बांदा जनपद की आठ मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

फ्लोरेंस नाइटेएंगल का जीवन आदर्श प्रेरणास्त्रोतः  सीएमओ

  • बांदा पैरामेडिकल कालेज में नर्सों को किया गया सम्मानित

बांदा। नरैनी रोड तिंदवारा स्थित पैरामेडिकल कॉलेज एंड नर्सिंग स्कूल में विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर जहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटेएंगल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोरोना काल में नर्सों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की गई। छात्र-छात्राओं को नर्सिंग नैतिकता पर चलने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के चेयरमैन मकबूल अली खान ने नर्सिंग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1854 ईसवी में ब्रिटिश क्रांति के दौरान फ्लोरेंस के द्वारा घायल सैनिकों की मदद की गई। इसी सेवा के कारण  फ्लोरेंस को नाइटेएंगल की उपाधि एवं लेडी विद द लैंप के नाम से नवाजा गया था। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटेएंगल के जीवन पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान 10 नर्सों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें जीएनएम स्टाफ नर्स प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष, एएनएम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष और डीपीटी प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेएंगल के जीवन आदर्शों को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार से मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.एसएन मिश्र, डा.ज्ञानचंद्र ने कोरोना काल में नर्सों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। प्रधानाचार्य सफीना सईद ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग नैतिकता पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डायरेक्टर डा.जरीना खान, डा.ज्ञानप्रकाश, शमीम खां, डा.आनंद, मंजर अली, मंसूर अली खां, सऊद अली, जितेंद्र कुमार, मारिया अहमद, शाहिदा परवीन, सीमा खातून, अर्पण, सविता प्रजापति, फैजान मसूदी आदि मौजूद रहे।

जल निकासी की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर की गई महत्वपूर्ण बैठक

बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरु नगर एवं ग्रामीण में जलनिकासी की भीषण समस्या को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय बबेरु में जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व नगर पंचायत, ग्राम पंचायत ने जलनिकासी की कई विन्दुओ पर चर्चा करके योजना बनाई। बबेरु नगर पंचायत कार्यालय का है।  जहां जल निकासी की भीषण समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष विजयपाल सिंह कई विन्दुओ पर जल निकासी की चर्चा करते हुए प्रस्ताव किया। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल त्यागी ने औगासी रोड से लेकर मर्का रोड व तिंदवारी रोड में जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव रखे।और बरसात से पहले नाला बनाये जाने के लिए मांग किया। कुल 15 विन्दुओ पर जलनिकासी के लिए प्रस्ताव रखे गए। 

वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने जो भी प्रस्ताव रखा है, इन्हें त्वरित कराए जाने का जोर दिया है। बैठक में उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, तहसीलदार अजय सिंह कटियार, खंड विकास अधिकारी डा.प्रभात द्विवेदी, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रामबदन यादव समेत नगर पंचायत के सभासद, ग्राम पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता विवेकानंद गुप्ता, रामनरेश मिश्रा, संतोष बाथम, सहित भारी संख्या में नगर एवं ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने दिया आवास आवंटन पत्र

बांदा। काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत श्रीमती नीलम पत्नी तरुण कुमार रैकवार पिछड़ी जाति निवासी मोहल्ला कालू कुआं शहर बांदा तहसील बांदा को काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2008-2009 में मोहल्ला हरदौली में निर्मित किए गए आवासों में ब्लाक संख्या 47 के भूतल प्रथम तल स्थित आवास संख्या 736 आवंटित किया गया है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक बांदा ने निर्देश दिया है कि यदि शासनादेश में उल्लिखित तथ्यों को छुपा कर आप द्वारा आवंटन प्राप्त किया गया है तो आपका उपरोक्त आवंटन निरस्त किया जा सकता है।

किसान के बेटे ने गोवंशों के लिए दान किया भूसा

पैलानी/बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा गौशालाओ के संरक्षित गोवंशों के लिए लोगों से की गई भूसादान की अपील का असर अब जनपद में दिखने लगा है। लगातार लोग बेजुबान गोवंशों के लिए भूसा दान कर रहे हैं। इसी क्रम में जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में किसान के बेटे विपिन कुमार पुत्र देवी दयाल  के द्वारा 25  कुंटल भूसे का दान गोवंशों के लिए किया गया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पैलानी एसडीम सुरभि शर्मा और तहसीलदार तिमराज सिंह के द्वारा विपिन कुमार व उसके पिता को सम्मानित किया गया।

अपात्र आवेदक दाखिल करें आपत्ति

बांदा। परियोजना अधिकारी डूडा राकेश कुमार जैन ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगरी क्षेत्र में आवेदन करने वाले 964 आवेदकों में से 74 आवेदक पक्का मकान होने के कारण अपात्र घोषित किए गए हैं, लेकिन शासन की मंशा के अनुसार कोई लाभार्थी पात्र होते हुए अपात्र की श्रेणी में न आए। इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने के वास्ते एक सप्ताह का उन्हें समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपात्र घोषित किए गए आवेदकों की सूची संबंधित नगर पालिका में चस्पा कर दी गई है।

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के गुर सिखाए पूर्व खिलाड़ी ने

बांदा। भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी में चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण में पूर्व रणजी क्रिकेट ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के गुर सिखाए। प्रशिक्षण शिविर को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साहित नजर आया। शिविर में पूर्व रणजी खिलाड़ी विपुलेंद्र विक्रम सिंह व डीसीए सचिव वासिफ जमा खां ने खिलाडियों को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के हुनर को निखारा। बालिंग, बैटिंग के साथ ही फील्डिंग और विकेट कीपिंग के सभी पहलुओं पर फोकस करते हुए उनकी बारीकियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। 

अकादमी चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ऐसे खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जा रहा, जो मानसिक तौर पर अपने अंदर छिपी खूबी को निरन्तर दबाने का प्रयास कर रहे थे। भविष्य में यही खिलाड़ी निश्चित ही अपने हुनर को पहचान कर खुद को साबित करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेट महेश साहिल समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान के प्रति किया गया जागरूक

  • राजाराम मेमोरियल कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा। शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और छात्राओं को अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में राजाराम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

शहर सीमा पर भूरागढ़ गांव स्थित राजाराम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आरके सिंह ने बताया कि सरकार महिला अधिकारों को लेकर सचेत है आप कभी भी कहीं भी आपात स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 181 आदि पर फोन पर सुरक्षा ले सकती हैं। मिशन शक्ति प्रभारी व महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। ज्यादातर लड़कियां उनके साथ होने वाले अन्याय व अत्याचार को चुपचाप सहन कर लेती हैं। यह गलत है। 

हरेक महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे हर जुल्म का डटकर मुकाबला करना चाहिए। मटौंध थाना उप निरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने कहा कि अन्याय को नहीं सहन करना चाहिए, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। हर जगह पुलिस नहीं हो सकती, लेकिन हर जगह आत्म विश्वास जरुर कार्य करेगा और कुछ ही क्षणों में पुलिस उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा के लिए है। किसी भी समस्या पर तत्काल नजदीकी चौकी या थाने से पुलिस की मदद ले सकती हैं। 

इस मौके पर मिशन शक्ति से संबंधित लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाते हुए बालक-बालिका के बीच अंतर तथा विद्यालय जाने वाली छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदे तथा स्कूल व समाज में होने वाली ब्लैकमेलिंग तथा दहेज संबंधी अनेक प्रकार की समस्याओं को दिखाते हुए उनसे बचाव के तरीके बताए। इस मौके पर मटौंध थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, समेत संस्थान संरक्षक व पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, प्रबंधक डा.मनोज कुमार शिवहरे, डा.आकाशदीप शिवहरे, डा.क्षितिज शिवहरे, डा.वंदना शिवहरे  व नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्राएं उपस्थित रहीं।

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पैलानी। जसपुरा थाना क्षेत्र के बहुण्ड्ररी गांव में अज्ञात कारणों के चलते 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों से जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहुण्ड्ररी गांव की उर्मिला पत्नी लल्लू प्रजापति उम्र 32 साल ने आज गुरुवार को कच्चे घर की धन्नी में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दिया है। परिजनों ने मृतका को लटकते हुए देखा तो तुरन्त जसपुरा पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के एक लड़की तथा दो लडके के हैं। मृतका की शादी 2007 में हुई थी।मृतका का मायका पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा गांव हैं। मृतका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब इस सम्बन्ध में जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ