युवक को गोली मारने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तराया गांव में कल शनिवार को एक 21वर्षीय युवक को गोली मारने वाले बाल अपचारी को बीती रात अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार करने के बाद बबेरू कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर एवं बबेरु पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा के कुशल पर्वेक्षण पर चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत बबेरू पुलिस के द्वारा शनिवार को बीती देर रात गश्त कर रही थी, तभी खास मुखबिर की सूचना पर कल शनिवार को तराया गांव में गोली मारने वाले बाल अपचारी मोहित सिंह पुत्र रामराज उम्र 17 वर्ष निवासी तरायां थाना बबेरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके द्वारा बीते शनिवार को गांव के ही रहने वाले युवक दीपक सिंह को अवैध 315 बोर तमंचा से गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था, तभी घायल युवक के चाचा की तहरीर पर बबेरु पुलिस संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बाल अपचारी की तलाश में जुटी हुई थी, जिसको पुलिस ने बीती रात कस्बे के मां मढ़ी दाई मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है, और एक अदद 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस बाल अपचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आज रविवार को बाल न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक, कांस्टेबल अनूप, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल रघुनाथ मौजूद रहे।
घरेलु विवाद के चलते युवक फांसी पर झूला
- शहर कोतवाली क्षेत्र के शम्भूनगर की घटना
बांदा। मायके में रह रही पत्नी से मोबाइल फोन पर हुए विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और मृतक का मोबाइल फोन को अपने कब्जे ले लिया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभू नगर निवासी बद्री विशाल (27) पुत्र कांशीराम ने शनिवार को शाम कमरे के अंदर सीलिंग हुक में पत्नी की साड़ी का फंदा बनकर फांसी पर झूल गया। देर तक उसके कमरे से बाहर न आने पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई।
फांसी के फंदे पर लटक रहे शव को नीचे उतराया। तलाशी के दौरान मृतक की पैंट की जेब से बरामद हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की मां लक्षमिनिया और पड़ोसी युवक बाबू प्रसाद के मुताबिक बद्री की पत्नी पिछले छह माह से मायके में रह रही है। घटना से पहले बद्री विशाल ने पत्नी से मोबाइल फोन पर बात की। इस दौरान उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया कि मृतक बद्री विशाल हलवाई का काम करता था।
बहन के घर में रह रहे वृद्ध संदिग्धावस्था में मौत
- पुलिस ने शव को चिता से उठा कराया पोस्टमार्टम
बांदा। बहन के घर में रह रहे वृद्ध भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। छोटे भांजे की सूचना पर मुक्तिधाम पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले ही शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी राम प्रसाद (75) पुत्र भैरमदीन देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में अपनी बहन के घर रह रहा था। शनिवार को शाम घर पर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। बहन और बड़े भांजे राजबली उसे जिला अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए।
रविवार को सुबह गांव के मुक्तिधाम में परिजन वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी दौरान छोटे भांजे लाल बुआ ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को चिता से उठा लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भांजे के मुताबिक मामा राम प्रसाद अविवाहित था। लगभग डेढ़ माह से मृतक उनके साथ रहता था। लगभग एक सप्ताह से वह बीमार था। मेडिकल कालेज में बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई थी। उसके छोटे भाई ने मामा की मौत पर आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
चार ने गटका जहर, हालत बिगड़ी
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव निवासी पवन (25) पुत्र मुरारी ने शनिवार की रात घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर घर पर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। एक अन्य घटना में तिंदवारी थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी अनिरुद्ध (28) पुत्र रामनारायण ने रविवार को दोपहर पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया। इसी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बा निवासी भेला प्रसाद (46) पुत्र श्यामलाल ने शनिवार की रात विवाद के बाद जहर खा लिया। एक अन्य घटना में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी राजाराम (40) चुन्नीलाल ने शनिवार की रात घरेलू विवाद के चलते घर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छत से गिरकर युवती घायल
बांदा। शादी के पहले सूखे कपड़े उठाने गई युवती छत से गिरकर घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव निवासी उमा (18) पुत्री रामकिशोर की रविवार को बारात आनी थी। दोपहर को वह सूखे कपड़े उतार कर छत से नीचे उतर रही थी। इसी बीच पैर फिसल जाने से वह नीचे गिरकर घायल हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.