बांदा जनपद की टॉप पांच खबरों को पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

60 एंड्राइड मोबाइलों को उनके मालिकों को एसपी ने किया सुपुर्द

  • पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को किया था बरामद

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा खोए अथवा गुम हुए मोबाइलों की बरामदी के संबंध में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सविलांस सेल द्वारा बरामद किए गए 60 एंड्राइड मोबाइल उनके हकदारों को सौंपा गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के दिशा निर्देशन पर लोगों के खोए अथवा गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में सविंर्लास सेल को निर्देश दिए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सेल के उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ 60 एंड्राइड मोबाइलों को बरामद करने में सफलता पाई है। 

बताया गया है कि बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 9 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सर्विलांस सेल के अथक प्रयासों से बरामद मोबाइलों को पुलिस लाइंस स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके हकदारों को सौंपा। इस तरह गुम हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल स्वामियों में प्रसन्नता देखी गई और इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बारात में जा रहे बाईक सवार तीन युवकों ने ट्रक ने रौंदा, तीनों चचेरे भाईयों की हुई दर्दनाक मौत

बांदा। बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे तीन चचेरे भाइयों को बेकाबू ट्रक ने रौद दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते परिजनो  में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मटौध थाना क्षेत्र के भूरागढ निवासी दयाशाह पुत्र रामरतन की बुधवार को शादी थी। बरात मोहनपुरवा जा रही थी। पड़ोसी चचेरे भाई अजय (18)पुत्र छोटेलाल, प्रमोद (18)पुत्र रामबहादुर,कमल (28)पुत्र बिंदादीन एक ही बाइक में बैठकर बरात में शामिल होने जा रहे थे। बरात आगे निकल गई थी। जैसे ही तीनो लोग मटौध थाना क्षेत्र के गवाइन नाला मोड़ के पास पहुंचे ही थे। कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। तीनो लोग बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे आ कर कुचल गए। तीनो की मौके पर मौत हो गई। 

इसी बीच पीछे से आ रहे कुछ अन्य बरातियों ने देखा तो घरवालो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में चीखपुकार मच गई। शादी में घर में मातम छा गया। सूचना पाकर एएसपी लक्ष्मी निवासी मित्र, सीओ सिटी राकेश सि्ांह, समेत थाना प्रभारी मय फोंर्स के साथ मौके पहुंच गए। हादसा होने के वजह से कुछ देर के जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह तीनो शवो को कब्जे में लेकर आनन फानन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तभी जाकर आवागमन चलू हो सका। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गय। उसकी तालास की जा रहा।

रिश्ता कलंकितः चचेरी बहनों के साथ युवकों ने किया दुष्कर्म, देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना 

बांदा। नाबालिक बच्चियो के साथ हो रही अत्याचार की घटनाए थमने का नाम नही ले रही है। पुलिस भी इस ओर कोई कार्रवाई नही करती है। ताजी घटना में खेत गई तीन चचेरी बहनो को दो युवको ने दबोच लिया। घसीट कर झोपड़ी के अंदर ले गए। दो चचेरी बहनो के साथ दो युवको ने दुष्कर्म किया। एक बहन के साथ छेड़खानी किया। शोर मचाने पर दोनो युवक मौके से भाग निकले। घर आई चचेरी बहनो ने आप बीती अपने घरवालो को बताई परिजन तीनो को लेकर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने बाद तीनो बहनो को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन चचेरी बहने जिनकी उम्र 7,7,8,वर्ष है। बुधवार की दोपहर खेत मे लगी प्याज की रखवाली करने गई थी। कुछ देर बाद तीनो चचेरी बहने नजदीक में लगे हैण्डपंप में पानी पीने गई थी। तभी  पड़ोसी अनुज और उसका मामा राकेश ने तीनो को दबोच लिया। घसीट कर खेत पर बनी मड़इया में ले जाकर दो चचेरी बहनो के साथ दुष्कर्म किया। एक बहन के साथ छेडखानी किया। तीनो के चीखने चिल्लाने पर दोनो आरोपितो ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी तीनो बहने अपने घर आ गई।

एक दिन तो घरवालो को कुछ नही बताया कि दूसरे दिन तकलीफ होने पर तीनो चचेरी बहनो ने आपबीती बताई। खबर सुनने ही घरवाले आवक रह गए। परिजन तोनो को लेकर थाने गए। और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उन्हे डाक्टरी के लिए भेज दिया। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनो अरोपितो को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछ तऋंछ की जा रही है।

छात्राओं को महिला कानूनों के प्रति किया जागरूक 

  • मादक पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बताए हानिकारक 
  • दो दिवसीय कार्यशला की हुई शुरूआत 

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और सिफ्सा के तत्वावधान में महाविद्यालय में गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अतंर्गत हमारा स्वास्थ्य विषय आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। छात्राओं को बातचीत की कला व सहज ढंग से बात कहने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने महिला स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी गई। महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. सपना सिंह ने छात्राओं को महिलाओं के कानूनी अधिकार के बारे बताया। एनीमिया यौन, प्रजनन स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। एनीमिया व अन्य संदर्भ योग्य बीमारी की पहचान एवं उसके बचाव के बारे में समझाया।

गृहविज्ञान विभाग में असिस्टेट प्रोफेसर डा. नीतू सिंह ने किशोर सुरक्षा योजना के अंतर्गत लिंग, हिसा, तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन और उनके दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए। स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में आगे रह सकेंगे। जनशिक्षण संस्थान डायरेक्टर मोहम्मद सलीम अख्तर ने छात्राओं को मानसिक संतुलन बनाए रखने के सुझाव दिए। प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। समय-समय हीमोग्लोबीन की जांच कराते रहने पर जोर दिया। छात्राओं को उचित पोषाहार के साथ व्यायाम करने की सलाह दी। 

छात्राओं को नित्य योग करने की भी आवश्यकता बताई। संचालन कर रहीं मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता डा. सबीहा रहमानी ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, प्रीटेस्ट, लिंगभेद, कोविड, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, गैर संचारी रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कालीचरण, शोभित पाठक, पंकज त्रिपाठी, रमेश प्रजापति, शंशाक सिंह, सुषमा तिवारी ने सहयोग किया। कालेज की छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।

सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को दिये प्रमाण पत्र

बांदा। गुरूवार को वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को सिलाई का हुनर सीखे और आत्मनिर्भर बन सके ये कार्यक्रम 2020 से लगातार विद्या धाम समिति द्वारा संचालित किया गया। स्किल डवलवमेंट कार्यक्रम में आज दो बैच के 81  बच्चो को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ये  इस कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में मीरा राजपूत रही व कार्यक्रम में माया विद्द्याधाम समिति मंत्री राजा भैया व चिंगारी संगठन सयोजिका मुबीना खान उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ