रोटी बैंक सोसाइटी ने गरीबों को बांटे कपड़े
घर में अचानक लगी आग से दहेज का सामान सहित गृहस्थी हुई खाक
- बदौसा कस्बे के चन्द्रनगर की घटना
बदौसा(बांदा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्र नगर मोहल्ले में बाबू भइया श्रीवास के घर बीती रात अचानक लगी आग से घर गृहस्थी व बेटी की शादी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बेटी की शादी व परिवार को रोटी की चिन्ता में मजदूर बैठा रो रहा है। मालूम हो कि शनिवार 28 मई 2022 की रात बाबू भाई श्रीवास निवासी चंद्रनगर मौजा बदौसा, तहसील अतर्रा, जिला बांदा के घर अचानक आग लग गई। लोग कुछ कर पाते देखते ही देखते पूरा मकान धू धू कर जल उठा, चींख पुकार सुन कर पड़ोसियों ने किसी तरह आग को बुझा तो दिया मगर घर गृहस्ती का सामान, खाने पीने के बर्तन, 3 कुन्तल गेहूं, 1 कुन्तल चना, 50 किलो चावल, 20 किलो आटा, 10 किलो दाल, कपड़े, 100ग्राम चांदी की पायल, 20 हजार रुपया नगद आदि सामाग्री जल कर राख हो गयी।
घटना की सूचना पर सुबोध कुमार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि अनुसूचित जाति के बाबू भाई दिहाड़ी मजदूर है जो पल्लेदारी आदि काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में 3 लड़की, 1 लड़का पति पत्नी को मिला कर 6 लोग हैं। एक लड़की दिब्यांग है जिसका उपचार राजस्थान में चल रहा है। जुलाई में लड़की की शादी कर रहा था, वह बेटी के हाँथ पीले करने के लिए दिन रात मेहनत मजदूरी में लगा था, कि 28 मई की काली रात में आग नें सब कुछ स्वाहा कर दिया। बाबू भाई बेटी की शादी और परिवार के पेट पालने की चिन्ता में डूबा हुआ है। सरकारी सहायता की आश नें है।
रिहायशी मकान में अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान
- बबेरू कस्बे में फौजी कालोनी की घटना
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई पड़ोस के लोगों ने देखा तो आवाज लगाई, पूरा मकान धू-धू करके जलने लगा। आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया। लेकिन तब तक पूरे मकान पर आग फैल चुकी थी, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड जवान पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी का पूरा सामान और नकदी रुपए जलकर खाक हो गया। बबेरू कस्बे के फौजी कालोनी के पास का है, जहां के रहने वाले रामकिशोर पुत्र चुनबाद के मकान पर अज्ञात कारणों के चलते कच्चे रिहायशी मकान पर आग लग गई।
आग की लपटें देख पड़ोस के लोगों ने आवाज लगाई जिस मकान पर आग लगी थी। उस मकान पर रामकिशोर की बहू रानी देवी सो रही थी। आवाज सुनकर बहु बाहर भाग कर अपनी जान बचाई, तब तक पूरा मकान धू-धू करके जलने लगा। आज पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया। और फायर बिग्रेड को सूचना दिया। आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
वही रामकिशोर की बहु रानी के द्वारा बताया गया कि जानकारी नहीं हुई कि किस कारण से आग लगी है, घर में रखा गृहस्ती का पूरा सामान कपड़े बैग में रखे 30000 नगद जलकर खाक हो गया है। घर में कुछ भी नहीं बचा, आज पड़ोस के लोगों ने व फायर बिग्रेड की गाड़ी आई तब आग पर काबू पाया है। जब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था, उधर सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल पहुंचकर जले हुए मकान के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हैं, और शासन से हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य आयोजन
- लगभग एक सैकड़ा मरीजों को परीक्षण उपरांत वितरित की गई दवाइयां
बांदा। दुखियों की सेवा सबसे पुनीत कर्म है। पीड़ित गरीब यदि इस कमर तोड महंगाई में थोड़ा भी राहत पा जाय तो उस गरीब की बड़ी दुवाएं आयोजकों को मिलती हैं। किसी ने ठीक ही कहा है नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यालय के पुलिस लाइन तिराहा स्थित श्रद्धा डायग्नोस्टिक एवं स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी छोटेलाल यादव के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक मरीजों का परीक्षण वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ०एस. एन. मिश्रा तथा नाक कान और गला विशेषज्ञ (ई एन टी सर्जन) डॉ०एस.कबीर द्वारा किया गया। निःशुल्क परीक्षण उपरांत मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।
स्वास्थ्य कैंप में ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, बुखार, जुखाम, हड्डी दर्द, चक्कर आने की शिकायतों को लेकर तमाम मरीज आए। एक बात तो साफ है इस तरह के स्वास्थ्य कैंपों के आयोजन से गरीबों और मजलूमों को बड़ी राहत मिलती है। स्वास्थ कैंप के मुख्य आयोजक समाजसेवी छोटेलाल यादव ने कहा कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन आगे भी किया जायेगा। गरीब मरीजों के चेहरे बता रहे थे कि इस कमर तोड महंगाई में किस तरह की राहत उनको मिली है।
परिवार परामर्श केन्द्र में आये चार मामले
बबेरू/बांदा। कोतवाली में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए जिनमें से दूसरा पक्ष न आने पर दो को नोटिस भेजी गई। वही दो मामलो को अगली सुनवाई पर बुलाया गया है।इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी,मौजूद रही।
जल संरक्षण विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बांदा। अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड बड़ोखर खुर्द की ग्राम पंचायत पलारी एवं तिंदवारी विकासखंड की बिछावही ग्राम पंचायत में जल संरक्षण व संचयन के विषय पर बृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के संगीत प्रेमियों, कलाकारों तथा महिलाओं द्वारा जल संरक्षण से संबंधित संगीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों द्वारा रैली निकालकर लोगों जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अटल भूजल योजना की नोडल अधिकारी को भूगर्भ जल विभाग की जल विज्ञानी सुश्री श्वेता गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जल संरक्षण व कैच द रेन के बारे में अवगत कराते हुए वर्षा की एक-एक बूंद को संरक्षित करने की अपील की।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा समिति गोमती नगर लखनऊ, कृषि एवं शैक्षिक प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में अटल भूजल योजना के एक्सपर्ट अखिलेश पांडे, भास्कर शुक्ला, नीरज त्रिपाठी व नम्रता गुप्ता के अतिरिक्त भूगर्भ जल विभाग के अवर अभियंता गोपाल गुप्ता व क्षेत्रीय सहायक मुस्तकीम व शिवपूजन ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन जल संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ किया गया।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.