- आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। रेहुंटा बालू खदान मे हुई दीपक नामक युवक की मौत के मामले को लेकर मृतक दीपक की माँ संपत ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार रेहुंटा बालू खदान मे 20 मई 2022 को नदी से बालू निकालते समय ट्रक चालक दीपक राजपूत की पोकलैंण्ड मशीन से दबाकर हत्या कर दी गयी थी मगर अभी तक खदान संचालक व खदान संचालक के गुर्गा एवं ट्रक मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस मामले मे अगर जिला प्रशासन की तरफ से कार्यवाही नहीं तो सवाल उठता है कि आखिर बालू खनन माफियाओ पर कौन डालेगा नकेल। कब बन्द होगा बालू माफियाओ का कुकृत्य।
मृतक दीपक राजपूत की माँ ने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है आपको बतला दें कि 20 मई को रेहुंटा बालू खदान में ट्रक चालक दीपक राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी थी जिसकी कार्यवाही को लेकर पीड़िता संपत दर बदर भटक रही है। घटना के दिन ही परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी पीड़ित माँ ने खदान संचालक ट्रक मालिक और सहयोगी ड्राइवरों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
मगर आज तक कोई कार्यवाही न होने पर मृतक की माँ पीडिता संपत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रसाशन पीडिता की सुनवाई करता है या फिर बालू माफियाओ की हमदर्दी।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.