पांच क्राइम की खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

बलवा व एससी एसटी एक्ट के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बांदा में बाबा के बुलडोजर से दबंगो और हिस्ट्रीशीटर को बिल्कुल भी खौफ नही है। एक दलित युवक को लड़की भगाने के आरोप में एक ही परिवार के आधे दर्जन दबंगो ने दलित के घर हमला बोला, तोड़फोड़ करने के साथ महिलाओं से मारपीट भी की। आग भी लगा दिया, जिसमें धुंआ उठने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार पुलिस की चौखट के चक्कर काटकर परेशान हो गए और उन्हें अपना घर भी इन्ही दबंगो के डर से छोड़ना पड़ा, लेकिन अंत मे जोन प्रयागराज के आदेश पर बाप बेटे सहित 7 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन बांदा पुलिस की तेजी और ईमानदारी के चलते आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर हैं। जबकि आरोपियों के बांदा जिले वह हमीरपुर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 

दरअसल मामला जसपुरा थाना क्षेत्र गौरी कला गांव का है। जहां की रहने वाली महिला ने बांदा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि 2 फरवरी को पड़ोस की एक लड़की और पीड़िता का भाई लापता है। जिससे लड़की के पिता और उसके भाई और अन्य परिजन घर में घुसकर मारपीट करने लगे, गंदी गंदी गालियों के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए घर मे तोड़फोड़ करने लगे। कहने लगे कि तुम्हारा लड़के की इतनी हिम्मत की हमारी लड़की को भगा ले जाएगा, जल्दी बताओ कहा है वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे और उसके घर पर आग लगा दी। महिला ने किसी तरह पुलिस को फोन किया उसी वक्त दबंग धमकी देते हुए भाग निकले। 

पीड़िता ने यह भी बताया कि दबंग आये दिन धमकी देते हैं, जातिसूचक शब्दो के गाली देते हैं। पीड़ित परिवार गांव छोड़कर बाहर आकर गुजारा कर रहा है। थाना प्रभारी से लगाकर एसपी, आईजी तक दौड़ने के बाद न्याय नही मिला। कल के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनके 1 दर्जन से अधिक मुकदमे सुमेरपुर और जसपुरा थाने में दर्ज है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि विवेचना की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

डिप्रेशन का शिकार युवक फांसी पर झूला, मौत

  • प्रेमिका शादी के बाद से गुमसुम रहता था युवक

बांदा। लगभग एक पखवारा पहले प्रेमिका की शादी होने से डिप्रेशन का शिकार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर लटका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मजरा चौधरी डेरा निवासी श्याम बाबू (20) पुत्र बदलू का शव मंगलवार को तड़के घर के बाहर स्थित पशुबाडे“ में छप्पर की धन्नी में साड़ी के फंदे पर मां अमिरिती देवी ने लटकता देखा तो मुंह से चीख निकल गई। शोर सुनकर पिता समेत अन्य परिजन आ गए। खबर पाकर कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। 

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक श्याम बाबू का अपने निकट के रिश्तेदार की युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की शादी विगत 28 मई को हो गई थी। शादी के बाद प्रेमिका के ससुराल चले जाने से श्याम बाबू कुछ अनमन सा रहने लगा था। प्रेमिका की शादी होने से डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के बड़े भाई रामबाबू ने बताया कि सोमवार की रात घर पर खाना खाने के बाद श्याम बाबू नजदीक स्थित बाडे“ में सोने को कहकर घर से निकल था। मंगलवार को सुबह पशुबाड़े में उसका शव फंदे पर लटकता मिमला। मृतक के भाई के मुताबिक श्याम बाबू तीन भाइयों में मंझला था। मृतक अविवाहित था और गांव में मजदूरी करता था।

युवक की अचानक बिगड़ी तबियत, उपचार के दौरान

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। पिता ने मारपीट के चलते मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थाना क्षेत्र के लखन कालोनी निवासी आकाश (22) पुत्र शिव कुमार की सोमवार को दोपहर घर पर अचानक हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि पांच जून को उसकी भतीजी बरखा की कस्बा स्थित मैरिज हाल में शादी थी। आकाश शादी में शामिल होने गया था। वहां जमकर शराब पी। बेहोशी हालत में उसे घर लाया गया। आरोप है कि नशे की हालत में कुछ लोगों ने उसके पुत्र को बेरहमी से पीटा था। इसी के चलते उसकी मौत हो गई।

जहर खाने से तीन की हालत बिगड़ी

बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका निवासी सुशील (38) पुत्र कालीदीन ने सोमवार की रात घरेलू कलह के चलते घर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में हमीरपुर जिले के इचौली गांव निवासी पंकज (26) पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने सोमवार की रात पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी शमसाद (26) पुत्र शौकत अली ने सोमवार की रात घर पर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खाना पकाते समय आग से झुलसी महिला

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी ऊषा (42) पत्नी रामऔतार मंगलवार को सुबह घर पर खाना पका रही थी। तभी उसके कपड़ों में आग लग गई। परिजनों ने आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ