बांदा जनपद की पांच क्राइम की खबरों को पढ़ें

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में कानपुर किया गया रेफर

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तराया गांव पर दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार युवक को बाइक रोकवाकर युवक के सीने के पास गोली मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया,परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, वही घटना के बाद सूचना मिलते ही अस्पताल पर कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घायल युवक का बयान लिया है। और आगे की कार्यवाही हेतु जांच शुरू कर दी हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के विनवठ व तरायां गांव के बीच में,जिसमें घायल युवक दीपक पुत्र कुबेर सिंह, उम्र करीब 21 वर्ष निवासी तरायां थाना बबेरू के द्वारा पुलिस को दिए गए, बयान के अनुसार युवक अपने नाना शिवमोहन सिंह के साथ शनिवार की सुबह बाइक में सवार होकर तरायां गांव से अपने ननिहाल विनवठ गांव जा रहा था, तभी विनवठ व तरायां गांव के बीच गांव के ही रहने वाले दबंग रास्ते में घात लगाए बैठे थे, और बाइक को रुकवाकर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक के सीने के पास अवैध कट्टे से गोली मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायल युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया,वहीं घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक पुलिस फोर्स के  साथ पहुंच गए, और घायल युवक का बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। उधर परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया तराया गांव में एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दिया है, वहीं घायल के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वही पुलिस के द्वारा जिसमें एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बंधक बनाकर भाभी से किया देवरों ने बलात्कार

  • पीड़ित महिला का हुआ मेडिकल परीक्षण

बांदा। शादी के लगभग आठ साल बाद भी विवाविहात के कोई संतान न होने पर ससुराली जनों ने घिनौना षड्यंत्र रच कर बहू को जबरन ममेरे और मौसेरे देवरों के साथ कमरे में बंद कर दुष्कर्म कराया। घटना के बाद बहू को घर पर ही बंधक बनाकर रखा जाता था। मायके पहुंची पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो देवरों समेत सास व दो ननदों व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 29 वर्षीय महिला की शादी लगभग आठ साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति संतान पैदा करने में सक्षम नहीं है। सास व दो ननद अक्सर बच्चे न पैदा करने के लिए ताने मारते थी। इसी दौरान 17 नवंबर 2021 को वंश चलाने की दुहाई देकर सास ने अपने भाई के पुत्र के साथ जबरन कमरे में बंद करते हुए दुष्कर्म कराया। अगले ही दिन सास व दोनों ननदों ने मिलकर मौसेरे देवर के साथ कमरे में बंद कर दुष्कर्म कराया। पीड़िता का कहना है कि पति ने भी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। आरोप है कि ससुरालीजन उसे घर में ही लगातार बंधक बनाए रहे और दुष्कर्म करवाते रहे। किसी से भी बात भी नहीं करने दिया जाता था। 

इसी बीच मायके आए भाई के साथ वह मायके आई। घटना के लगभग एक साल बाद मायके आने का मौका मिला। ससुराल में हुई घटना से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। कुछ दिन इलाज कराया। इसके बाद भी शर्म व बीमारी के चलते शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। स्वस्थ होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों देवरो के अलावा जबरन दुष्कर्म करने के लिए शह देने पर सास, दो ननदों व पति के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खेत में अधेड़ फांसी पर झूला, मौत

  • तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौंड़ा की घटना

बांदा। लगभग सात माह पूर्व पुत्री के घर छोड़कर चले जाने से परेशान पिता ने खेत में पेड़ पर लुंगी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी रामशरण (42) पुत्र जगत नारायण ने शनिवार को सुबह खेत में लगे बबूल के पेड़ पर लुंगी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। काफी देर तक उसके घर न लौटने पर पत्नी ममता और मां रन्नो खोजबीन करते हुए खेत पहुंची। उन्होंने मेड़ पर लगे पेड़ पर उसका शव फांसी पर लटकता देखा। ग्रामीणों की मदद से फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतके भाई देवीचरण ने बताया कि रामशरण ने लगभग एक साल पहले पुत्री की शादी जामू (कमासिन) में की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पुत्री किसी व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई। कमासिन थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुत्री के घर छोड़कर चले जाने से वह काफी तनाव में था। इसी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक सप्ताह पहले ही मृतक रामशरण रायबरेली से ईंट पथाई करके गांव लौटा था।

मार्ग हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बांदा। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को बुरी तरह से रौंद दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठा चचेरा भाई घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गिरवां थाना क्षेत्र के जखनी गांव निवासी शिवबरन (25) पुत्र रामसजीवन शुक्रवार की रात अपने चचेरे भाई रामबाबू (19) पुत्र कामता के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था।

झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित इसी थाना क्षेत्र के महुआ गांव के नजदीक सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें रौंद दिया। बाइक चला रहे शिवबरन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता व परिजनों ने बताया कि शिवबरन सूरत में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पहले ही गांव लौटा था।

जहर खाने से चार की हालत बिगड़ी

बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी दीपक (32) पुत्र नत्थू ने शुक्रवार की रात घरेलू विवाद से नाराज होकर घर पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव निवासी मिथलेश (35) पुत्र लक्ष्मीकांत ने शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सातर गांव निवासी कोदा (69) पुत्र गजराज ने शुक्रवार को बंटवारे के विवाद में जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के मसुरी गांव निवासी बाबूलाल (60) रामदेव ने घरेलू कलह से परेशान होकर जहर खा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ