बांदा जनपद की चार खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर आनन्द कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना चिल्ला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि दिनांक 29/30.05.2022 को चोरों द्वारा हरदयाल महाविद्यालय अतरहट से सोलर प्लेटों और सोलर बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। रविवार को चेकिंग के दौरान थाना चिल्ला पुलिस द्वारा 02 चोरों को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

परिवार परामर्श केंद्र में आए तीन मामलों हुआ निस्तारण

  • विधवा महिला की देवर के साथ कराई शादी

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर आज रविवार को कुल 3 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें तीनों मामले अलग-अलग गांव से थे, जो पति-पत्नी का आपसी विवाद था। उसका परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा सुलह समझौता कराया गया। वहीं परिवार परामर्श केंद्र पर विधवा महिला का उसके देवर के साथ विवाह कराया गया। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों को एक करने का काम किया जाता है। आज रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर कुल 3 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें पहला प्रार्थना पत्र शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय राममिलन निषाद निवासी ग्राम मौहारी डेरा जलालपुर थाना बबेरू तथा विनोद कुमार पुत्र भैयालाल निषाद निवासी जलालपुर के बीच आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया है। वही शकुंतला के पति कि 8 माह पहले मृत्यु हो चुकी थी जिससे विनोद कुमार और शकुंतला देवी दोनों विवाह के लिए राजी हो गए, जिससे मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के सामने ही परिवार परामर्श केंद्र के बगल के मंदिर पर एक दूसरे को जयमाला और विनोद के द्वारा मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाकर शादी किया है। 

इसी तरह दूसरा मामला रेखा पत्नी मुन्नीलाल निवासी जामू थाना कमासिन का था,यह अपने बच्चों के साथ 6 माह से अलग रह रही थी। जिससे पति की शिकायत पर पत्नी रेखा को बुलाकर सुलह समझौता करने का प्रयास किया। लेकिन पत्नी रेखा राजी नहीं हुई, और दोनों अलग अलग रहने का फैसला किया है। इसी तरह हरदौली गांव के निदा खातून पुत्री तनवीर अहमद व निजामुद्दीन पुत्र अख्तर हुसैन के साथ घरेलू विवाद हो गया था। जिससे दोनों अलग-अलग रह रही थी, परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों का मामला आया। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया है, और दोनों पति-पत्नी निदा खातून व निजामुद्दीन एक साथ रहने पर सहमत जताई है,जिससे परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य के द्वारा आए सभी 3 मामलों का निस्तारण करवाया गया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य मीना भारती,सुनीता भारतीय,प्रीति चित्रांशी, सुधीर अग्रहरी,महिला चौकी प्रभारी निरीक्षक रश्मि सिंह ,महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह मौजूद रहे।

युवती के केमिकल पीने से हालत बिगड़ी

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा की 18 वर्षीय युवती संजना ने धोखे से घर में केमिकल पी लिया।हालत बिगड़ने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो तुंरत उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में तीन पक्षों में हुआ समझौता

बांदा। महिला थाना में आज परिवार परामर्श केंद्र बांदा में 9 परिवारों को बुलाया गया। जिसमें 3 पक्षों का आपसी सुलह हो गया वकील पत्तों को अग्रिम डेट दी गई 3 पक्षों में प्रथम पक्ष उपस्थित हुआ द्वितीय पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इस दौरान महिला थाना अध्यक्ष संगीता सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ