बैरियर कर्मी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी फर्जी लूट
- पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जिला पंचायत बैरियर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से 96 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश रची थी। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंबुजा त्रिवेदी बताया कि चार दिन पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा बाईपास स्थित जिला पंचायत के बैरियर में बाइक सवार तीन लुटेरों ने धावा बोलकर शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी कर्मचारी अभय त्रिपाठी पुत्र कमल किशोर को मारपीट कर 1.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे।
लूटपाट के बाद लुटेरे बाइक से भाग निकले। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध लूट समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरु कर दी। बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम घटना के खुलासे में जुट गई। पूछताछ के दौरान जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी अभय की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया।
एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल बैरियर कर्मचारी अभय त्रिपाठी समेत देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी प्रशांत विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र, शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी श्रेयांश कुशवाहा पुत्र रामगोपाल कुशवाहा व मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ बाईपास निवासी अभय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए 96 हजार रुपये बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी अभय ने अपने तीन दोस्तों के साथ लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
चोरी के जेवरात सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पैलानी/बांदा। जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लागए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति के कुशल नेतृत्व में खप्टिहा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ में मुखबिर से जानकारी पर 457 380 तथा 411 आईपीसी के अभियुक्त प्रभु निषाद पुत्र राम सिंह निषाद निवासी खैरेई के पास से चोरी के जेवरात एक हाफ पेटी चांदी की बरामद कर जेल भेज दिया है।पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर अपने चाचा धनराज निषाद के सुने घर से ग्रहस्थी के समान सहित चांदी व सोने के जेवरात एवं 5 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
शादी कार्यक्रम पर मारपीट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
- बाकी अभियुक्तों की पुलिस कर रही तलाश
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 21 मई को सुबह आहार गांव पर एक शादी समारोह कार्यक्रम में गांव के कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ कर मारपीट किया था। जिसमें पुलिस के द्वारा पांच नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वही नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शेष अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसर बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार गांव के रहने वाले बालकरण पुत्र स्व पुन्ना की बहन रानी देवी की 20 मई को मौदहा थाना क्षेत्र के बिहरका गांव से बारात आई थी। जिसमें द्वारचार के समय गांव के ही दबंगों के द्वारा मारपीट की गई थी, उसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंचकर मामला शांत करवाया था, दूसरे दिन 21 मई को सुबह मंगल फेरे के बाद कलेवा कार्यक्रम के दौरान गांव के दबंगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट व गाड़ी के साथ तोड़फोड़ किया था।
जिसमें दूल्हा और दुल्हन पक्ष से 8 लोग घायल हुए थे, इसमें दुल्हन के भाई बालकरन के द्वारा गांव के रोहित पुत्र राजकिशोर, विश्वनाथ पुत्र शिव शंकर, अंकित पुत्र गौदीन व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था। जिसमें बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा नामजद तीन अभियुक्त व जांच करने के बाद दो नामजद और अभियुक्त आए और 4 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जिसमें विश्वनाथ पटेल पुत्र शिवशंकर, रोहित पुत्र राजकिशोर, अंकित पुत्र गौदीन, छोटू पुत्र माना, चुन्ना पुत्र जगदीश पटेल व चार अज्ञात व्यक्ति निवासी सभी आहार थाना बबेरू के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर धारा 147, 323, 342, 427, 452, 504, 506 व एसी एसटी एक्ट 3 (1)द, 3(1)ध, 3(2) व के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें से विश्वनाथ व रोहित को गिरफ्तार कर मेडिकल उपचार करवाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वही अन्य सभी अभियुक्तों की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।
बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्का जाम
- विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव पर ओरन रोड मुख्य मार्ग पर एक माह से एक दर्जन गांव के लोग इकट्ठा होकर बिजली की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया। वही ग्रामीणों ने घंटों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, घंटो जाम लगा रहा,सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने जब विद्युत विभाग के अवर अभियंता और नायब तहसीलदार, जाम स्थल पर पहुंचे और खंभे ठीक कराकर विद्युत सप्लाई चालू करने के लिए आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को खोला।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव पर विद्युत की समस्या को लेकर समाजसेवी पीसी पटेल की अगुवाई में एक दर्जन गांव के लोग लामबंद होकर भदेहदू गांव पर ओरन रोड मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, वहीं सैकड़ों महिलाओं के साथ ग्रामीण विद्युत समस्या को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ दोपहर तक नारेबाजी करते रहे, ग्रामीणों की संख्या बढ़ते ही जा रही थी, सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम खुलवाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन ग्रामीण विद्युत समस्या का समाधान किए जाने की मांग पर अड़े रहे।
वहीं नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी व विद्युत विभाग के जेई पहुंचकर जाम लगाए ग्रामीणों को भरोसा दिया, कि आज से ही टूटे खंभों को बदलने एवं 10रू00 बजे रात तक बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए आश्वासन दिया, वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के एसडीओ एवं लाइनमैन ने उपभोक्ताओं से रुपए की वसूली की है, सभी उपभोक्ताओं के रुपए लौटाने की मांग किया है।
वहीं सीओ ने भरोसा दिया है कि उपभोक्ताओं लिखकर दें जांच करके वसूली करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी, वहीं लाइनमैन को हटाने का जेई ने भरोसा दिया है, तब ग्रामीणों ने जाम को खोला, जाम के दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही, जाम खुलते ही जाम में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे में पिछले दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था जिसमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया पूछताछ करने के बाद तीन अभियुक्तों का और नाम आया तभी मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और आज मेडिकल चेकअप करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कस्बे पर मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं, कहीं बैंक के बाहर से तो कहीं अस्पताल गेट के बाहर से मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, वही पिछले दिनों औगासी रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसमें मोटरसाइकिल मालिक के द्वारा बबेरू कोतवाली पर चोरी की शिकायत की तहरीर दिया था। साथ ही चोरी करने वाले अभियुक्त का सीसीटीवी फुटेज भी दिया था, इसमें पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर का पता लगाने में कामयाब रही है।
जिसमें मुखबिर की सूचना पर बबेरू कस्बे के जमुनिया पुरवा प्राथमिक विद्यालय के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त अजय पुत्र शिव मोहन, अमित पुत्र राम मिलन, पंकज पुत्र छोटा प्रसाद, आलोक पुत्र बाबूलाल निवासी चारों जमुनिया पूरवा कस्बा बबेरू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमें बबेरू कोतवाली पर धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण करवाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों एवं अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर आज मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
अलीगंज चौकी की नाकतले मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
- लाखों के मोबाइल समेत अस्सी हजार रूपये ले गये चोर
बांदा। शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं पुलिस चौकी से चंद कदम दूर ही चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में टीन काटकर घुसे और वहाँ पर रखे लाखो रुपये के मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गये जानकारी होने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के अलीगंज चौकी के नजदीक वैष्णव मोबाइल सेंटर में चोरों ने पीछे से आकर टीन काटकर मोबाइल की दुकान में घुस गए और वहाँ पर रखे लाखो रुपये के मोबाइल और लगभग 80हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।12 बजे जब दुकान मालिक दुकान पहुचा तो दुकान का नजारा देखकर भौचक्का रह गया आनन फानन में उसने पुलिस को सूचना दी।
मौके पे पहुँची पुलिस ने वहाँ पर मौके की जांच पड़ताल की और चोरों की तलाश में जुट गये है बता दे कि 2 दिन पहले ही अतर्रा चुंगी चौकी के सामने ही चोरों ने एक किराने की दुकान में हाथ साफ किया था जिसमे आज तक पुलिस के हाथ कुछ नही लगा अभी दो दिन गुजरे भी नही थे कि चोरों ने दूसरी दुकान में चोरी की वारदात कर दी है।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.