मुख्य खबरें : भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे कस्बे के लोग

बहनांग तालाब का सांसद व डीएम ने किया हवन-पूजन के साथ शिलान्यास

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरू/बाँदा। कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव में बहनांग तालाब का शुभारंभ सांसद आरके पटेल व जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर किया। अमृत महोत्सव के तहत 49.67 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा। सांसद आर के पटेल ने कहा कि हमारी सरकार गांव का विकास कर रही है। मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल, उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख रमाकांत सिंह पटेल, विवेकानंद गुप्ता, अजय सिंह पटेल, प्रधानपति धेनू पाल पटेल, राजा दीक्षित, सचिव अर्जुन सिंह, प्रभाकर पटेल, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक, सूरजपाल यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रामनारायण पटेल, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

10 दिवसीय कार्यशाला का अयोजन आज से

बांदा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 04 जून, 2022 से 13 जून, 2022 तक किया जाना है। जिसका उद्घाटन 4 जून 22 को अपरान्ह 03ः00 बजे सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में किया जाना है। इस कार्यशाला में वर्ली कला, लिपन कला एवं पेपर क्राफ्ट से विभिन्न सजावटी वस्तुयें बनाने पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। बांदा जनपद के सभी इच्छुक बालिकायें एवं महिलायें सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में संपर्क करें।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की बैठक में मूलभूत समस्याओं पर हुई चर्चा

तिंदवारी (बांदा)। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों की बैठक में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा उपरांत समाधान की रूपरेखा के साथ क्षेत्र के समग्र विकास की योजना बनाई गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्वप्रथम अब तक हुए विकास कार्य आदि प्रमुख कार्यों की जानकारी पढ़कर सुनाई गई। उपस्थित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सामने आवास, शौचालय, गोवंश, पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी, पोषाहार संबंधित ब्यौरा पेश किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छेद्दू, भिड़ौरा प्रधान शिवनायक सिंह परिहार, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला ने सभी गांवों में बारात घर तथा मुक्तिधाम की आवश्यकता जताई। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अगर आप असली भारत देखना चाहते हैं तो गांव में जाएं क्योंकि असली भारत गांवों में बसता है भारत का ग्रामीण जीवन सादगी और शोभा का भंडार है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का जनप्रतिनिधि के रूप में हमेशा सेवा समर्पण के साथ लगा रहूंगा। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था में लोकतंत्र की ताकत से ग्राम पंचायत को सभी जन कल्याणकारी योजनाओ के अपनाने हेतु सरल और सुलभ बनाने से ही सुशासन संभव हो सकेगा। ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह ने सभी का स्वागत कर आभार जताया, जबकि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने व्यवस्था संभाली।

भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए जबकि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख वरुण यादव, मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पांडे ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में विकास खंड अधिकारी अमित कुमार यादव, एडीओ पंचायत विनोद झा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश राजपूत,अवर अभियंता लघु सिंचाई रिंकू गुप्ता, सुरेश कुमार सैनी, दिनेश यादव, वेंदा प्रधान ब्रिजेश सिंह, जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह परिहार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे कस्बे के लोग

कमासिन/बांदा। जलजीवन मिशन योजना की पाइप लाइन डाले जाने से पुरानी पाइप लाइन टूट रही हैं वही पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण एक हप्ते से कस्बे में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है वही  झलझलाती धूप में सुबह से ही हैंडपंपो में पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगी रहती है,वही पानी भरने के चक्कर मे विवाद भी हो जाता है तो वही जलसंस्थान भी अपने हाथ खड़े कर दिए है कस्बा वासी बद्री प्रसाद मिश्रा अनिल सोनी व बबलू तिवारी आदि ने बताया कि जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति नही की जा रही है जिसके कारण लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं,मजबूरी में हैंडपंपो का खारा व दूषित पानी को मजबूरी हो गई है।

बैडमिंटन प्रशिक्षण का 15 दिनी समर कैंप का शुभारंभ 

बांदा। बैडमिंटन संघ द्वारा हार्पर क्लब में बैडमिंटन समरकैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्पर क्लब में एक पखवारे तक चलने वाले बैडमिंटन समरकैंप में प्रशिक्षिण कोच मो. अनवर अली, विक्रांत यादव के साथ बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण कैंप की विशेष बात यह है कि इसमें बच्चों को अन्य खेलों की भी जानकारी प्रशिक्षुकों द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में हार्पर क्लब के खिलाड़ी अनामिका सिंह, क्रिस मिश्रा तथा सत्यम साक्षी अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें आगे भी संघ मार्गदर्शन की व्यवस्था करेगा। शिविर के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शूटर रामेंद्र शर्मा, संघ के सचिव अरुण अवस्थी, राजन पुरवार, हिमांशु सिंह, आलोक कुमार, रोहित जैन, विपुल अग्रवाल के साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन ने मानक के अनुरूप बने मकान का जीना तोड़ा

पैलानी/बांदा। शासन की मंशा के अनुरूप सड़कों का अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश के तहत प्रशासन में इसी क्रम में दिनांक 27 मई को जसपुरा कस्बे में सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया था। जसपुरा कस्बे के रहने वाले श्रीकांत शर्मा पुत्र काशी प्रसाद द्विवेदी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह जसपुरा कस्बे के रहने वाले हैं जो पूर्व प्रधानाचार्य हैं  सड़क के किनारे जिनका मानक के अनुरूप मकान बना है। 27 मई को समय करीब 2:00 बजे दोपहर अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुछ शरारती तत्वों ने असामाजिक तत्वों के इशारे पर पीड़ित के मकान का जीना ढहा दिया जबकि पीड़ित का मकान सड़क के मानक से दूर बना है तमाम मकान सड़क के मानक से बहुत अंदर कच्चे और पक्के बने हैं किसी को भी नहीं गिराया गया पीड़ित के जीने को गिराने का कार्य साजिश है।

पीड़ित का जीना गिराने से पीड़ित का बड़ा नुकसान हुआ तथा कानून के विपरीत कार्य किया गया है पीड़ित जीना गिराने के समय मौके पर नहीं था बीमार होने की वजह से अस्पताल में दिखाने गया था पीड़ित इस कार्यवाही से मानसिक तौर पर परेशान है पीड़ित को न्याय हित में लोगों से नुकसान का मुआवजा दिलाया जाना बहुत ही आवश्यक है पीड़ित सवेदनसील एवं सामाजिक व्यक्ति हैं तथा मधुसूदन दास इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं सन 2012 से सेवा मुक्त हो चुके हैं। वृद्ध एवं संवेदनशील होने के कारण उक्त कार्यवाही से व्यथित हैं। जाति की उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाना न्याय हित में आवश्यक है। जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ