नाबालिग से छेड़खानी के वांक्षित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। थाना गिरवां क्षेत्र में महिला बीट आरक्षियों द्वारा की जा रही थी एंटीरोमियों चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त के मौजूद होने की मिली सूचना। महिला बीट आरक्षियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज थाना गिरवां पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना गिरवां क्षेत्र में भ्रमण कर एंटीरोमियों चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उन्हे सूचना मिली की थाना गिरवां पर 26 मई 22 को पंजीकृत एक अभियोग में नाबालिग से छेड़खाना करने वाला वांछित अभियुक्त वहीं मौजूद है । इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला बीट आरक्षियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रहलाद पुत्र गुरुप्रसाद निवासी छिवाब गिरवां बताया जा रहा है।
युवा किसान ने फांसी लगाकर दी जान
- कम फसल होने के चलते उठाया आत्मघाती कदम
बांदा। फसल कटाई के बाद गेहूं और चना की कम पैदावार होने से परेशान युवा किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव निवासी ओमवीर (35) पुत्र रामकिशोर ने गुरुवार को दोपहर खेत में लगे पेड़“ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। देर शाम तक उसके खेत से घर न लौटने पर परिजन खेत पहुंच गए। खेत के नजदीक मेड़ में लगे पेड़ पर परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटकते देखा। पुलिस ने अपनी निगरानी में फंदा काटकर शव को नीचे उतराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा निवासी मृतक के बहनोई अरविंद ने बताया कि ओमवीर पिता के साथ किसानी में हाथ बंटाता था। पिता के नाम तीन बीघा जमीन है। इसके अलावा ओमवीर ने पड़ोसी एक व्यक्ति का चार बीघा खेत बटाई में ले रखा था। खेत में गेहूं और चना की फसल बोई थी। कटाई के बाद फसलों की कम पैदावार देख वह परेशान रहता था। इसी तनाव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एक ने जहर तो दूसरी ने फांसी लगाकर की जान देने की कोशिश
बांदा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी नीतू (32) पत्नी रामबिहारी ने घरेलू विवाद से नाराज होकर गुरुवार की रात कमरे के अंदर सीलिंग हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। इसी बीच कमरे आए परिजनों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी सुशीला (42) पत्नी उमाशंकर ने शुक्रवार को सुबह पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.