- नानपारा उद्योग वयापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी थाना प्रभारी से मिले
- विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के संबंध में दी तहरीर
नानपारा, बहराइच। उद्योग व्यापार मंडल नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ व महामंत्री तेज प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में नानपारा फल मंडी के व्यापारी प्रभारी निरीक्षक नानपारा शमशेर बहादुर सिंह से मिले और फल के व्यापारी तथा फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद अली के साथ में ठगी का प्रयास करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया
ज्ञात हो कि 30 मई 2022 को जनपद शाहजहांपुर निवासी खरबूजे का व्यापारी बेचूलाल एक पिकअप खरबूजा नानपारा मंडी में लेकर आया और फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद अली की दुकान राशिद अली तंजील एंड कंपनी पर अपनी खरबूजे की गाड़ी लगाई फल व्यापार मंडल अध्यक्ष राशिद अली से खरबूजे की बिक्री करने के लिए कहा तो व्यापारी राशिद अली ने माल की पोजीशन देखकर माल लाने वाले बेचू लाल से कहा माल बहुत खराब है यहाँ पर बिक्री मुश्किल है।
बेचूलाल ने कहा कि कमीशन पर हमारा माल आप बेच दीजिए और जो भी बिक्री बनेगी वह आप हमको दे दीजिएगा। कमीशन को काट कर उसी दिन बेचूलाल ने खुद खड़े होकर लगभग 5000 रूपये का माल बिक्री किया और मंडी समाप्त होने पर जाने लगा तो 17000 रूपये एडवांस व्यापार मंडल अध्यक्ष से लिया और कहा कि माल जितने का भी बिक्री हो जाए तो उसको भेज देना व्यापारी राशिद अली ने इसी प्रकार 4 दिन के अंदर माल की बिक्री की माल लाने वाले हर पोजिशन फोन द्वारा बताया गया खरबूजा जब खराब होने लगा तो बेचूलाल को फोन करके भी बताया गया कि माल खराब हो रहा है इसको आप उठवा कर कहीं और बिक्री करवा ले तो उसने कहा कि आप माल को पलटी करवा लीजिए।
और वही पर उसको जो भी रेट बिके बेच दीजिए माल को लेबर v लगाकर पलटी करवाया और तकरीबन 10 कुंटल माल उसमें से सड़ा हुआ निकला जिसको वीडियो कॉलिंग के जरिए बेचूलाल को दिखाया भी गया बाकी माल जो बिक्री हुआ लगभग 20000 रुपये का उसका हिसाब बना कर बचे हुए पैसे बेचु लाल को पेमेंट कर दिया गया पेमेंट करते समय बेचूलाल के हस्ताक्षर भी करवाए गए पुरा पेमेंट मिल जाने के बाद खरबूजा लाने वाला बेचूलाल वयापरि के साथ में ठगी करने की नियत से मंडी समिति नानपारा में पहुंचा और वहां पर अधिकारी और कर्मचारियों को फर्जी गुमराह करते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि व्यापारी राशिद अली ने मेरा माल खरीदारी का लिया था और अब खरीदारी का पेमेंट नहीं कर रहे हैं।
जबकि माल बेचूलाल ने उनकी दुकान पर कमीशन पर बिक्री करने के लिए लगाया था जिसकी रिकॉर्डिंग व्यापारी राशिद अली के मोबाइल में मौजूद है बेचू लाल ने व्यापारी राशिद अली की फर्म को बदनाम करने की नियत से तथा अवैध रूप से ठगी करने के इरादे से कोतवाली नानपारा में भी तहरीर दी जब इसकी जानकारी नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ को मिली तो वह अपने अमंडल के अन्य पदाधिकारियों तथा फल के व्यापारियों के साथ में कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह से मिलने पहुंचे और समस्त प्रकरण की जानकारी देते हुए ठगी करने का इरादा रखने वाले बेचूलाल के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग।
प्रभारी निरीक्षक नानपारा से की प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों की बातों को सुना जिसमें बेचू लाल की बात को फर्जी पाया गया और आगे इस प्रकार के काम ना करने की चेतावनी देते हुए जाने के लिए कहा नानपारा फल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि बेचूलाल द्वारा लगाया गया खरबूजा जिस जिस को भी बेचा गया है उन सभी व्यापारियों की पूरी लिखा पढ़ी उनके पास में है माल 20700 रुपए का बिका जिसका पूरा भुगतान बेचूलाल को कर दिया गया था मगर वह उनके साथ में ठगी करने की नियत से फर्जी प्रार्थना पत्र देकर उनको परेशान करने का काम कर रहा था जिसका निस्तारण प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने सूझबूझ से कर दिया
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.