कवयित्री शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा हुई सम्मानित
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। अन्तर्राष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया की संयोजिका डा.ममता सैनी की अगुवाई में बनी विश्व की सबसे बड़ी वीडियो एल्बम 'भारत को जानें' में सहभागिता के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी भाग 1 बड़ोखर खुर्द बांदा में नियुक्त सहायक अध्यापिका ज्योति विश्वकर्मा को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा के द्वारा आन्ध्र प्रदेश राज्य के इतिहास की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं, मेलों, राजा-महाराजा, पौराणिक कथाओं व ऐतिहासिक यात्राओं पर दोहे व चौपाइयों का निर्माण कर यह कीर्तिमान हासिल किया गया। उल्लेखित है कि देश के विभिन्न हिस्सों के कवियों-गीतकारों द्वारा रचित रचनाओं से सुसज्जित इस दृश्य-श्रव्य संग्रह को इण्डिया बुक आफ रिकार्ड ने मान्यता दी है।
अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बांदा। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज नगर बांदा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह देर रात मंगलवार को एक मैरिज हाउस में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामभरोसे सर्राफ व मुख्य अतिथि डा. नीरज सोनी एवं संरक्षक मण्डल की उपस्थिति में मातादीन, राममिलन, ईश्वरचन्द्र, द्वारिका प्रसाद, जागेश्वर, इत्यादि और समाज के हजारो व्यक्तियों की उपस्थिति अतिथि के रूप में अतर्रा,कर्वी, बबेरू, मौदहा की पदाधिकारी भी अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
अध्यक्ष हरि शंकर सोनी, टिकरी वाले, बांदा, उपाध्यक्ष मुन्नाभईया सूपा वाले, महेश कील वाले, राम कुमार जडिया, प्रदीप जडिया, अशोक सोनी, महामंत्री राम प्रकाश सोनी, मंत्री श्याम बाबू, कोषाध्यक्ष राजकिशोर सोनी, उपकोषाध्यक्ष हरिशंकर भरूवा वाले दुर्गा सोनी, प्रबन्धक अनिल सोनी, सतीश, सदस्य अवधेश जडिया, राजू जडिया, भूपेन्द्र, शिव किशोर, गनेश, राजू, लवकुश, गोपाल, महेन्द्र, संगठन मंत्री संतराम सोनी, रामचन्द्र सोनी, संतोष सोनी, मनोज जडिया, इत्यादि। अकर्षण के केन्द्र रहे संगीत सम्राट ज्ञानेश जडिया, मंच का संचालन कर रहे नरेन्द्र कुमार सोनी और नस्ता एवं भोजन व्यवस्था नवगठित समाज के युवा सेवा दल ने कराया जो अति प्रशांसनीय है।
हिन्दू सम्मेलन एवं गोष्ठी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बांदा। विश्व हिन्दू महासंघ बाँदा इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष मुकेश शिवहरे की अध्यक्षमा में बासू गेस्ट हाऊस होटल में हिन्दू सम्मेलन एवं गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम मुख्य अथिति चौधरी योगेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ विशिष्ठ अतिथि मनोज प्रजापति एवं खोती करवरिया तो विश्व हिन्दू महासेष कार्यकर्ता इस कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन जो प्रदेश कार्य कारणी सदस्य राजेशात प्रदेश महामंत्री मातृ शाक्ती संतोष मित्रमंडल प्रभारी चित्रकूटधाम मंडल बोटर शिवलाश रात्री जिला मंत्री नीलेश जिला उपाध्यक्ष संदीम अखिलेश जिलहरे, मंडल मीडिया प्रभारी मिथलेश शुक्ला जिलाध्यहा सांकृतिक आर. सी. योगा जिलाध्यम गौरक्षा महेश प्रजापति नगर अध्यक्ष महाप्रसाद गुप्ता नगर प्रभारी विश्वनाथ गौतम समेत मातादीन सिंह गौड उपाध्यन दयाराम रैकवार राजेन्द्र निषाद पंकज दीक्षित आदि सभी उपस्थित रहे।
गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष का पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
- शहर के स्वराज कालोनी स्थित होटल में हुआ आयोजन
बांदा। बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह का आगमन हुआ जिसके अंतर्गत बांदा गौ रक्षा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर योगेंद्र सिंह के साथ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री ज्योति करवरिया भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बताते चले कि इस अवसर पर स्वराज कालोनी स्थित बासू होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विश्व हिंदू महासंघ के अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भी उनका अभिवादन एवं स्वागत किया। इस मौके पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष को गौ माता की एक तस्वीर भेंट स्वरूप प्रदान की एवं फूल मालाओं से भव्य रूप से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण ने गौ रक्षा समिति बांदा के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रशंसा की। बताते चले कि इस कार्यक्रम का आयोजन गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी गणों सहित अन्य कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योगेंद्र सिंह ने बताया कि महाराज जी के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में गौ सेवा से संबंधित सभी मामलों को लेकर सख्त संज्ञान लिया जाता है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाती है और बताया कि महाराज जी का जन्म उत्सव पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जो कि यह कार्यक्रम 1 सप्ताह तक चलेगा और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति ने बताया की परम पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के लिए हमेशा आगे आकर लोगों की रक्षा की है और गौ वंश से संबंधित मामलों को संज्ञान में लेकर जैसे तस्करी का मामला और महाराज जी हिंदुत्व के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती ज्योति कर वहीं बताया संगठन की मात्र शक्तियों के द्वारा महाराज जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से एक सप्ताह तक पुर उत्तर प्रदेश समाज शक्तियों द्वारा बनाया जा रहा है।
इस मौके में उपस्थित प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्रा जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज शंभू धुरिया जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला मंत्री विकास गुप्ता दद्दा जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला प्रचार मंत्री रजनीश कुमार प्रजापति नगर अध्यक्ष सचिन चौरसिया नगर कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह नगर उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
अतर्रा महाविद्यालय में पियर एजुकेटर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
अतर्रा/बांदा। अतर्रा महाविद्यालय में सिफ़सा परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय पियर एजुकेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में काउंसलर के रूप में जिला अस्पताल बाँदा में कार्यरत चंद्रेश कुमार व श्रीमती वंदना तिवारी उपस्थित रही।उदघाट्न सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आरके दुबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण के रूप में जो शिक्षा प्राप्त करे उसे समाज के हित मे लगाए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य डा.एके श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके सम्पूर्ण विकास हेतु चिकित्सा स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी,काउंसलर के रूप में उपस्थित चंद्रेश कुमार ने एचआईवी पर जानकारी देते हुए इसके कारण व निवारण पर विस्तृत चर्चा की।
माहिला काउंसलर श्रीमती वंदना तिवारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न निजी समस्याओं पर प्रकाश डाला सिफ़सा परियोजना के नोडल अधिकारी डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण पूर्व 25 पियर एजुकेटर्स का प्री टेस्ट लिया और बताया कि प्रशिक्षण के बाद आपका पोस्ट टेस्ट लिया जायेगा जिससे यह ज्ञात हो सके कि आप प्रशिक्षण के बाद कितने प्रशिक्षित हुए। कार्यक्रम में डा.राजेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष (बाटनी)मास्टर ट्रेनर डा.मो.हलीम खान, डा.अतुल कुमार द्विवेदी एवं कुमारी राखी पटेल, प्रियंका कुशवाहा, आरती गौतम शालनी शिवहरे, हर्षिता मिश्रा, गुड़िया, प्रियंका, राहुल कुशवाहा, निर्भय, शिवम ,पुष्पेंद्र करवरिया, रामवीर आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।
‘साइबर अपराध से आजादी’ जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- साइबर थाना बांदा के नेतृत्व में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित
बांदा। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के महोखर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर/साइबर थाना बांदा के नेतृत्व में साइबर अपराधों से आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लोगों को एकत्रित कर वाद विवाद, रंगमंच एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हे साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के तरीकों तथा इससे बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि अपना पासवर्ड, ओटीपी, पिन, एटीएम कार्ड नम्बर इत्यादि किसी से भी शेयर न करें अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । किसी अनजान कॉलर या व्यक्ति को अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करें । लोगों को बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार से आपसे धोखाधड़ी होती है तो इसकी तत्काल सूचना साइबर सेल या जनपद के साइबर थाने में दें । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर/साइबर थाना राकेश कुमार सिंह, मो0 फहीम अख्तर,श्रीमती सुषमा चौधरी आदि मौजूद रहे।
भूसादान करने वाले किसानों को आयुक्त ने किया सम्मानित
तिन्दवारी/बांदा। आज ग्राम धौसड़ में हरिदास बाबा की पावन तपोस्थली में विशाल भूसादान कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल दिनेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर आयुक्त द्वारा भूसा दानदाता किसानों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल तथा बीजेपी नेता रामकरन सिंह बच्चन, जिला पंचायत प्रतिनिधि बलवान, ग्राम धौंसंड,भुजरख , सिंहपुर के किसानों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
जलशक्ति मंत्री द्वारा ग्राम धौंसंड में बाबा हरिदास के स्थान में निर्मित बावड़ी के पुनर्निर्माण, अटल तालाब योजना के तहत पार्क वा तालाब सौंदरीकरण, गोशाला निर्माण आदि कार्य संपादित करने की बात कही।इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल कुमार शर्मा निवासी भिंडौरा द्वारा मुख्य अतिथि को आर के सिंह पटेल सांसद चित्रकूट को पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला गौशाला में निर्मित बर्मी कंपोस्ट भेंट की तथा रामकेश निषाद जल मंत्री को साल भेंटकर उनका स्वागत किया एवम जनहित की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर संजय सिंह, कुंवर प्रसाद, ज्वाला प्रसाद तिवारी, रमेशचंद्र पांडे, कमलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
चौकी प्रभारी ने की पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था
बांदा। शहर की कालवनगंज पुलिस चौकी के प्रभारी तपेश कुमार मिश्र ने चौकी के दीवान चरन सिंह एवं अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ तिरंगा वितरण समिति के पक्षी बचाओ अभियान में उत्साह जनक सहभागिता करते हुए चौकी परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा। तथा लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है। इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे।
अग्निकाण्ड पीड़ितों ने बसपाईयों ने बांटी राहत सामग्री
बांदा। ग्राम हथौरा में आग लगने से जले हुए 29 घरों के पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में बसपा नेताओं द्वारा आटा 50 किलो व चावल 08 किलो प्रति परिवार वितरित किया गया। मौके पर सम्मानित बलदेव प्रसाद वर्मा मंडल कोर्डिनेटर बसपा,संतोष वर्मा ,जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वमा, विधानसभा अध्यक्ष तिंदवारी संतोष वर्मा, सुखलाल बौद्ध ,ग्राम प्रधान हथौड़ा वसीअहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.