कोटेदार की शिकायत पर जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के सामने बवाल
- ग्राम प्रधान व कोटेदार के बीच हुआ जमकर विवाद
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
तिंदवारी/बांदा। गरौती महिला ग्राम प्रधान फूल कुमारी ने गांव के कोटेदार सिद्धगोपाल के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। जिसको लेकर जांच में पहुँचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद कुमार स्वर्णकार ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रहे थे, इसी बीच पहुँचे कोटेदार सिद्धगोपाल व अन्य 7 लोगों ने महिला प्रधान फूल कुमारी और पति प्रमोद कुमार से विवाद करने लगे। प्रधान पक्ष और कोटेदार पक्ष का झगड़ा बढ़ता देख जांच में गए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद कुमार स्वर्णकार चुपचाप गाड़ी में बैठे और निकल लिए।
उधर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद कुमार स्वर्णकार का कहना है कि सभी जगह झगड़ा होता है, वैसे वहां भी हुआ था। जांच की है, जो शेष है वह बाद में हो जायेगी। कोटेदार के यहां सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकार्डर लगाया जायेगा, जिससे गड़बड़ी न कर सके। उधर महिला प्रधान फूलकुमारी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पंचायत भवन में घुस कर सरकारी काम में बाधा डालने व प्रधान के साथ अभद्रता करने वाले कोटेदार व उसके 7 सहयोगियों पर मामला दर्ज करने की तहरीर थाने में दी है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा। प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
शिवदर्शन महाविद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन
तिंदवारी/बांदा। जसईपुर स्थित शिवदर्शन महाविद्यालय अमृत महोत्सव के अंतर्गत फैंसी ड्रेस, गायन एवं वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गायन प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम वर्ष की अंकिता को प्रथम, प्रियंका को द्वितीय एवं अनुराधा शुक्ला को तृतीय स्थान मिला। बी.एड. द्वितीय वर्ष की अमिता को प्रथम, प्राची को द्वितीय एवं प्रमोद को तृतीय स्थान मिला। वादन प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम वर्ष की नेहा को प्रथम, सुनील को द्वितीय एवं राहुल को तृतीय स्थान मिला।
बीएड द्वितीय वर्ष की अंजलि को प्रथम, सुहानी को द्वितीय एवं अरविंद को तृतीय स्थान मिला। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चूड़ी बेचने वाली रीना द्विवेदी को प्रथम, चने बेचने वाले छात्र केवल को द्वितीय और रिपोर्टर की भूमिका में रहे विनय शुक्ला एवं कैमरा मैन शुभम गुप्ता को तृतीय स्थान मिला। प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय व प्राचार्य डा. विजय प्रकाश शुक्ला ने पुरुस्कार सौंपे। इस दौरान डा. आलोक सोनी, बुद्ध विलास, वीरेंद्र सिंह, मंजू, विकास सचान आदि उपस्थित रहे।
प्रधानों का शोषण हरगिज बर्दाश्त नहीं होगाः ब्रजेंद्र सिंह गौतम
बांदा। शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह गौतम की अगुवाई में प्रधान संघ की बैठक कालिंजर में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रधानों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की समस्या बताई। अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त प्रधानों को आश्वासन दिया और शासन को चेतावनी दी कि अगर प्रधानों का शोषण बन्द नही हुआ तो सभी प्रधान जनपद का घेराव करेंगे। इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष तिंदवारी सुरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी उदयभान, ब्लॉक अध्यक्ष कमासिन अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष, प्रधान कालिंजर, प्रधान गढ़ा सहित काफी संख्या प्रधान शामिल हुये। सभी ने बलिदान दिवस पर संगठन को मजबूत बनाने की कसम खाई।
अज्ञात कारणों के चलते महिला फांसी पर झूली, मौत
- पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम कानाखेड़ा की घटना
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के कानाखेडा गांव में बीती रात्रि 32 वर्षीय ललिता पत्नी अंकित यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ने घर के बरामदे के अंदर लगे छल्ले में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना अंकित यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ने लिखित तहरीर देकर थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि मृतका ललिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसने बीती को फांसी लगा ली। सूचना पाकर पैलानी थाना पुलिस व महिला कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो मृत का ललिता देवी का शव बेड पर रखा हुआ था।
महिला कांस्टेबल वह वहां पर मौजूद महिलाओं से शव निरीक्षण कराया गया तथा पंचायत नामा की कार्यवाही कराई गई मृतका के तीन लड़कियां मानसी उम्र 8 वर्ष रूसी उम्र 5 वर्ष व आदित्य 2 वर्ष है मृतका की शादी वर्ष 2011 में हुई थी मृतका के मायके पक्ष तिल सरस थाना मौदहा जनपद हमीरपुर के लोग भी मौके पर मौजूद हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


.jpeg)

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.