भीषण पेयजल समस्या से जूझ रहे जारी गांव के ग्रामीण
- जिम्मेदार कर्मचारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विकासखंड बड़ोखर खुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत जारी में नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामीण पेयजल की भीषण समस्या से महीनों से जूझ रहे हैं। प्रदेश सरकार की योजना हर घर नल - हर घर जल ग्राम पंचायत जारी में जिम्मेदार अधिकारियों के कारण धराशाई नजर आ रही है। इस उमस भरी भयानक गर्मी में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पानी की समस्या के लिए अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली।
जिसको लेकर जारी ग्राम प्रधान रामकिशुन ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि जारी ग्राम पंचायत में पिछले लगभग 1 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसके कारण पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर जेई भूषेश कुमार को कई बार कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है बनवा दीजिए पर वह कहते हैं कि संविदा लाइनमैन से मिल लीजिए। जब लाइनमैन से मिला तो लाइन मैन ने कहा कि प्रधान 5000 दे दीजिए तो तुरंत ट्रांसफार्मर रख जाएगा।
जब इस बात की शिकायत जेई से को उन्होंने कहा कि लाइनमैन पैसा मांग रहा है तो जेई ने कहा कि वह जो कह रहे हैं वह कर दीजिए आपके पास पैसों की कमी नहीं है। जिसको लेकर जारी प्रधान रामकिशुन ने जेई भूषेश वा लाइन मैन पवन पटेल को जारी से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।
भगवती मानव कल्याण संगठन ने की शराब बंदी की मांग
- सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पैलानी/बांदा। भगवती मानव कल्याण संगठन एवम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारियों ने आज सोमवार को पैलानी तहसील में जाकर के उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा जिसमे उन्होंने मांग किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में शराबबन्दी किया जाए। इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा अभी होम बार लाइसेंस की घोषणा की है, इस आदेश को वापस ले, क्योकि अपने द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा दिया जाता है। बातये की जब घर घर होम बार खुल जायेगा तो क्या हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी? यह आपका फैसला सही है य गलत है आप स्वयं ही इसका निर्णय करे। भगवती मानव कल्याण संगठन इसका पुरज़ोर विरोध करता है।
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते समय भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग किया तथा कहा कि अन्यथा यह भगवती मानव कल्याण संगठन अपने हजारो हजारो कार्यकर्ताओं के साथ रह दम तक आवाज उठता रहेगा जब तक आप इस फैसले को वापस नही ले लेते। भगवती मानव कल्याण संगठन सत्य धर्म का रक्षक है। यूपी सरकार द्वारा होमोबार लाइसेंस देने का फैसला बहुत दुखद है। उत्तर सरकार के द्वारा अवैध जमीनों में कब्ज करने वालो के ऊपर बुलडोजर चलवाती है, शराब बेचने और पीने वाले के ऊपर बुलडोजर क्यो नही चलवाती।
आबकारी विभाग का यह राजस्व प्रदेश की जनता की जिंदगी और खुशहाली से बढ़कर नहीं हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को पूर्ण नशा मुक्त करें। ज्ञापन देते समय गुलाबचंद कुशवाहा ,सीताराम राजपूत,पंकज शिवहरे, चन्द्रबदन प्रजापति, दिवाकर सिंह गौर, राम सिंह गौर, लक्ष्मण सिंह गौर, आमोद गुप्ता, सुमन सिंह, पूजा कश्यप, महेन्द्रनाथ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
ज्ञानवापी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाने का रास्ता करें साफ
- हिंदू महासंघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बांदा। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के विभिन्न पदाधिकारियों सहित एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचक प्रदर्शन किया उनकी मांगे हैं पूर्व कि सरकार द्वारा पास किए गए कानून 1991 प्लेस आफ कन्वर्शन को खत्म करने आदि मांगो के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी दीपक आर्य समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने मांग है की है कि जिस तरह तीन कृषि कानून बिल वापस कि गए। उसी प्रकार पूर्व की सरकार द्वारा पास किए गए कानून 1991 प्लेस आफ कन्वजर्न को रद्द कर ज्ञान वापी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनने का रास्ता साफ किया जाए।
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार रामकृष्ण जन्मस्थली अयोध्या कृष्ण जन्मस्थली मथुरा व काशी विश्वनाथ को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाए देश में कश्मीर राजस्थान में जिस प्रकार हिंदुओं को टारगेट करके उन पर हमले किए जा रहे है व जिम्मेदार पदो पर आसीन व्यक्तियों द्वारा हिंदू धर्म का माखौल उड़ाया जा रहा है उनसे विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और कोट का अनादर करने वालों एवं समाज में गलत बयानबाजी करके देश मे भय का माहौल बनाया जा रहा है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
तिंदवारी कस्बे में अभियान चलाकर हटवाया गया सड़कों से अतिक्रमण
बांदा। शासन की मंशा के अनुरुप सड़कों का अवैध रुप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत आज क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना तिन्दवारी क्षेत्र के कस्बा तिन्दवारी में सड़कों पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, थानाध्यक्ष तिन्दवारी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बांदा-फतेहपुर मार्ग, तिन्दवारी-बबेरु मार्ग व तिन्दवारी भिडौरा मार्ग पर सड़कों पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान लगभग 125 दुकानो जिन्होने अवैध तरीके से सड़कों का अतिक्रमण कर रखा था हटवाया गया।
मडौली प्लान्टुन पुल से पलटी ट्रैक्टर ट्राली
- आये दिन पुल में होती है दुर्घटनाएं
बांदा। सोमवार को मडौली प्लान्टून पुल में ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचायी। पैलानी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिथत मडौली प्लान्टून में आये दिन वाहन पलटने की घटनाएं होती रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया ठेकेदार की लापरवाही ही हादसों का सबब बनती है।
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
बांदा। आकाशीय बिजली गिरने से युवक की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के मजरा पट्टनपुरवा निवासी नंदकिशोर (45) पुत्र रामेश्वर सोमवार को दोपहर खेत से घर लौट रहा था। इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
सड़क सुरक्षा एलईडी प्रचार वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी
बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार सूचना निदेशालय से भेजी गयी जन जागरूकता अभियान हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर से एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में जन जागरूकता हेतु एल0ई0डी0 वैन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर एक माह तक प्रचार-प्रसार कर आम जन-मानस को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘समय अमूल्य है, जीवन बहुमूल्य है’’ इसलिए सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए तथा दुर्घटना से स्वयं को एवं दूसरों को बचायें। इस अवसर पर प्र0 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा सहित समस्त सूचना विभाग स्टाफ एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
अन्य खबरों को पढ़ें के लिए नीचे गए लिंक पर क्लिक करें -
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.