिमर्दन सिंह, क्षत्रपाल परिहार, प्रदीप सिंह, डा.इंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ