- दूसरे स्थान पर रहे ईशान व तीसरे पर अदीबा
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के परिणाम में सफल हुए प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर नजर आई। वहीं शहर के छावनी में स्थित सिद्दीक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शहर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार व शायर नजरे आलम के पुत्र काशिफ आलम में विद्यालय में टॉप करते हुए 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजेन्द्र रजक के पुत्र ईशान रजक ने 83.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहीं हाफिज जहर आलम की बेटी अदीबा सुल्ताना ने 81.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कालेज के टॉपरों को विद्यालय के प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ ने बधाई दी है।
![]() |
काशिफ आलम पुत्र नज़रे आलम |
83.67 %
![]() |
ईशान रजक पुत्र राजेन्द्र कुमार रजक |
स्कूल में सेकेंड पोजिशन
83.33 %
![]() |
अदीबा सुल्ताना पुत्री हाफ़िज़ जफर आलम |
स्कूल में तीसरी पोजिशन
81.83 %
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.