बांदा जनपद की टॉप पांच खबरों को पढ़ें फटाफट

स्वीप मिशन व सड़क सुरक्षा के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

  • जिलाधिकारी ने छात्राओं व किन्नरों को दिये प्रमाण पत्र

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप मिशन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित श्रेष्ठ सहभागिता हेतु छात्राओं शिक्षकों एवं समाजसेवियों किन्नरों को जनपद के सुविज्ञ, कर्मठ जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा डा दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजक डा. सबीहा रहमानी, डा. जय कुमार चौरसिया, डा. जयंती सिंह, डा. विनय कुमार पटेल के द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी बांदा का विकी प्रदान कर स्वागत किया गया तत्पश्चात इसी श्रंखला में मंच से अन्य अतिथियों का स्वागत बुके एवं बैच अलंकृर कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्र अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। स्वीप के प्रमाण पत्र सम्मान एवं स्वीप प्रभारी डा. सबीहा रहमानी के द्वारा स्वीप आख्या कर किया गया। कर्मठ जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इसी क्रम में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्वीप प्रभारी डा. सबीहा रहमानी , डा.जयंती सिंह, डा.विनय कुमार पटेल, डा.मोहम्मद अफजल, डा.वीरेंद्र प्रताप चौरसिया एवं पंडित जे एन पी जी कालेज के डा. प्रत्युष मिश्रा को प्रदान किया गया। इसी श्रंखला में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जिलाधिकारी द्वारा ट्रांसजेंडर को सम्मानित किया गया। ट्रांसजेंडर मधु, प्रिया ,रानी ,खुशबू ,बबली, बबली 2 आदि को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं मिशन शक्ति की सह नोडल डॉ० सबीहा रहमानी द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत ट्रांसजेंडर को सम्मानित किया गया। 

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सह नोडल डॉ० विनय कुमार पटेल द्वारा उच्च शिक्षा के शिक्षकों को यातायात के नियमों के प्रति प्रशिक्षित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कृत छात्राओं को जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल एवं एआरटीओ श्री शंकर जी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया एवं आर कन्या कालेज बांदा के 12जी की छात्रा वैशाली एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा की छात्रा आस्था ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम डाक्टर प्रत्यूष मिश्रा ने भी सहयोग किया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में डीआईओएस विनोद सिंह एवं प्रधानाचार्य जीआईसी बीना गुप्ता, तहसीलदार पुष्पक सिंह तोमर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शशि भूषण मिश्र समारोह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर सुनी पीएम के मन की बात

तिंदवारी (बांदा)। तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 229 संतोषी नगर में प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बड़े उत्साह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 89 वें एपिसोड को सुना और बूथ समिति की बैठक कर आगामी कार्य योजना बनाई। व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विषयों को लेकर अभिभावक व मार्गदर्शक की भांति प्रत्येक बार प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने को उत्सुक भाजपा कार्यकर्ता व बूथ के सामान्य जनों ने इस बार भी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल महामंत्री डॉ गोपाल गुप्ता के आवास में पीएम के मन की बात को सुना। 

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 100 यूनिकॉर्न बनने पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स नए भारत की भावना को रिफ्लेक्ट कर रहे हैं। यह इस्टार्टअप की दुनिया ने भारत की ताकत को दिखाती है। अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। 

मन की बात कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अगले महीने 21 जून को 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को यह एहसास भी कराया है कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य का कितना अधिक महत्व है और योग इसमें कितना बड़ा माध्यम है। प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के बाद बूथ समिति की बैठक में आगामी कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर नगर के प्रमुख वरिष्ठ व्यवसाई मातादीन गुप्ता, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष राज अनुरागी, सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, शिवम द्विवेदी, गोविंद तिवारी, कृष्णा सोनी, प्रमोद कुशवाहा, साकेत कुमार, संतोष नामदेव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक, ग्राम गुढा़खुर्द में हुआ आयोजन 

करतल/बांदा। थाना नरैनी जनपद बांदा की बीट महिला कांस्टेबल शिखा बुंदेला, बीट महिला कांस्टेबल पूजा बुनकर द्वारा बीट क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाखुर्द अंश पंचमपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की गोष्ठी की गयी तथा उन्हें  हेल्पलाइन नंबरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 102 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर , 108 एंबुलेंस सेवा हेल्पलाइन नंबर,  112 पुलिस आपातकालीन, 1930 साइबर  हेल्पलाइन नंबर तथा थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क  व साइबर हेल्प डेस्क के बारे में जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उन्हें सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया ।

 इस मौके पर चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह एवं बीट प्रभारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा यह प्रयास है कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाते हुए महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न को रोका जाय। चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि समाज में जब महिलाएं और बालिकाएं जागरूक होंगी तो महिला अपराधों पर नकेल कसी जा सकती है। गौरतलब है कि जब से चौकी इंचार्ज करतल का चार्ज कौशल किशोर सिंह ने संभाला है तब से क्षेत्र में अपराधों में खासा कमी देखने को मिली है। पूर्व में चौकी प्रभारी करतल कौशल किशोर सिंह बांदा मुख्यालय के कालू कुआ चौकी में तैनात रहे वहां भी बहुत मेहनत और कोशिश से अपराधों पर इन्होंने खासा लगाम लगाया था।

एक दिवसीय माडल ग्राम क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन 

  • ग्राम प्रधान, सचिव व आंगनवाड़ी रही मौजूद

बबेरु/बांदा। बबेरू ब्लाक पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बांदा पेज-2 के अंतर्गत जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एक दिवसीय मॉडल ग्राम क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें मॉडल ग्राम बनाए जाने एवं ग्राम स्वच्छता कार्य योजना हेतु चयनित ग्राम प्रधानों व सचिवों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं को माडल ग्राम क्षमता संवर्धन कार्यशाला पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है। बबेरू विकास खंड कार्यालय सभागार पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बांदा चंहम 2 के अंतर्गत एक दिवसीय मॉडल ग्राम क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं।

जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी बांदा अजय आनंद सरोज व एडीओ पंचायत सूरज पाल सिंह ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, वही जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बांदा चंहम 2 के अंतर्गत मॉडल ग्राम बनाए जाने एवं ग्राम स्वच्छता कार्य योजना हेतु चयनित ग्राम प्रधानों व सचिव रोजगार सेवकों पंचायत सहायकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं को कार्यशाला में बुलाया गया। जिसमें एक दिवसीय मॉडल ग्राम क्षमता संवर्धन कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया है। वही गांव में किस प्रकार से स्वच्छता रखनी है।

गांव में बने सुलभ शौचालय की देखरेख एवं स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने के लिए भी सलाह दी गई है, इस मौके पर ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव, गीता देवी, सरोज कुमारी, सुनील कुमार यादव, हरि कल्याण सिंह, सचिव शिवलाल, अर्जुन सिंह, भवानी सिंह, अजय पाल सिंह, पंचायत मित्र अजीत तिवारी, सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू सहित कई ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

दबंगों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा, पुत्र की मौत

  • गंभीर हालत में पिता को अस्पताल में मराया गया भर्ती
  • बिसण्डा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव की घटना

बांदा। ताने बाजी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट दिया। जिससे युवक को मौत मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में में भर्ती कराया गया। मृतक की बहन ने हमलावर पिता-पुत्र समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद से फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव की है। शनिवार को देर शाम पड़ोसी परशुराम वर्मा की पुत्री प्रेमता घर के बाहर बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी दबंग लाल बाबू ने उस पर फब्तियां कस दीं। विरोध करने पर दबंग पिता-पुत्र ने पड़ोसी के घर धावा बोल दिया। 

पड़ोसी ने घर के दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। खबर पाकर मौके पर पहुंची यूपी-112 ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए विवाद खत्म करा दिया। पुलिस के जाने के कुछ देर बाद ही दबंगों ने फिर से धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से परशुराम को पीटकर घायल कर दिया। पिता को बचाने आए पुत्र रामबाबू (18) को पड़ोसी दबंगों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी यूपी-112 को दी। मौके पर पहुंची यूपी-112 ने घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। 

यहां उपचार के दौरान प्रेमबाबू ने दम तोड़ दिया। जबकि पिता का उपचार किया जा रहा है। मृतक की बहन प्रेमता ने बिसंडा थाने में हमलावर पिता-पुत्र समेत तीन के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। बिसंडा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर हमलावर पिता जयकरण व उसकी पत्नी हीरामनी और पुत्र लालबाबू के विरुद्ध धारा 304, 323 और 504 की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ