छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को जमकर पीटा
- शहर कोतवाली क्षेत्र के जेएन कालेज ग्राउंड की घटना
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बीती रात जेएन कालेज ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी में घूमने आने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना पर अराजकतत्वों ने युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से पिट रहे युवक को बचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी निवासी समीर (27) मंगलवार को रात पंडित जेएन कालेज मैदान में लगी केन महोत्सव प्रदर्शनी देखने गया था। वहां छह-सात युवक कुछ युवतियों छेड़खानी कर रहे थे। इस पर युवक ने विरोध किया।
अराजकतत्वों को यह बात नागवार गुजरी। अराजकतत्वों ने युवकों को लात-घूंसों व डंडों से पीटना शुरू कर दिया। प्रदर्शनी परिसर में मारपीट से लोगों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी बीच बचाव के लिए नहीं पहुंचा। इससे युवक काफी देर तक उनके हाथों पीटता रहा। युवक को बेदम करने के बाद अराजकतत्व मौके से भाग निकले। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। जांच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दर्जनभर दबंगों ने मां-बेटे को बेरहमी से पीटा
- शहर के जरैली कोठी मुहल्ले की घटना
बांदा। शहर के जरैली कोठी मोहल्ले में एक दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे तलवार और चौन से लैस होकर एक घर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला और उसके बेटे बहू को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। हमलावरों ने महिला के बेटे को लोहे की चौन और तलवार से बुरी तरह जख्मी कर दिया। भुक्तभोगी महिला सूरजकली ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी अचानक करीब एक दर्जन युवक लाठी-डंडे हाथ में तलवार और चौन लेकर आ गए और देखते ही देखते उन्होंने मेरे बेटे को पकड़ लिया और घसीटते हुए काफी दूर ले जाकर बुरी तरह से मारा पीटा।
मांग ने बताया कि जब मैंने और बहू ने विरोध किया तो हम दोनों महिलाओं को भी हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मुझे नहीं पता है कि हमलावरों ने क्यों हमला किया। लेकिन बेटे का कहना है कि लेन-देन के चलते यह हमला कराया गया है। हमला चांदमारी के पास रहने वाले मोहन यादव द्वारा कराया गया। मारपीट कर हमलावर बेटे को बुरी तरह से घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। हमने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह का कहना है कि महिला और उसके बेटे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें मोहल्ले के ही लड़कों ने आपसी विवाद के चलते मारा पीटा है तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केवटरा डेरा में बस से गिरकर शिक्षिका गम्भीर रूप से हुई घायल, अस्पताल में भर्ती
पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव के मजरा केवटरा डेरा में बस से गिरकर शिक्षिका गम्भीर रूप से घायल हो गई राहगीरों ने देखा तो तुंरत ही 108 एम्बुलेंस तथा स्थनीय पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल शिक्षिका को 108 एम्बुलेंस से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा जहाँ पर प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। पड़ोसी जनपद हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के सुआसा गांव की सुरभि सिंह सेंगर पत्नी कृष्ण कुमार सिंह सेंगर जसपुरा ब्लॉक के सिकहुला गांव के मजरा केवटरा डेरा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद में कार्यरत हैं जो कि आज बुधवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद प्राइवेट बस में सवार होकर अपने घर जा रही थी।
बस चित्रकूट से वापस घाटमपुर जा रही थी तभी केवटरा डेरा में शिक्षिका ने बस रुकवाकर उसमें चढ़ गई लेकिन बस में सीटें खाली न होने पर उससे उतरने लगी इस दौरान बस के चलने से वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई और बस चालक ने मौके से गाड़ी बढ़ाकर भाग निकला, वही निकल रहे राहगीरों ने शिक्षिका को गम्भीर रूप से घायल देखा तो तुंरत ही जसपुरा पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को जानकारी दी। 108 एम्बुलेंस ने घायल शिक्षिका को जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर बाद हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। वही जसपुरा पुलिस ने बस व उसके चालक को सुमेरपुर पुलिस की मदद से सुमेरपुर कस्बे में पकड़वाकर जसपुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है।
मार्ग हादसे में घायल युवक की हुई मौत
बांदा। एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी मातादीन (33) पुत्र वासुदेव एक सप्ताह पहले सड़क पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से वह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में उपचार के दौरान मंगलवार को शाम उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई पूरन ने बताया कि मातादीन मजदूरी करता था।
संदिग्धावस्था में युवक की मौत
बांदा। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस युवक की मौत अधिक शराब पीने से होना बता रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी पप्पू (45) पुत्र रामकिशोर का शव मंगलवार को शाम संदिग्ध परिस्थितियों में इंदिरा नगर गेट के समीप राहगीरों ने पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
दो महिलाओं ने की जान देने की कोशिश
बांदा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर घरेलु विवाद के चलते दो महिलाओं ने जान देने की कोशिश की है। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। शहर के मर्दन नाका निवासी रोजा (25) पत्नी मोहम्मद अजीज ने मंगलवार की रात घरेलू विवाद से नाराज होकर ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बघैला गांव निवासी गुड़िया (24) पत्नी विष्णुदत्त ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। इसी बीच कमरे आए परिजनों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सांप ने किसान को डसा, मौत
बांदा। बीज खरीदने आए किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनौसा गांव निवासी अख्तर अली (23) पुत्र कल्लू प्रसाद मंगलवार को फसल बुआई के लिए बीज लेने मुरवल गांव आया था। दुकान से कुछ दूरी पर किराने की दुकान से सामान ख्ररीद रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गरज-चमक के साथ गिरी बिजली, किशोर घायल
बांदा। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा गांव निवासी चांद (14) पुत्र वसीक मंगलवार को शाम खेत में मवेशी चराने गया था। इसी बीच तेज बारिश शुरू होने पर वह भीगने से बचने को पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर वह झुलस गया। बारिश रुकने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी लेकर आए। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.