बांदा की टॉप पांच खबरों को पढ़ें फटाफट



डीआईजी जेल ने किया मंडल कारागार का निरीक्षण

  • डीआईजी जेल ने डिप्टी जेलर व बंदी रक्षक के निलंबन की बताई वजह

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जनपद मुख्यालय में स्थित मण्डल कारागार में बीती रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मासिक चेकिंग के तहत जनपद के मंडल कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मंडल कारागार के गेट के अंदर जाने के लिए कारागार गेट पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। जिस पर आक्रोशित होकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा जेल के डिप्टी जेलर व चार बंदी रक्षकों पर कार्यवाही करते हुए शासन को प्रपत्र भेजा गया था। जिस पर चार बंदी रक्षकों सहित डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया। 

लेकिन इसके बाद कुछ अटकलें भी लगाई जा रही थी कि जब जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल के अंदर निरीक्षण किया गया तो जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बैरिक में कुछ बाहरी सामग्री वह खाद्य पदार्थ उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी उसी के तहत कहा जा रहा था कि बांदा जेल के डिप्टी जेलर व चार बंदी रक्षकों को निलंबित किया गया है। लेकिन शासन के आदेश पर जांच करने आए लखनऊ से डीआईजी जेल में जेल का निरीक्षण किया और जेल के निरीक्षण के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी के बैरिक में बाहरी सामग्री पाए जाने को लेकर बात की जा रही थी। 

वह पूरी तरह से गलत है जबकि किती जेलर व चार बंदी रक्षकों पर जो कार्यवाही की गई है वह इसलिए की गई है क्योंकि जब जेल मैनुअल के तहत जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा रूटीन चेकिंग के लिए मंडल कारागार पहुंचे तो उन्हें कारागार के गेट पर काफी देर इंतजार करना पड़ा था। इसी से आक्रोशित होकर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी। 

फिलहाल मेरे द्वारा जेल के अंदर जाकर पूरी जांच पड़ताल की गई है और जिस बैरिक में मुख्तार अंसारी बंद है उसमें भी जाकर जांच की तो पाया कि बैरिक के अंदर केवल एक आम रखा हुआ था और जब आम के विषय में जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि यह आम जेल परिसर के अंदर लगे आम के पेड़ का ही है। यहां पर बाहर से किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री नहीं लाई गई है और नाही पाई गई है। अगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से सही है।

अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन मुहैया कराये आवासः रामचंद्र सरस

बबेरू (बांदा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डाक्टर रामचंद्र सरस व नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड महेंद्र पाल व भगवान भजन आश्रम चित्रकूट के प्रबंधक  राम औतार यादव जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव पूर्व प्रधान ननकू सिंह राममिलन बाबादीन पाल आदि लोगों ने जुगरेहली गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए। डाक्टर रामचंद्र सरस ने बताया कि दिल्ली निवासी भगवान भजन आश्रम वृंदावन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष  बिहारी लाल के सहयोग से हम आप की मदद के लिए यह सामान लेकर हम आए हैं। जिसमें उन्होंने प्रत्येक परिवार को पांच थाली दो लोटा दो भगोना एक कड़ाही तवा चिमटा चम्मच परात  चार कटोरे चार गिलास के साथ-साथ 10 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो चीनी 1 किलो नमक आधा किलो सरसों का तेल मसाला दिया। 

अग्नि पीड़ित राजेंद्र राजेश ज्ञान प्रमोद पुत्र गण भूरा रामदास पुत्र ब्रम्हा धर्म राज पूत्र रामदास  रामदीन पुत्र चुन्ना प्रकाशी पुत्र रामदीन राजकरन पुत्र शुक्रवार राममिलन पुत्र रामदीन भूपत पुत्र राजमणि रनुवा पुत्री फौजा भऊवा चुनबाद लल्लू पुत्र पुन्ना हरीवा पुत्र गरीबदास सुहावन पुत्र हरीवा रानी पत्नी चंद्रशेखर देवन देवी पत्नी राम कुमार शिव भवन पुत्र रामकुमार सत भवन पुत्र रामकुमार शिव शंकर पुत्र रामकुमार चुनवाद पुत्र कन्हैया केसानिया पत्नी इंद्रपाल विनोद पुत्र इंद्रपाल आदि को सामान दिया गया। 

इनके अलावा वीरा मजरा साड़ी के अग्नि पीड़ित परिवार रामराज पुत्र राम अवतार शिवचरण पुत्र भवानी भोलिया पत्नी सत्येंद्र शिवसिंह पुत्र शिवशरण रामशरणपुत्र भवानीदीन को भी इतना सामान दिया। डॉक्टर सरस ने बताया कि जुगरेहली गांव की राजेंद्र की बेटी आरती की शादी में भी हम लोग पूरी मदद करेंगे। साथ ही छाया हेतु त्रिपाल का भी सहयोग करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की है कि इन परिवारों को शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना आवास के साथ-साथ 50000 रुपए नगद सहायता राशि दी जाए।

अशोक लाट से ओवरब्रिज के नीचे होगा सुन्दरीकरण कार्य

  • राज्यमंत्री ने किया विधि विधान से पूजन-अर्चन

बांदा। राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग सरकार रामकेश निषाद के कर कमलों द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन, पूजन अर्चन एवं मंत्रोच्चारण कर जनपद बांदा में पीडब्लूडी निरीक्षण भवन के सामने से अशोक लाट तिराहे तक ओवर ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिनकी गरिमामयी उपस्थित सांसद चित्रकूट-बांदा आरके सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा उक्त कराया जायेगा। जिला खनिज न्यास निधि योजनान्तर्गत 2022-23 की स्वीकृत धनराशि से यह कार्य कराया जायेगा। तत्पश्चात मुख्य रोड केन जल आरती स्थल तक 65 मी सीसी एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केन जल आरती के प्रति जनपद वासियों की अपार श्रृद्धा है। जहां तक आवागमन के लिए इस मार्ग का निर्माण प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बांदा द्वारा कराया गया है।

जलशक्ति राज्यमंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ की तर्ज पर प्रदेश के जनपदों के सौन्दर्यीकरण का कार्य मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कराया जा रहा है, जिससे जनपद में आने-जाने वाले व्यक्तियों को अपना जनपद आकर्षण का केन्द्र होगा। सांसद चित्रकूट-बांदा आरके सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह कार्य सराहनीय है तथा दोबारा यहा कोई अतिक्रमण नही कर सकेगा तथा आने-जाने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना नही करना पडेगा। 

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंत्री एवं सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधिगणों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम चाहते हैं हमारा जनपद बांदा स्वच्छ-साफ एवं सुन्दर दिखे, जिससे जनपद वासी स्वच्छ वातावरण का आभास कर सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुमंत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उप निरीक्षक ने दिव्यांग की बेटी की शादी लिए दिया एक लाख रूपया

बांदा। बांदा जिले के गांव जौहरपुर के रहने वाले अखिलेश प्रधान सिंह जो वर्तमान में केंद्रीय पुलिस बल पर उपनिरीक्षक के पद पर मुंबई में तैनात हैं जिनको सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था कि फतेहपुर जिले की खागा तहसील के गांव विक्रमपुर के दिव्यांग काजू की बेटी की शादी होनी है जिसमें वह मदद की गुहार लगा रहा है। तभी तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक अखिलेश प्रधान सिंह ने सत्यता को परखा और अपने मित्रों को भेज कर सच्चाई को जाना। इसके बाद उनको महसूस हुआ कि वास्तव में मदद की जरूरत है। 

लड़की के पिता हाथ पैर से विकलांग है तो उन्होंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से अपने दोस्तों आदि से आग्रह कर 100000 की मदद दी। बताते चलें कि 6 जून 2022 को दिव्यांग की बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम तरीके से संपन्न हुई। उप निरीक्षक अखिलेश प्रधान सिंह को छुट्टी न मिलने के कारण वह शादी पर नहीं आ पाए। लेकिन वीडियो कालिंग के माध्यम देखकर और अपने दोस्तों को भेज कर शादी संपन्न कराई जब इसकी जानकारी दैनिक भारत कनेक्ट को हुई तो उन्होंने उप निरीक्षक का पता लेकर उनसे संपर्क किया। 

हमारी टीम ने जब उनसे बातचीत की तो उप निरीक्षक अखिलेश प्रधान सिंह ने बताया कि अगर कहीं भी दिव्यांग या गरीब परिवार की लड़की को जरूरत हो तो हम उनकी हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं जो भी सहयोग होगा वह दिया जाएगा और बहुत खुशी की बात है कि एक गरीब दिव्यांग के बेटी की मेरे मदद से धूमधाम से शादी हो गई।

तेज गति से लाभार्थियों को प्रदान करायें योजनाओं का लाभः डीएम

  • ग्राहक संवर्धन अभियान का हुआ आयोजन

बांदा। इंडियन बैंक के तत्वाधान पर ग्राहक संवर्धन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम की जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान की गई। लोन स्वीकृत पत्र वितरण करते हुए अवगत कराया कि यह बडे हर्ष का विषय है कि आइकॉन 1014 लोंगो को जनपद के विभिन्न बैंको द्वारा 35 करोड़ रूपये की धनराशि वित्तीय लोन दिया गया है, यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक वर्ष में 2400 करोड़ रूपये विभिन्न कार्यों के लिए दिया जाना है। उन्होंने समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि तेज गति से कार्य किया जाए जिससे लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके ताकि वे छोटे-छोटे कुटीर उद्योग, व्यापार में लगाकर उत्पादन में बढोत्तरी कर सकें। 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों द्वारा जो शासन द्वारा संचालित योजनायें हैं आम जन बैंकों में लोन (ऋण) के लिए आवेदन करते हैं जो बैंक के कार्मिकों द्वारा कुछ कमियां दिखाते हुए अमान्य कर देते हैं। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि बिना सोंचे समझे आम जन के फार्म को रिजेक्ट न किया जाए, उसे ऋण देकर प्रोत्साहित किया जाए ताकि वह अपना उद्योग स्थापित कर भरण-पोषण कर परिवार को खुशहाल बना सके। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि जिस कार्य के लिए ऋण ले रहे हैं उसी कार्य में लगाकर अपनी आय बढायें तथा लिए गये ऋण को समय से बैंक में अदा करें ताकि दोबारा भी आप उसका लाभ ले सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राहक ही आपका भगवान होता है इसलिए भगवान को नाराज न किया जाए तथा ऋण के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता के साथ निस्तारण किया जाए।

आज के ऋण वितरण कार्यक्रम में अशोक, राकेश कुमार, राममिलन, दिनेश कुमार, अंजुम तथा शिफा कास्मेटिक, वीरेन्द्र, बिहारी, मंजू गुप्ता, रमाकान्ती गुप्ता, गोरेलाल, अमित गुप्ता, चुन्नी देवी, मनोज कुमार गुप्ता, तुलसी दास पुष्पक, प्रेम सिंह, रामसजीवन शुक्ला, राजेश कुमार, करन, नित्यानंद, परबीना बेगम, अनीता गुप्ता, अनिल राज, तपस्सुम, विवेक कुमार सहित इत्यादि 1014 लोंगो को लोन स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कहां की इस कार्यक्रम से ग्राहक सरकार व बैंक की योजनाओं से जागरूक होंगे वह ग्राहक सेवा में बैंक जमा कर्ताओं के साथ-साथ ऋणियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अंचल प्रमुख इंडियन बैंक हमीरपुर श्री उत्तम दत्ता जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया।

इस क्रम में जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव आनंद ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस अभियान पर जनपद के लगभग 1014 लाभार्थियों को 35 करोड़ ऋण वितरित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन अमित शुक्ला अधिकारी इंडियन बैंक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिवेदी, डी0डी0एम नाबार्ड संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक आरके त्रिवेदी, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक अंचल कार्यालय हमीरपुर रजनीश कुमार, निदेशक आरसेटी प्रकाश वीर एवं जनपद के समस्त बैंक प्रबंधक एवं लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ