घूरी में लगी आग सुनते ही दौड़े पड़े जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। ग्राम पंचायत घूरी में दोपहर के लगभग 12 बजे लगी आग इतनी फैली की बारह घर घरों को देखते-देखते अपने आगोश में ले लिया जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू को फोन से सूचना मिलते ही घटनास्थल भीषण रूप से धारण की आग घूरी की तरफ दौड़ पड़े और मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात कर तत्काल फायर सर्विस की दो दो गाड़ियां मंगवा करके आग बुझाने में पूरी मदद की परंतु आग इतनी योग्य हो चुकी थी कि दलित बस्ती के 12 परिवारों के मकान रहने खाने का भोजन जेवर सोना चांदी पैसा मोटरसाइकिल सब कुछ आग लील चुकी थी इस भीषण अग्निकांड में नहीं लगभग पचासों लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू ने उप जिलाधिकारी अतर्रा से बात कर लेखपाल और नायब तहसीलदार अतर्रा को मौके पर बुलाकर हुए अग्निकांड की क्षति का मुआयना करवाया है मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार अतर्रा ने कोटेदार से 7 दिन के लिए सभी को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है जिसमें मुख्य रुप से अग्नि की चपेट में आने वाले परिवार के घर की सभी सामग्री बहुजन समाज री कपड़े कुछ भी नहीं बचा सब कुछ जलकर राख हो गया अग्नि कांड से पीड़ितों के मुख्यतः नाम दिनेश, सुकुरुवा, राजरूप, लक्ष्मी, भूरेलाल, राजकुमार, भोला, शिवचरण, रज्जू, विद्यासागर, दुलुवा आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के सदस्यों ने गौशालायों का निरीक्षण किया
चिल्ला/बांदा। रविवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के कई गांवों की गौशालायों का निरीक्षण किया राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के सदस्यों के द्वारा।जिसमे से जिला प्रभारी राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल बाँदा मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया कि कल पैलानी के उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया गया था कि वे लोग तहसील क्षेत्र की लौमर, पदारथपुर, दोहतरा आदि गांवों में स्थित गोशालाओं का निरीक्षण करेंगे लेकिन जब वे लोग पहुँचे तो उक्त गांवों के सचिव, पशु चिकित्सक व गोवंश नही मिले हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वही राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि वे लोग इसकी शिकायत जनपद के जिला अधिकारी से करेंगे।
वही इन सभी गांवों में राष्ट्रीय गौ संरक्षक के सदस्यों के द्वारा गौशालाओं का बिना गोवंशों के निरीक्षण कर वहां के ग्रामीणों से जानकारी ली गई। इस मौके पर राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के बाँदा जनपद प्रभारी मनोज मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, जिला महासचिव सन्दीप शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सीरजध्वज तिवारी, जिला संगठन सचिव कमलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।
अराजक तत्वों ने लगाई आग झोपड़ी जलकर हुई खाक
जसपुरा/बांदा। अराजक तत्वों ने एक किसान की झोपड़ी में आग लगा दी झोपड़ी में किसान गुटखा आदि की दुकान किए था उसी में उसका गुजारा होता था किसान शब्बीर खान पुत्र रमजान निवासी रामपुर ने जसपुरा थाने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 03/06 /2022 को रात्रि में करीब 1:00 बजे सड़क किनारे उसकी झोपड़ी बनी थी जिसमें श्री गुटका की दुकान किए हुए था रात्रि में वहां लेटा था कि आग की लपटे देखा तो जग गया तो जाकर दुकान के पास देखा तो वहां पर मुराद अली और मुनारे व एक अज्ञात व्यक्ति जो झाखरो में आग लगाया है और आग मेरी झोपड़ी तक पहुंच गई जिससे मेरी छोटी सी दुकान जो जलकर राख हो गई है यह देखकर मैंने ललकारा तो उक्त सभी लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी से की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
परिवार परामर्श केंद्र पर चार मामले में तीन का किया गया निस्तारण
बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल 4 मामले आए जिनमें से तीन मामले निपटाए गए वही एक मामले को अगली सुनवाई पर बुलाया गया है। परिवार परामर्श केंद्र में रुबीना पुत्री इमामी खा निवासी खन्ना जनपद महोबा ने अपने पति नसीम खा पुत्र नन्नू खा निवासी बबेरू के विरुद्ध सिकायती पत्र दिया मामला नहीं निपटा दोनो ने खुशी खुशी अलग अलग रहने का फैसला किया । इसी प्रकार आसिया बानो पुत्री हुकुम अली निवासी खरोली थाना मर्का ने अपने पति बरकत अली पुत्र अब्दुल अली ना निवासी सुरसेन जनपद चित्रकूट का मामला भी नहीं निपटा तो दोनो ने भी अलग अलग रहने का फैसला किया।
इसी प्रकार जागेश्वर निवासी कोतवाली देहात व रणजीत निवासी बबेरू का भी मामला निपटाया गया। चौथा मामला मुन्नीलाल पुत्र बलबीर साहू निवासी जामू थाना कमासिन ने अपनी पत्नि रेखा पर आरोप लगाया की तीन माह पूर्व बिना बताए बच्चो को लेकर बबेरू चली आई है पत्नी के न आने पर अगली सुनवाई पर बुलाया गया है। इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह,सोनम मौर्या सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी, मौजूद रही।
फिल्म स्टार ट्विंकल कपूर के हाथों बाँदा की बेटी नेहा कश्यप के सिर सजा शो टापर का खिताब
बांदा। बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बस ज़रूरत है तो उन्हें पहचानने और निखारने कीं अभी हाल में ही 4 तारीख़ को कानपुर स्काई हिल प्रोडक्शन हाउस की तरफ़ से हुए मिस नूर इंडिया2022 मॉडलिंग शो में बाँदा की बेटी नेहा कश्यप को जानी मानी हस्ती बॉलीवुड टॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर के हाथों नेहा के सिर सजा शो टॉपर का खि़ताब नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज कराया है नेहा कश्यप सेंट मेरी के पास ज्योति नगर की रहने वाली है हम बता दे नेहा कश्यप एक जानी मानी मॉडल के साथ साथ एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस भी है जिन्होंने मिस इंडिया मिस बुंदेलखंड ऐसे कई खि़ताब और अवार्ड अपने नाम किये है। नेहा ने बहुत सी मूवी वेबसेरीस शॉर्ट फ़िल्म और हाल में ही इन्होंने अभी बॉलीवुड की न्यू मूवी वेलकम टू मरघट में भी काम किया है।
नेहा कश्यप ने इतनी छोटी उम्र में बहुत नाम कमाया है नेहा कश्यप ने हमें बताया की उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग ऐक्टिंग में बहुत रुचि है बॉलीवुड स्टार ट्विंकल कपूर ने बहुत सहराना की और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी नेहा कश्यप का यूटूब चौनल है जिसमें वो नत्य की विडीओ उपलोड करती रहती है इनके इन्स्टग्रैम में भी 20,000 हज़ार से अधिक फ़ॉलोअर है नेहा कश्यप बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कामना चाहती है हम नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है वो ऐसे ही अपने परिवार और बाँदा का नाम रोशन करती रहे कार्यक्रम से घर लौटने के बाद उनके प्राशसको में खुशी की लहर दौड गई है तो वही बदाई देने वालों की ताँता लगी है।
शौर्य प्रशिक्षण के समापन पर बजरंगियों ने दिखाया अपना शौर्य
बांदा। बजरंग दल कानपुर प्रान्त के 7 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय गजेन्द्र जी भाई साहब का समापन सत्र में बौद्धिक प्राप्त हुआ।उन्होंने अपने उदबोधन में प्रशिक्षणार्थीयो को हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद के लिये जाग्रत किया। बजरंग दल प्रान्त संयोजक अजीत राज जी अपने उदबोधन में युवको को शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से सबल बनने का आवाहन किया।एक दिन पूर्व बजरंग दल कानपुर प्रान्त के सभी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियो की उपस्थिति में नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल शौर्य संचलन निकाला गया।
अन्तिम दिवस के समापन दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कामदगिरि के पूज्य संत मदन गोपाल दास जी महाराज,विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह प्रचारक वीरेन्द्र जी भाई साहब,मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र जी भाई साहब तथा प्रान्त संयोजक अजीत राज जी भाई साहब रहे तथा मंचासीन विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अशोक ओमर जी, जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी, नगर अध्यक्ष महेन्द्र चौहान जी रहे एवं संचालन प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम जी भाई साहब द्वारा किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी मयंक सर्राफ, अनुराग चन्देरिया, दिनेश सिंह, विवेके सिंह, अज्जू शिवहरे द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभी मंचासीन पदाधिकारियो का अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर संम्मान किया। तत्पश्चात बजरंग दल के सभी प्रशिक्षणाथियौ द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से लाठी चालान, मुगदर चलाना, तलवारबाजी, राइफल चलाना, आग के गोले में कूदना,मल्य युद्ध,टाइल्स तोड़ना,सिर से ईटा तोड़ना, सुरंग से निकलना आदि प्रदर्शन दिखाय गये। इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख नरेन्द्र जी, प्रान्त संयोजक बजरंग दल अजीत राज जी,प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता जी,प्रान्त सह संयोजक अवघेश जी,प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी जी, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख यशवंत जी सहित बाँदा जिले तथा नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.