टॉप -5 न्यूज : बड़ेहा स्योढ़ा को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने को चला अभियान

 खून से लाल हुई अछरौड़ खदान

  • ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबा मजदूर, हुई मौत
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बालू खदानों में खून बहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात बालू भरते समय ट्रैक्टर ट्राली में मजदूर की दबकर मौत हो गई। घटना से खदान में हड़कंप मच गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव निवासी संतोष उर्फ छंगू (32) पुत्र देवीचरण निषाद शनिवार की रात गांव की ही खदान में ट्रैक्टर ट्राली में बालू भर रहा था। अचानक कीला टूट जाने से वह ट्राली के नीचे दब गया। घटना से खदान में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन ट्राली के नीचे से उसे बाहर निकाला। 

गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चचेरे भाई रामस्वरूप ने बताया कि संतोष खदान आने वाले वाहनों पर बालू भरने की मजदूरी करता था। ट्राली का कीला टूटने से उसकी दबकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, चर्चा है कि खदान संचालक मृतक के परिजनों पर सुलह-समझौते का दवाब बना रहे हैं। समझौते के लिए तैयार न होने पर खदान संचालक पीड़ित परिवार पर बालू चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की जुगत भिड़ा रहे हैं। आशंका है कि मृतक पर बालू चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो सकती है।

जसपुरा मंडल कार्यसमिति की बैठक में जल शक्ति मंत्री पहुंचे

पैलानी/बांदा। रविवार को पंचमदास बाबा का स्थान ग्राम बड़ागांव में आज भाजपा नेताओं द्वारा आहूत की गयी ।  बैठक में मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद एवं मुख्यवक्ता विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र त्रिपाठी रहे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भाजपा बांदा, एवम मंडल प्रभारी उत्तम सक्सेना राकेश बाजपेई ,राकेश सिंह (दादा) अनूप सिंह मंडल अध्यक्ष  राजबहादुर चंद्रदेव तिवारी, अंकित तिवारी, विकास निषाद, विजय बहादुर सिंह प्रकाश सिंह सेंगर, उमेश सिंह चंदेल, चंद्रदेव तिवारी, अंकित तिवारी, विकास निषाद, विजय बहादुर सिंह प्रकाश सिंह सेंगर, उमेश सिंह चंदेल रहें।

जिसमें सभी जसपुरा मण्डल के सर्वश्री पूर्व मण्डल अध्यक्षगण / वरिष्ठगण, मण्डल पदाधिकारीगण, मण्डल कार्यसमिति सदस्यगण, जिला पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजकगण, बूथ अध्यक्षगण एवम पदाधिकारीगण समस्त मोर्चा अध्यक्षगण एवम उनकी मण्डल कार्यकारिणी एवं कार्यसमिति, प्रकोष्ठ संयोजक्गण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बलिदान दिवस में रूप में मनायी जायेगी डा.श्यामा प्रसाद की पुण्य तिथि

  • भाजपा नेताओं ने बैठक में बनाई रूपरेखा

तिंदवारी (बांदा)। भाजपा द्वारा गठित जनपद के सभी 16 मंडलों की कार्यसमिति बैठकों के क्रम में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, खपटिहा कला में आयोजित पैलानी मंडल कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। मंडल अध्यक्ष अमित निगम की अध्यक्षता में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के उपरांत आयोजित पैलानी मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने संगठन का वृत्त लेते हुए आगामी कार्य योजना समझाई। उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उत्साह के साथ कार्यक्रम सेक्टर, मंडल और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। 23 जून को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक बूथ पर लगातार 6 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।

जबकि 25 जून को आपातकाल दिवस पर मीसा बंदियों का सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित होगा। 26 जून को सभी बूथों पर, बूथ समिति के साथ, बूथ में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनेंगे। बैठक में अभी तक चले बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा की गई। जबकि कमजोर बूथों की सूची बनाते हुए उसकी कार्य योजना भी तैयार की गई। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड परिसीमन पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा द्वारा किया गया।

बैठक में अरविंद सिंह चंदेल, हिम्मत सिंह, प्रेमनारायण शुक्ला, आत्म स्वरूप विश्वकर्मा, स्वतंत्र त्रिपाठी, करण सिंह, कृष्णराम द्विवेदी, रामकिशन गुप्ता, डॉक्टर डी एन अवस्थी,बालेंद्र सिंह, सुभाष गुप्ता, अभिषेक धुरिया, सूर्य प्रताप सिंह, अमित यादव, समर प्रताप सिंह, सुभाष सिंह परमार, राजबहादुर, मिथिलेश विश्वकर्मा, रमाकांत अवस्थी, कामता शरण द्विवेदी, दयानंद निषाद, अंकित सिंह, महेंद्र सिंह, करण सिंह, अवधेश सिंह, पंचम प्रजापति, शशांक सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, कमलेश दीक्षित, संजय यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, संजय सिंह, राहुल अवस्थी आदि प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

योग करने से स्वस्थ्य होता है शरीरः आनंद

  • भाजपा मंडल ओरन की संगठनात्मक बैठक हुई संपन्न

ओरन/बांदा। आज भाजपा मंडल ओरन की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिवांश जेके मैरिज हाल पर संपन्न हुई। बैठक में जिला मंत्री भाजपा बांदा राजषि शुक्ला, भाजपा मंडल प्रभारी ओरन डॉ राम राज गुप्ता आनंद, जिला उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, चेयरमैन योगेश द्विवेदी, सहित बैठक में सभी शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल पदाधिकारी, सहित आम जनमानस एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मंडल ओरन की बैठक में पधारे मंडल प्रभारी डॉ रामराज गुप्ता नंद ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून को पूरा विश्व आठवां योग दिवस मनाने जा रहा है जो हमारे पूर्वजों की देन है। आनंद ने कहा कि योग करने से हम सब का शरीर स्वस्थ एवं दुरुस्त रहता है इसलिए प्रत्येक दिन योग करना चाहिए।

23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजन किया जाए। 25 जून को आपातकाल जिला स्तर पर संपन्न कराया जाएगा तथा 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात प्रत्येक शक्ति केंद्र पर टेलीविजन रेडियो के माध्यम से सुनने के लिए जनता जनार्दन से आवाहन किया जाए। आप की बैठक में प्रभाकर द्विवेदी, केके कुशवाहा, संतोष पांडे, रामबाबू दीक्षित, राधेश्याम साहू, मुदित द्विवेद्वी, राजू अनुरागी, मार्तंड, मनोज विश्वकर्मा, राम बिहारी शुक्ला आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बड़ेहा स्योढ़ा को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने को चला अभियान

  • प्रधान व सचिव की अगुआई में चला अभियान

बांदा। महुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत बडेहा स्योढ़ा में गांव को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने   के लिए ग्राम प्रधान प्रदीप द्विवेदी व पंचायत सचिव बीरेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक व पालीथिन का कचरा इकट्ठा कर उसे प्लास्टिक बैंक में एकत्र किया। साथ ही गांव की गलियों व सार्वजनिक स्थानों में झाड़ू लगाकर सफाई कराई गई। अभियान में  रोजगार सेवक बुद्ध विलाश व पंचायत सहायक सहित ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव के साथ श्रमदान किया। 

प्रधान प्रदीप द्विवेदी व सचिव बीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त व जिलाधिकारी की प्रेरणा से गांव को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने सहित ग्राम पंचायत बडेहा स्योढ़ा व उसके राजस्व गांव अमृतपुर खेरवा को स्वच्छ व सुंदर गाव बनाने का अभियान शुरू किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीण व सफाई कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ