अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
समाजसेवियों ने घुम्मा तालाब सरोवर में चलाया सफाई अभियान
अतर्रा/बांदा। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ के बाद नगर के लोगों ने श्रमदान कर तालाब की गंदगी को हटाने का अभियान छेड़ दिया। कश्मीर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में काफी लंबे समय से गंदगी व कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसको लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई ने शनिवार को तालाब में पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन को सद्बुद्धि प्रधान के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
जिसमें नगर के समाजसेवी व राजनीतिक दलों के लोगों ने भागीदारी की उसी अभियान के तहत रविवार को तालाब की गंदगी को हटाने के लिए श्री वाजपेई के आवाहन पर नगर के लोगों ने श्रमदान के तहत तालाब घाट वा भीटे पर जमा गंदगी व कचरे को साफ किया लंबे समय से जमा गंदगी को हटाते देख आसपास के लोगों में भी खुशी का माहौल दिखा इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता अधिवक्ता कमलेश सिंह यादव, अधिवक्ता लखन मिश्रा पत्रकार आशीष गुप्ता बली कुशवाहा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के संयोजक श्री वाजपेई ने नगर के लोगों से उक्त श्रमदान कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उपयोग कई ग्रामीण कर रहे हैं।जहां पर ग्रामीणों को निःशुल्क जांचे,परामर्श व दवाए दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आयुर्वेद,एलोपैथ एवं होम्योपैथ के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जाता है।जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया,डेंगू, कालाजार,फालेरिया,कुष्ठ रोग सबंधी जानकारी समेत कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार आदि कार्य किए जाएंगे।वही सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के टीके भी लगाये गए।
कपड़े पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे, रोटी बैंक सोसाइटी ने गरीबों को बांटे कपड़े
बांदा। रविवार को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी की शाखा बरईमानपुर के द्वारा पवन पाण्डेय के नेतृत्व में लवलेश यादव की अध्यक्षता में श्रीमती सियादुलारी ग्राम प्रधान काजीपुर की उपस्थिति में काजीपुर के ग्रामीणों को कपडो का वितरण किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। उक्त कपडों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली, सत्य प्रकाश, जितेंद्र कुमार, विक्रमादित्य वर्मा, पियूष चतुर्वेदी, बाबू अवस्थी, सियादुलारी, गंगासागर अवस्थी आदि मौजूद रहे।
परिवार परामर्श केन्द्र में एक मामले का निस्तारण
बबेरू/बांदा। बबेरू थाने में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल एक मामला आया जिसमे पूजा वर्मा पत्नी अमित वर्मा फौजी कालोनी बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा ने अपने पति व ससुराली जानो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें दोनो पक्षों ने आपस में बिना किसी दबाव के सुलह समझौता कर लिया है।वादिया खुशी खुशी अपने ससुर के साथ ससुराल जाने को तैयार हैं ।इनका विवाद लगभग 8 महीने से चल रहा था जिसमें वादिया पूजा वर्मा ने एक महीना पहले ही प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें आज समझौता हो गया है। इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी, महिला कांस्टेबल सोनम मौर्या,सदस्य सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी, मीना भारती, मौजूद रही।
युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में लटकता मिला
- पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खैरेई गांव के वन विभाग के जंगलों में आज शनिवार की शाम को 25 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव पेड़ में लटकता हुआ मिला।परिजनों से जानकारी पाकर मौके पर सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे,पैलानी थाना प्रभारी नदराम प्रजापति सहित पुलिस कर्मी भी पहुँचे।पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि खैरेई गांव के भूपेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सूर्यप्रकाश सिंह परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता था।जो कुछ दिन पहले अपने घर आया हुआ था।मृतक के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर को गांव के खेरापति मन्दिर के स्थान में बने तालाब में नहाने के लिए कह कर गया था।जब काफी देर तक नही आया तो खोजना शुरू किया तो खेरापति मन्दिर के पीछे वन विभाग के जंगल मे रिया के पेड़ में गले मे साफी बधा हुआ लटका मिला।मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नशेड़ी युवक फांसी पर झूला, मौत
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। शनिवार की रात नशे में धुंत युवक ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालिंजर थाना क्षेत्र के भऊवापुरवा निवासी मैकू (45)पुत्र लल्लू ने शनिवार की रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नही निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालो ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनो में चीखपुकार मच गई। सूचना पार कर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भतीजे विमल ने बताया कि मैकू आविवाहित था। वह तीन भाई में सबसे छोटा था। वह मजदूरी करता था। नशे का आदी था। रात को शराब पीकर घर आया और उत्पात मचाने लगा। घरवालो ने उसे डाट दिया। इसी से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.