बांदा जनपद की टॉप पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पुलिस ने दो लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द

  • चंद घण्टों में की गई दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी
  • संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुआ था बच्चा

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में थाना अतर्रा पुलिस व बेंदा पुलिस द्वारा द्वारा लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पहले मालमे में अतर्रा पुलिस ने को नरैनी रोड कस्बा अतर्रा से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बरामद करने के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं दूसरे मामले में बेंदा पुलिस ने 14 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार आज लगभग 12 बजे दोहपर 14 वर्षीय रामवीर सिंह पुत्र फेरम सिंह घर से कहीं लापता हो गया था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। 

पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लड़के की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अतर्रा को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए  प्रभारी निरीक्षक  तिंदवारी व उनकी टीम द्वारा लड़के को सकुशल बरामद करने हेतु तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा कई स्थानों पर तलाश हेतु प्रयास किया जा रहा था कि नरैनी रोड कस्बा अतर्रा से लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया। लड़के को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली तथा परिजनों ने चौकी प्रभारी व उनकी टीम को धन्यवाद दिया है।

इसी प्रकार चौकी इंचार्ज बेंदा एवं उनकी टीम द्वारा लापता बच्ची को एक घण्टे में काली देवी मंदिर बेंदा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर से सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द। जानकारी के अनुसार गुरूवा को समय लगभग 5 बजे शाम 14 वर्षीय अंजलि पुत्री राजा राज काली देवी मंदिर बेंदा से कहीं लापता हो गयी थी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा दो घंटे बाद पुलिस को दी गई । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु चौकी इंचार्ज बेंदा को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज बेंदा एवं उनकी टीम द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद करने हेतु तलाश शुरू की गई।

पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर तलाश हेतु प्रयास किया जा रहा था कि काली देवी मंदिर बेंदा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्ची को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली तथा परिजनों ने चौकी प्रभारी व उनकी टीम को सहृदय धन्यवाद दिया है। 

नोटिस देने गए पुलिसकर्मियों से ग्रामीणों ने की मारपीट, चारों पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी कोतवाली क्षेत्र के पंडरी गांव पर एक दर्जन लोगों के घरों पर चार पुलिसकर्मी नोटिस देने के लिए गए थे, तभी दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मिलकर पुलिसकर्मी के ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद चारों पुलिसकर्मी ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर अपनी जान बचाई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा चारों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव का है। जहां पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुखबीर सिंह उम्र 27 वर्ष, बृजेश कुमार 27 वर्ष, प्रवेश उम्र 25 वर्ष, सलमान खान उम्र 28 वर्ष, यह आज शुक्रवार को किसी मामले की नोटिस देने के लिए पंडरी गांव गए थे, तभी दर्जनों ग्रामीण व महिलाओं ने मिलकर लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला कर दिया। जिससे चारों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, वही कांस्टेबल सुखबीर का मोबाइल भी छीन लिया। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायल कांस्टेबलों का इलाज व मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा अस्पताल पर पहुंचकर घायल कांस्टेबलों का हाल-चाल लिया है। और आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, उधर पुलिस के द्वारा हमला करने वाली 4 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

कोर्ट का आया फैसला हरदौली गांव के प्रधान पद की होगी  रिकाउंटिंग

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू ब्लाक के ग्राम पंचायत हरदौली में मतगणना के दौरान विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र ना देकर पराजित प्रत्याशी को अधिकारियों की सांठगांठ से प्रमाण पत्र थमा दिया गया। जिसमे विजयी प्रत्याशी ने घोर धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी से लेकर मतगणना अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसमे उप जिलाधिकारी कोर्ट में रिकाउंटिंग का आदेश पारित कर दिया गया है। मामला बबेरू विकासखंड क्षेत्र के हरदौली गांव का है, जहां पर हरदौली गांव में ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर मतदान के बाद पिछले वर्ष 2 मई 2021 को मतगणना हुई थी।

जिसमें हरदौली ग्राम प्रधान पद के लिए लड़ रही चुनाव अफ़सरी बेगम पत्नी जाहिद खान ने मतगणना पर धांधली का आरोप लगाया था। जिससे मतगणना अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों को शिकायत किया था, कि मतगणना में धांधली की गई है और दुबारा मतगणना कराई जाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई, जिससे अफसरी बेगम के द्वारा कोर्ट का सहारा लिया, जिसमें आज 13 मई को कोर्ट ने रिकाउंटिंग का आदेश पारित किया है, जो 23 मई को रिकाउंटिंग कराई जाएगी।

वहीं वादी के पति पूर्व प्रधान जाहिद खान के द्वारा बताया गया कि, मेरी पत्नी अफ़सरी खातून हरदौली गांव से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था, 2 मई 2021 को मतगणना होनी थी, जिसमें 3 मई को सुबह मतगणना में 42 मतों से मेरी पत्नी विजयी हुई थी, लेकिन मतगणना अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र मुझको ना देकर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शादाब खान को बुलाकर थमा दिया, जिससे हम खंड विकास अधिकारी से लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र दिया था, और आरोप लगाए थे कि विपक्षियो से मिलकर पराजित प्रत्याशी सादाब खान को प्रमाण पत्र दे दिया गया। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई, अंत में न्यायालय की शरण लिया है। जिसमें आज 1 साल 10 दिन के बाद 13 मई को रिकाउंटिंग का आदेश पारित किया गया है। 

और रिकाउंटिंग 23 मई 2022 को कराई जाएगी, जिससे न्याय देने वाले अधिकारियों को धन्यवाद करता हूँ , वहीं उप जिलाधिकारी बबेरू दिनेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया अफसरी बेगम पत्नी जाहिद खान के द्वारा 22 मार्च 2021 को उपजिलाधिकारी कोर्ट पर रिकाउंटिंग के लिए दायर किया था, जिसका फैसला आज किया गया और 23 मई को तहसीलदार की कोर्ट पर खंड विकास अधिकारी की देखरेख में दोबारा मतगणना कराई जाएगी, जिसमें डीपीआरओ को समस्त सील्डबॉक्स प्रपत्र को तहसीलदार कोर्ट में 23 मई को पहुंचाने के लिए आदेशित किया गया है।

अवैध अतिक्रमण पर फिर चला बाबा का बुल्डोजर, प्रशासनिक अधिकारियों ने ढहाया अवैध कब्जा

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन और तालाबों पर अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अतर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत तालाब की भूमि पर मकानों का निर्माण कर अवैध रूप से किए गए कब्जे को प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ढहा दिया। अतर्रा तहसील क्षेत्र के ग्राम अधरोरी में गाटा संख्या 524 में 0.356 हे. में तालाब बना हुआ है। जिसके किनारे की भीटा पर गांव के राममिलन पुत्र मुन्ना, शिवमोहन पुत्र किशोरीलाल, रणधीर पुत्र भइयालाल द्वारा 7-7 वर्ग मीटर तथा रामनरेश पुत्र मुन्ना द्वारा 18 वर्गमीटर, खिलाड़ी पुत्र भैरमा द्वारा 9 वर्गमीटर, शिवमोहन पुत्र किशोरीलाल द्वारा 42 वर्गमीटर, भगवानदीन पुत्र रामखिलावन द्वारा 8 वर्गमीटर तालाब की भूमि व भीटा पर अवैध मकान का निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था। 

जिसे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को जेसीबी की मदद से सभी अवैध निर्माण ढहा दिए और 98 वर्गमीटर तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इसी प्रकार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ अतर्रा ग्रामीण के खलिहान गाटा संख्या 2227 रकबा 0.206 हेक्टेयर पर भागीरथी पुत्र फकीरा व जगप्रसाद पुत्र रामऔतार खाद गड्ढा संख्या 2229 रकबा 0.028 हेक्टेयर पर राजाभइया पुत्र कल्लू उपला के स्थान गाटा संख्या 2228 रकबा 0.057 हेक्टेयर पर छेदीलाल पुत्र कल्लू चकमार्ग गाटा संख्या 2276 रकबा 0.069 हेक्टेयर पर रामआसरे पुत्र बिंदा व चकमार्ग गाटा संख्या 2251 रकबा 0.093 हेक्टेयर पर पप्पू पुत्र बैकल खलिहान गाटा संख्या 3764 रकबा 0.024 हेक्टेयर पर गया प्रसाद पुत्र दिरपाल द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बुल्डोजर की मदद से अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।

बिना मानचित्र स्वीकृति के बने मकान को विकास प्राधिकरण ने किया सीज

बांदा। विकास प्राधिकरण सचिव के निर्देशन मे विभागीय अभियंताओं द्वारा पं. दीनदयाल पुरम आवासीय योजना के सामने की पट्टी पर बिना मानचित्र स्वीकृत के अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया है। प्राधिकरण सचिव ने लोगों से निर्माण से पूर्व नक्शा स्वीकृत कराने को कहा है। शहर के पं. दीनदयाल पुरम आवासीय योजना के सामने की पट्टी पर आमिर द्वारा प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण के सचिवध्अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव के निर्देशन में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को सील करा दिया गया। 

सीलिंग के समय विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, सहायक अभियंता आरपी यादव, मोहम्मद नसीम, अवर अभियंता सत्येंद्र सिंह, एमयू खां, राजेंद्र राव के अलावा प्राधिकरण के कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा। अधिशाषी अभियंता द्विवेदी ने बताया कि सील किए गए अवैध निर्माण को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ