बांदा जनपद की पांच टॉप खबरों को पढ़ें फटाफट


ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रहा बांदा का दबदबा

  • चार युवाओं ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शिमला में आयोजित राष्ट्रीय दसवीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बांदा के 4 युवाओं ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर बुंदेलखंड के बांदा जनपद को गौरवान्वित किया। इन युवाओं को शुक्रवार को सेंट जॉर्ज स्कूल में एक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। ताइक्वांडो गुरु पुष्पेंद्र विश्वकर्मा उर्फ संजू बाबा खलनायक ने अपने तीन शिष्यों कार्तिक सिंह, आदर्श शर्मा व जितेन्द्र सिंह के साथ शिमला में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। देश भर से आए हुए मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के बड़े-बड़े चौंपियनों के बीच बांदा के इन चारों युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने गोल्ड हासिल किया। जबकि कार्तिक, जितेंद्र, आर्दश नू सिल्वर मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर बांदा का नाम रोशन किया। इस खुशी के मौके पर बुंदेलखंड मानस जन कल्याण समिति ने सेंट जॉर्ज स्कूल में सभी युवाओं का सम्मान समारोह कर उन्हें माल्यार्पण कर मोमेंटो देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। 

इस दौरान ताइक्वांडो गुरु पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। अगर यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले तो वह निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर अल्बर्ट रुस्किन प्रधानाचार्य सेंट जॉर्ज स्कूल सहित सम्मानित करने वालों में बुंदेलखंड मानस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष नीरज निगम, समाजसेवी संजय निगम अकेला, समिति के सदस्य कृषि विज्ञानी शैलेंद्र सिंह बुंदेला, बागवान चौरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक पंकज बागवान, रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली,गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, गौरव श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, और ताइक्वांडो प्रशिक्षु अभिषेक अवस्थी, जोशवा, जैनित, ऐरन, पूरव गुप्ता, जनित एवं प्रियंका मंगलानी ने उपस्थित होकर अपनी खुशी का इजहार किया।


युवा आकांक्षा सर्वेक्षण में प्रश्नों के माध्यम से जानी छात्रों की प्रतिक्रिया

पैलानी/बांदा। विश्वनाथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जसपुरा राजकीय आईटीआई बांदा के आदेशानुसार जिला कौशल विकास योजना समिति के द्वारा युवा आकांक्षा सर्वेक्षण हेतु जिला कौशल समिति द्वारा 13 सूत्री प्रश्नों के माध्यम से छात्रों की प्रतिक्रिया प्राप्त की गई साथ ही कार्यक्रम के बांदा राजकीय आईटीआई चित्रकूट धाम मंडल बांदा के ज्वाइंट डायरेक्टर मृदुल कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ फोरमैन प्रेम कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम के दौरान जितिन तोमर के द्वारा छात्रों को उक्त सर्वेक्षण के बारे में वह इसके फायदे के बारे में जानकारी दी।

साथ ही संस्थान के मैनेजर तेज नारायण द्वारा छात्रों को उक्त सर्वेक्षण की महत्ता को समझाया गया। संस्थान के मैनेजर तेज नारायण सिंह द्वारा आए हुए समस्त सर्वेक्षण टीम के पदाधिकारियों व छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया और साथ ही संस्थान के प्रधानाचार्य सुशील कुमार वर्मा एवं शिवपूजन बाबूजी, रामसेवक निरंजन, स्वयंबर प्रजापति, अजीत कुमार, रंजीत सिंह, धरम सिंह एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

खराब ट्रांसफार्मरों को बदलवाने की मांग

बांदा। विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा रनखेरा मे कई वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर के संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आहत समाजसेवी रामकिशोर उपाध्याय द्वारा अनशन में बैठने की चेतवानी दी। बांदा के विकासखंड नरैनी के ग्राम पंचायत पिपरा मजरा रनखेरा में सन 2007 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे लगा ट्रांसफार्मर व एक ट्रांसफार्मर सीताराम कोरी अनुसूचित जाति के दरवाजे के पास अर्थात दोनों ट्रांसफार्मर खराब जले हुए पड़े हैं। 

जिसकी वजह से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व अनुसूचित जाति की बस्ती में व्यापक पैमाने पर अंधेरा रहता है एवं स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा जिस के संबंध में कई बार विद्युत विभाग एवं जिला अधिकारी को लिखित सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण समाजसेवी अशोक लाट तिराहा बांदा मे अनशन मे  बैठने को मजबूर है जिसकी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी।

पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा का बांदा पहुंचने पर हुआ स्वागत

बांदा। पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा कानपुर से चलकर घाटमपुर, हमीरपुर, महोबा, छतरपुर, सागर, जबलपुर, मैहर, सतना, चित्रकूट, कर्वी, बांदा पहुंचते ही जमकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बताया गया कि ग्लोबल वार्मिंग  जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि मिशन को लेकर पूरे बुंदेलखंड में यात्रा ध्यान चालू है शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा दिवाकर प्रजापति प्रदेश सचिव श्रीमती संध्या चक्रवर्ती प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद चक्रवर्ती का बांदा आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

उनके द्वारा सभी उपस्थित नगर वासियों को उनके द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को लेकर विशेष वार्ता की गई जैसे वृक्षारोपण, नदी बचाओ अभियान, स्वच्छता अभियान, आदि क्षेत्रों में  लगातार पुर उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक किया जा रहा है इस मौके में रजनीश प्रजापति आदित्य सोलंकी महेश कुमार प्रजापति आर्यन सिंह संध्या प्रजापति आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

परिवार नियोजन को जिम्मेदारी मानते हैं मनोहर 

  • चार सालों से अपना रहे अस्थाई संसाधन
  • सीएमओ बोले - छोटे परिवार के होते हैं बड़े फायदे 

बांदा। पिछले चार वर्षों से कंडोम का इस्तेमाल कर रहे कमासिन ब्लाक के 28 वर्षीय मनोहर बताते हैं कि उनका तीन वर्षीय एक बेटा है। वह अभी दूसरा बच्चा नहीं चाहते हैं। इसलिए अस्थाई संसाधन अपना रहे हैं। परिवार नियोजन को वह अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। पहला बच्चा पांच साल का होने के बाद ही वह दूसरी बच्चे की योजना बनाएंगे। इसमें उनकी पत्नी भी पूरा सहयोग कर रही हैं। सब कुछ ठीक रहा तो दूसरे बच्चे के बाद वह पत्नी की नहीं बल्कि अपनी नसबंदी करवाकर सामाजिक जिम्मेदारी को निभाएंगे। 

मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे की अहमियत समझाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। लेकिन यह तभी फलीभूत हो सकता है जब पुरुष भी खुले मन से परिवार नियोजन साधनों को अपनाने को आगे आएं और उस मानसिकता को तिलांजलि दे दें कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी है। मन से यह भ्रांति निकालनी होगी कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। 

महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। उनका कहना है कि नसबंदी की सेवा अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह भी जरूरी होती है। परिवार नियोजन के नोडल डा. आरएन प्रसाद ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 पुरुषों ने नसबंदी करवाई वहीं वर्ष 2021-22 में 9 पुरुषों ने नसबंदी करवाई है। कंडोम का इस्तेमाल साल दर साल बढ़ा है। वर्ष 2019-20 में 1.87 लाख, वर्ष 2020-21 में 2.24 लाख कंडोम सरकारी क्षेत्र से इस्तेमाल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ