FIVE CRIME NEWS : कही फांसी पर लटका मिला शव तो कही जहर खाकर दी जान


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मार्ग हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बांदा। बाजार से घरेलू सामान खरीदकर घर जा रहे युवक की बाइक आंखों में रोशनी लग जाने के कारण सड़क किनारे लगे ईंट के चट्टे से जा टकराई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा ले जाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

अतर्रा थाना क्षेत्र के खटौरा गांव निवासी करन (22) पुत्र देवीदीन रविवार की रात को अतर्रा बाजार से घरेलू सामान खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहा था। बाइक सवार युवक अभी सेमरिया गांव के पास ही पहुंचा था कि सामने से एक ट्रक आया। ट्रक की रोशनी आंखों में लग जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गई और सड़क किनारे लगे ईंट के चट्टे से टकरा गई। हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहां से निकले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा लाई, वहां पर चिकित्सक ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के घरवालों को जानकारी दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के ताऊ रामखेलावन ने बताया कि करन सूरत में रहकर काम करता था। दो दिन पहले ही वह गांव आया था। अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। मृतक तीन भाइयों में छोटा था।

मार्ग हादसे में दो घायल

बांदा। बाजार से खरीददारी के बाद घर जा रहे दो चचेरे भाईयों की बाइक में ट्रैक्टर से भिड़ंत के बाद कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चचेरे भाई धायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है। बबेरू कोतवाली के काजीटोला गांव निवासी राकेश (22) पुत्र रामराज, उसका चचेरा भाई श्रीराम (23) पुत्र बड़कू दोनो बबेरू गए थे। वहां पर सामान की खरीददारी करने के बाद बाइक से वापस घर जा रहे थे। भदवारी लिंक रोड पर ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से अनियंत्रित कार ने बाइक में भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राकेश और श्रीराम घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह से अस्पताल भिजवाया गया और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। दोनो चचेरे भाइयों का उपचार किया जा रहा है।

जहर खाने से दो की हालत बिगड़ी

बांदा। रविवार की देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी मीरा (18) ने अज्ञात कारणों के चलते डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव निवासी विनोद (23) ने भी अज्ञात कारणों के चलते सोमवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संदिग्धावस्था में फांसी पर झूलता हुआ मिला किशोर का शव

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। बकरियां लेकर गए किशोर ने खेत में लगे बबूल के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहां से गुजरे ग्रामीणों ने देखा तो मृतक के परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी। चिल्ला थाने के महेदू गांव निवासी प्रांशु (16) पुत्र श्रीचंद्र पाल सोमवार को सुबह घर से बकरियां चराने के लिए खेत गया था। घर से तकरीबन दो किलोमीटर दूर अपने खेतों में लगे बबूल के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

काफी देर के बाद वहां से निकले ग्रामीणों ने शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। परिजनों को सूचना दी गई। वह भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। मृतक के दादा हरिश्चंद्र पाल ने बताया कि प्रांशु दो भाइयों में बड़ा था। चिल्ला थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

मार्ग हादसे में बाइक सवार जीजा साले गंभीर रूप से घायल

  • घायलों को जिला अस्पताल किया गया रिफर 

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार जीजा और साले को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए ,राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही जीजा की सिर  व आंख में गंभीर चोट आई है। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव के रहने वाले पवन सिंह पुत्र राधेश्याम (जीजा) उम्र 32 वर्ष एवं पवन सिंह का (साला) दिलीप निवासी अमलीकौर बाइक में सवार होकर पवैया गांव से अमलीकौर गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। 

मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद पवन सिंह के सिर और आंख में गंभीर चोट लगने व साला दिलीप की गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पवन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई। वही डाक्टर बृजेश कुमार भारतीय के द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था पर पवन सिंह पुत्र राधेश्याम उम्र 32 वर्ष इसी का साला दिलीप उम्र लगभग 25 वर्ष, को घायल अवस्था में लेकर आए थे। जिसमें दोनों की हालत गंभीर थी, वही पवन सिंह की आंख काफी डैमेज हो गई थी, जिसको प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ