अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
एंटी करप्शन टीम ने आठ हजार घूस लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार
- हदबंदी के लिए शिक्षक से ली थी रिश्वत
बांदा। जिले में एंटी करप्शन की टीम ने तहसील के राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्व निरीक्षक यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य से उसके द्वारा खरीदी गई भूमि के सीमांकन करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक को शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद टीम आरोपी को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चला रहा है। उनकी की प्रेरणा से अब तक 195 भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी पकड़े जा चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बांदा तहसील का कानूनगो होरीलाल वर्मा 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि शिक्षक नितेश चक्रवर्ती सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी जो महोखर गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी जमीन की हदबंदी के लिए उप जिला अधिकारी बांदा के यहां मुकदमा किया था। मुकदमे में कानूनगो होरीलाल वर्मा को जमीन के सीमांकन का आदेश दिया गया था।
जमीन के सीमांकन के बदले मांगी गई आठ हजार की रिश्वत सहित कानूनगो को लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह रिश्वत के पैसे से जूस पी रहा था। इस बारे में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने बताया कि बुंदेलखंड के दो दर्जन और बांदा जनपद के आधा दर्जन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी यूटा की रडार पर हैं। शीघ्र ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।
सदर तहसील में रिश्वतखोरी चरम पर
सदर तहसील में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। आये दिन किसान हो या आम नागरिक बाँदा तहसील परिसर में अवैध लूट खसोट का शिकार बन रहे है। जहां सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद पर लगी हुई है। तो वहीं बाँदा का तहसील परिसर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का गढ़ बनता जा रहा है।अब देखना यह होगा कि सरकार क्या इसपर लगाम लगा पाती है या नहीं।
भाजपा विधायक ओममणी की सराहनीय पहल
- डायरिया से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
बांदा। जनपद के अतर्रा तहसील क्षेत्र के गांव तुर्रा अंश वकीलन पुरवा में डायरिया ने वहां के लोगों को अपने क्रूर पंजों में दबोचने की तैयारी प्रारंभ किया ही था की पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दूरभाष के जरिए अपने क्षेत्रिय भाजपा विधायक ओममणी बर्मा नरैनी को दी मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक ने तत्काल सीएमओ को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था कराई व जो ज्यादा गंभीर थे उन्हें डाक्टरों की देखरेख में नजदीकी अस्पताल सहित जिला अस्पताल भिजवाया।
विधायक ओममणी बर्मा ने फोन में बताया की उन्होंने सीएमओ बांदा से कहा है की वह बरसात आने के पहले मलेरिया व अन्य संक्रमित रोगो से बचाव हेतु हर गांव में दवा का छिड़काव कराने की शीघ्र व्यवस्था कराए साथ ही बिकास खंड अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।
विधायक ओममणी बर्मा के डायरिया से प्रभावित गांव वकीलन पुरवा पहुंचते ही सीएमओ सहित पूरा स्थानिय स्वास्थ विभाग मौके पर पहुंच डायरिया से पीड़ित लोगों के इलाज में जुट नजर आया। विधायक ओममणी बर्मा के इस सक्रियता को देखते हुए लोग उनकी प्रशंसा करते हुए कह रहे थे कि आज वह उनके कारण बहुत बड़े संकट से बच गए हैं।
शादी समारोह में खाना बनाते समय अचानक फटा गैस सिलेण्डर
- आग की लपटों में आकर जल उठा पंडाल
बांदा। सोमवार को देहात कोतवाली अंतर्गत महोखर गांव में घर में शादी की तैयारियां चल रही थी हलवाई खाना बना रहे थे। बारात शाम को आने वाली थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई ,जिसे देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई। किसी ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की। जिससे दो गैस सिलेंडर फट गए और सारा खाना बर्बाद हो गया, साथ ही शादी का पंडाल भी आग में जल गया।
गांव के राजकरण सिंह की बेटी की आज शादी थी। शादी के लिए तैयारियां चल रही थी। साज सजावट का काम भी लगभग पूरा हो गया था, हलवाई बारातियों के लिए खाना बना रहे थे। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। यह देख कर हलवाई वहां से भागने निकले। जो भी वहां आसपास था उनमें भगदड़ मच गई। किसी के द्वारा सिलेंडरों में लगी आग बुझाने की कोशिश नहीं की गई। जिससे कुछ ही देर में दो सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने की आवाज से पूरा गांव दहल गया। सिलेंडर फटने के कारण शादी के पंडाल में भी आग लग गई।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां और देहात कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए इसी गांव के निवासी अधिवक्ता राम सिंह ने बताया कि गनीमत है कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पूरा खाना बर्बाद हो गया। साथ ही शादी का पंडाल जल जाने से घर के लोग फिर से साज सजावट में जुट गए हैं।
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
- शहर कोतवाली क्षेत्र के किरन कालेज चौराहे की घटना
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। घर में फर्श पर पोछा लगाते समय कूलर छू लेने से युवती करंट की चपेट में आकर चिपक गई। काफी देर के बाद घरवालों ने देखा तो उसे करंट से अलग किया। आनन-फानन युवती को अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत हो जाने से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के किरन कालेज चौराहा निवासी ममता (25) पत्नी मोनू पटेल सोमवार की दोपहर को अपने घर की फर्श पर पोंछा लगा रही थी। कमरे के अंदर कूलर चल रहा था। पोंछा लगाते समय युवती ने कूलर को पकड़ लिया। कूलर पकड़ते ही युवती करंट की चपेट में आकर कूलर से चिपक गई। काफी देर के बाद कमरे में पहुंचे परिजनों ने ममता को कूलर में चिपका देखा तो कूलर का प्लग निकाला और ममता को तत्काल जिला अस्पताल लाए। वहां पर चिकित्सक ने देखते ही ममता को मृत घोषित कर दिया। ममता की मौत हो जाने से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। पति चार पहिया गाड़ी चलाने का काम करता है।
हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे पर चला बाबा का बल्डोजर
- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हटाया गया अवैध कब्जा
बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिवेणी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव ने तालाब और बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे आज पुलिस व प्रशासन ने मिलकर बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया। बताते चलें कि जनपद में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वालों और अपराधियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज प्रशासन ने थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में मुन्ना उर्फ परमात्मा दीन पुत्र राजाराम द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया।
मुन्ना यादव और उनके पुत्रों द्वारा बंजर व तालाब के गाटा संख्या 987 रकवा 0.951 हेक्टेयर व 981रकवा 0. 053 हेक्टेयर के लगभग 2 बीघे रकवे पर दुकान व तारवाडी करके अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसे ध्वस्त कराने के लिए उप जिला अधिकारी बांदा, तहसीलदार बांदा, क्षेत्राधिकारी शहर, थाना प्रभारी मटौंध व राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से बनी दुकान व तारवाडी को हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के खिलाफ सर्वाधिक मुकदमा थाना मटौंध में दर्ज हैं। इसके अलावा महोबा व कोतवाली बांदा में भी मामले दर्ज हैं।
बबेरू कस्बे में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर
बबेरु/बाँदा। प्रदेश सरकार के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिसमें उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बे पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार अजय कुमार कटिहार, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी एवं नगर पंचायत के ईओ रामबदन यादव की मौजूदगी में सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ कस्बे के औगासी रोड से अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। और अतिक्रमण हटाने से पहले अनाउंसमेंट कर सभी को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित भी कर दिया गया था।
जिसमें नाली के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया, वहीं तहसील क्षेत्र के ब्योंजा गांव में तालाब पर हुए अतिक्रमण को भी अधिकारियों के द्वारा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में तालाब के भीटे पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी बुलडोजर से हटाया गया है। वहीं बुलडोजर चलते ही अतिक्रमण किए हुए व्यापारियों में हलचल मच गई और बाबा का बुलडोजर देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.