अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
पीएम मोदी ने गरीबों किसानों का जीवन सुधारने का कार्य कियाः स्वतंत्र देव सिंह
- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव एवं राज्य मंत्री रामकेश निषाद का कमासिन में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत
कमासिन/बांदा। भीषण गर्मी की तपती दोपहर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की संचालित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम खटान में संचालित पेयजल परियोजना के भ्रमण के दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि सन् 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर मोदी का सपना गरीबों, किसानों को भरपेट भोजन और पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले, महिलाओं के दुख समझ कर शौचालय देकर इज्जत देने के साथ सम्मान बढ़ाकर जीवन सुधारने का कार्य किए। आजादी के बाद से पिछली सरकारों ने जो कार्य नहीं किए सन् 2019 में पीएम बनने के बाद मोदी ने जून 2022 में हर घर नल से पीने का स्वच्छ पहुंचाने का कार्य करने का प्रयास किया। गरीब और किसान खुशहाल बने। इसके लिए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 28 जून को 38 ग्रामों में पीने के पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की आने की संभावना है। ग्राम खटान में यमुना नदी किनारे इंटकवेल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पावर जनरेटर की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। वाटर डैम और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत व्यास अपने कुशल इंजीनियर श्रमिकों के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 474 किलोमीटर 58 ग्रामों में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि गरीबों किसानों के जीवन में खुशहाली आए, पीने का स्वच्छ पानी मिले, यह सरकार का प्रयास है।
परियोजना के निरीक्षण के दौरान बांदा सांसद आर के पटेल, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, प्रदीप मिश्रा मंडल अध्यक्ष, उधौ सिंह परिहार, धनंजय करवरिया, कमल द्विवेदी, सुशील द्विवेदी, सुनील कुमार वर्मा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष, राहुल देव, बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता विशोषर पांडे के अलावा दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर दोनों मंत्रीयो भाजपा नेताओ का स्वागत किया। इंद्रेश द्विवेदी उपाध्यक्ष किसान मोर्चा के निज निवास पर स्वल्पाहार करने के पश्चात ओरन में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने हेतु मंत्री का काफिला रवाना हो गया। रास्ते में ग्राम जामू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
बुन्देलखण्ड में नहीं होगी पानी की कमीः स्वतंत्र देव
- बुंदेली भूजल पंचायत में पहुंचे कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
बुंदेली भूजल पंचायत में पहुंचे जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्य मंत्री रामकेश निषाद का में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। भीषण गर्मी की तपती दोपहर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नगर के द्विवेदी उद्यान में आयोजित बुंदेली भूजल पंचायत में जय जवान जय किसान का नारा देते हुए कहा। बुंदेलखंड में अब पानी की कमी नहीं होगी बुंदेलखंड में बनने वाली मिसाइलें देश को नई दिशा देंगी 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर मोदी का सपना गरीबों, किसानों को भरपेट भोजन और पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले, महिलाओं के दुख समझ कर शौचालय देकर इज्जत देने के साथ सम्मान बढ़ाकर जीवन सुधारने का कार्य किए।
आजादी के बाद से पिछली सरकारों ने जो कार्य नहीं किए सन् 2019 में पीएम बनने के बाद मोदी ने जून 2022 में हर घर नल से पीने का स्वच्छ पहुंचाने का कार्य करने का प्रयास किया। गरीब और किसान खुशहाल बने। इसके लिए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 28 जून को 38 ग्रामों में पीने के पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे उत्तर गरीबों किसानों के जीवन में खुशहाली आए, पीने का स्वच्छ पानी मिले, यह सरकार का प्रयास है। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह तथा अनुराग पटेल जिला अधिकारी बांदा ने भी भूजल पंचायत को संबोधित करते हुए पानी महत्वा तथा वर्षा के जल रोकने के लिए तालाब खेत पर मेड तथा मेड पर पेड़ लगाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में दूर-दूर से आए सभी जल योद्धाओं को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमा शंकर पांडे संस्थापक जल ग्राम मेड़बंदी यज्ञ अभियान ने तथा कार्यक्रम का आयोजन राजेश द्विवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने किया। कार्यक्रम में रामकेश निषाद जल शक्ति राज्यमंत्री,चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पूर्व मंत्री, संजय सिंह जिला अध्यक्ष, अजय पटेल,नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जितेंद्र सिंह महोबा,सुनील सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक त्रिपाठी जीतू, योगेश कुमार द्विवेदी नगर पंचायत अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, ओम प्रकाश तिवारी, गोरेलाल द्विवेदी, मार्तंड द्विवेदी, रामबाबू त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व किसान, जल योद्धा शामिल रहे।
अधिवक्ताओं की पैरवी पर जज ने गठित किया मेडिकल बोर्ड
- गठित बोर्ड की अगवाई में होगा मेडिकल
- गठित बोर्ड के आधार पर होगी आगे कार्रवाई
बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव का है जहां पर नोटिस तामील कराने पहुंचे पुलिस कांस्टेबलों के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही और आरोपी पक्षों के बचाव को लेकर शनिवार को न्यायालय में वकीलों ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगायें। महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट का भी आरोप लगाया। उधर आरोपी अधिवक्ता ने कोर्ट के बाहर अधिवक्ता संघ की अगुवाई में कोर्ट के बाहर मौजूद क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित पड़री गांव निवासी केशव प्रसाद यादव एडवोकेट ने कहा है कि शुक्रवार 13 मई को सुबह लगभग सात बजे मेरा छोटा लड़का योगेंद्र टयूबवेल में था। मैं निमंत्रण करने बाहर चला गया था।
टयूबवेल में दो व्यक्ति सादे कपड़ों में आए पूछतांछ की और गाली-गलौज शुरू कर दिया। पत्र में यह भी कहा गया है कि जब गाली देने से बच्चों ने मना किया तो उक्त लोगों ने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी और घसीटकर ले जाने लगे। बिटिया लड़के को बचाने लगी। शोरगुल हुआ, चीखने चिल्लाने की आवाज आयी। आवाज पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तब उन्होंने बताया कि हम पुलिस वाले हैं। पुलिस वालों ने थाने को फोन कर दिया। दो दर्जन पुलिस कर्मी प्रार्थी के घर आ गए और घर में तोड़फोड़ करने सहित दरवाजा तोड़ने का आरोप लगाते हुए एसपी को सौंपे गए पत्र में नकद सहित तमाम जेवरात लूटे जाने की बात कही गई। उसी दिन शाम के शहर के झील के पुरवा वाले मकान से पुलिस वाले पकड़कर देवप्रसाद व गनेश कुमार को बबेरू ले गए।
वहां पर पुलिस ने बेहद पिटाई कर ऐसे मारा कि शरीर में गंभीर चोटें आ गई। और तो और पुलिस ने मुझ सहित पुत्र-पुत्रियों, पत्नी और बहू के विरुद्ध थाना बबेरू में मुकदमा अपराध 158/2022 धारा 147, 148, 149, 352, 353, 332, 493 व 34 आइपीसी व 7 क्रि0ला0 अमेंडमेंड में झूठा मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। अधिवक्ता केशवप्रसाद ने दिए गए प्रार्थनापत्र में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बस इसी प्रकरण को लेकर वकीलों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार, मारपीट सहित दर्ज की गई रिपोर्ट में आरोपियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की फरियाद की। बार एसोसिएशन बांदा के महासचिव राकेश कुमार सिंह से प्रकरण को लेकर जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। जल्द ही बार एसोसिएशन द्वारा बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। दूसरी ओर आज बबेरू पुलिस हमले से संबंधित मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह सिंह की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक बांदा को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
राकेश कुमार सिंह महासचिव जिला अधिवक्ता संघ ने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि पीड़ित द्वारा जज साहब को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें जज ने अधिवक्ताओं की पैरवी पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर बोर्ड से डाक्टरी कराने के आदेश दिए हैं।महासचिव राकेश कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस के द्वारा जो बबेरू से मेडिकल कराया गया है और मौके पर मौजूद आरोपियों को देखकर जज ने आदेश किया है। दूसरी तरफ नरैनी कोतवाली में कोतवाली प्रभारी एवं दारोगा के मध्य हुए विवाद के बारे में जानकारी लेने हेतु जब पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी एवं अपर पुलिस अधीक्षक बांदा को उनके सीयुजी नंबर पर फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा जो हमेशा नहीं उठते अगर फोन उठाए भी जाते हैं तो पीआरओ द्वारा जिनका रटा-रटाया जवाब होता है शाहब मीटिंग में बिजी हैं।अब एक पत्रकार के पास अपनी खबर की पुष्टि करने के लिए उसे ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए य तो वह उस खबर को इनकी पुष्टि के अभाव में प्रकाशित न करें य फिर अपने सूत्रों सहित जनचर्चाओ पर खबर को प्रकाशित करवा दें।
निजी भूमि के पट्टे में चल रहा ओवरलोडिंग का खेल
- बालू भरे कई वाहनों को सीओ ने किया सीज
नरैनी/बांदा। बीते दो सप्ताह पहले बरसडा मानपुर में निजी भूमि पर बालू खनन पट्टा होने के बाद बालू की निकासी का कार्य शुरू हो गया।खनन की शुरुआत होते ही शुरुआत से ही गाड़ियों में लगातार अवैध ओवरलोड बालू भरे वाहन खदान से निकाले जाने का क्रम शुरू हो गया।जिस पर करतल चौकी इंचार्ज व टीम की मौजूदगी में खदान से निकलने वाले ओवर लोड बालू भरे वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई।इस दौरान तीन ओवरलोड बालू भरे वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया। इसी प्रकार से कालिंजर थाना पुलिस ने सड़क मार्ग से निकल रहे दो ओवरलोड बालू भरे वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया।
अवैध तरीके से बस माफियाओ के द्वारा गोरखधंधे के तहत राजस्व को चूना लगाया जा रहा था स इसके अलावा प्रवर्तन दल की टीम ने कस्बे में तीन बसों को पकड़ कर जुर्बाना किया। क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम व प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई प्रकास में लायी गयी।थांना कालीजर व करतल चौकी पुलिस टीम के द्वारा बालू से भरे पांच वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया।करतल पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए बालू भरे वाहनो को कोतवाली के बाहर खड़ा करवा दिया गया।इसी प्रकार दो बालू भरे वाहनो को कालिंजर पुलिस ने थाना परिसर के बाहर वाहनो को खड़ा करवा दिया।
बता दे बरसंडा मानपुर में लगातार बालू वाहनो में ओवर लोड बालू भरने का कार्य किया जा रहा हैं।वही इसी दौरान एआरटीओ एके मिश्रा ने तीन अवैध प्राइवेट बसों को पकड़ लिया।जिनके खिलाफ 3 लाख50हजार की राजस्व की वसूली की गई। जहां नरैनी के नजदीक से तीन बसों मे एक करतल व एक कालिंजर के नजदीक से बिना रजिस्ट्रेशन पंजीकरण के लगातार सड़कों में दौड़ रही थी। इस दौरान एआरटीओ द्वारा बसों की जांच-पड़ताल की गई।जिनके कागजात सही नही मिले।
जंगलों में लगी आग, बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग में पाया काबू
- पैलानी क्षेत्र के मरझा व कालेश्वर मंदिर के पास लगी आग
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा गांव के ग्राम सभा के जंगलों में आज रविवार की दोपहर को अचानक से भीषड आग लग गई। ग्रामीणों ने देखा तो तुंरत फायर ब्रिगेड को अवगत करवा कर पैलानी पुलिस को जानकारी देकर आग में काबू पाने का प्रयास किया।सूचना मिलने पर तुंरत ही फायर ब्रिगेड गांव तक पहुँची लेकिन उनकी गाड़ी मौके तक नही पहुँच पाई।वही पैलानी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी। पैलानी पुलिस,फायर ब्रिगेड के जवान एवं ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग में काबू पा लिया। पैलानी थाना प्रभारी नंन्दराम प्रजापति ने बताया कि आग से काफी मात्रा में पेड़ पौधे जल गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की वजह पता नही चल पाई है। इसी प्रकार पैलानी क्षेत्र के अन्तर्गत कालेश्वर मंदिर के पास सड़क किनारे लगे पेड़ों में अचानक ही आग लगी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास के लोगों ने पुलिस न दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने बुमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं इस भीषण आग की चपेट में आकर एक मवेशी जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
विवेचनाओं का जल्द से जल्द करें निस्तारणः सीओ
- सीओ अतर्रा ने सर्किल के थानो का कि अर्दली रूम
बांदा। रविवार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम के द्वारा सर्किल अतर्रा के सभी थाने थाना अतर्रा थाना बदौसा थाना फतेहगंज का अर्दली रूम किया गया जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षक गण, विवेचकों को विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने और एहकामात जांचों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया और शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवसी कार्य योजना के सम्बन्ध में और 15 दिवसी अभियान आपरेशन पाताल के अंर्तगत कार्यवाही करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया और उच्चाधिकारी महोदय के आदेशों निर्देशों के संबंध में सभी लोगों को अवगत कराया गया और प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और प्रत्येक सोमवार को सघन बैंक चेकिंग, थाने की साफ सफाई आगंतुक रजिस्टर व शिकायत पेटिका , महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति, एंटीरोमियो, साइबर क्राइम डेस्क को व्यवस्थित करने आगंतुकों की सुविधा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.