अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
देशी तमंचे व कारतूस सहित एक गिरफ्तार
अतर्रा/ बांदा। शातिर अपराधी को थाना पुलिस ने एक देसी तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध में अंकुश लगाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत इन दिनों क्षेत्राधिकारी सियाराम हुआ थाना प्रभारी अनूप कुमार दुबे तेजी से अभियान को तेज कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी श्री दुबे ने अपनी सब इंस्पेक्टर प्रदीप व सुधीर चौरसिया सहित कांस्टेबल के साथ तहसील अंतर्गत ग्राम तेरा ब मोड़ पर एक देशी तमंचे वा एक जिंदा कारतूस के साथ अंकित सैनी पुत्र बच्ची सैनी निवासी ग्राम महुटा को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
करंट की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत, घर के दरवाजों में करंट उतरने से हुई घटना
बांदा। गुरूवार की शाम लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के देवी नगर निवासी सुधा (26)पत्नी अमित गुरूवार की शाम घर पर अकेली थी। पति उसका दुकान चला गया था। रात वह पंखा लगा रही थी। तभी उसका हाथ दरवाजे में छू गया। जिससे करंट की चपेट में आकर वह चिपक गई। उसके ऊपर पंखा भी गिर गया।
काफी देर बाद दुकान से घर पहुंचे पति ने देखा तो दरवाजे भिड़े हुए थे। उसने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिला। उसने दरवाजे को छुआ तो उसे भी करंट का झटका लगा। किसी तरह वह दरवाजा खोला कर कमरे के अंदर पहुंचा। देखा तो सुधा मृत पड़ी थी। शव देखते ही वह चीख पड़ा। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कें बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पति ने बताया कि वह एक जनरल स्टोर की दुकान में काम करता है। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। उसके एक बच्ची है।
वृद्ध की शव की शिनाख्त
बांदा। तीन दिन पहले अतर्रा रेलवे स्टेशन के समीप एक बृद्व का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया था। उसकी पहचान कमासिन थाना क्षेत्र के अमलोखर गांव निवासी मुन्ना (60) पुत्र रघुराज के रूप में की गई। मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव निवासी मृतक के नाती सुनील ने बताया कि मुन्ना के कोई पुत्र नहीं है। उसके एक बेटी राजकुमारी है। वह अपनी बेटी की ससुराल में रहता था। उसे महाराष्ट्र के कोयला खदान से पेंशन 1200 रूपए पेशन मिलती थी। उसे जीवित का प्रमाण पत्र देने महाराष्ट्र जाना था। वह 10 मई को नाती के साथ बबेरू तक आया था। इसके बाद नाती को वापस कर दिया। बाद में सूचना मिली की मुन्ना की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.