- आखिर किसकी सह पर चल रहा अवैध निर्माण, योगी सरकार की फरमान पर जिम्मेदार लगा रहे पलीता?
सूरज सिंह, संवाददाता
बाराबंकी। एक तरफ जहां योगी सरकार अवैध कब्जे को हटवाने को लेकर अपना बुलडोजर चलवा रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के कुछ जिम्मेदारों की मिलीभगत से सार्वजनिक सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। जी हां! पूरा मामला जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र की ग्राम सभा छंदवल की गाटा संख्या 404 का है जो कि खलिहान दर्ज है। पिछले करीब 15 दिनों उक्त गाटा संख्या पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी सूचना पूर्व में ही तहसील प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को है।
दिनांक 26 मई को इस संबंध में जब शिकायत तहसील रामसनेहीघाट के तहसीलदार के सीयूजी नंबर पर की गई तो नायब तहसीलदार ने फोन उठाया और शिकायत को नोट कर जांच कराकर कार्यवाही करने व संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। नायब तहसीलदार द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उसी दिन तहसील की राजस्व टीम गठित कर पैमाइश के लिए भेजी। पैमाइश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अवैध निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं लगा। अब देखना यह है कि अब उच्चाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है?
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.