बांदा जनपद की सात मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में

 समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण नहीं बरतें लापरवाहीः डीएम

  • बबेरू तहसील समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं समस्याएं

बांदा। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 110 राजस्व, 15 पुलिस, 17 विकास विभाग, 02 विद्युत विभाग सहित कुल 173 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। थाना, तहसील/ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आने पर सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। 

समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिकायतों को लम्बित न रखा जाये, उनका तत्काल गुणात्मक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक तथा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि जिससे जो भी सम्बन्धित कार्य हैं चकबन्दी, पैमाइस, नाप, कब्जा तथा अतिर्क्रमण मुक्त अभियान चलाकर कराया जाए। 

ज्यादातर सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बबेरू सुरभि शर्मा, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी बबेरू, तहसीलदार बबेरू अजय कटियार, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लेटलतीफी पर भड़के डीएम

  • लेखपालों को दिया अल्टीमेटम

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। जिसमें जिले से लेकर तहसील स्तर तक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। प्रार्थना पत्र देखकर जिलाधिकारी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के ऊपर जमकर भड़के और चेतावनी देते हुए  1 सप्ताह के अंदर आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर कुल 199 मामले आए हैं, जिसमें 27 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया से संबंधित प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपा 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। 

आज शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल   व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ, जिसमें आज फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली है। जैसे ही जिलाधिकारी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे तो फरियादियों की लंबी लाइन देखकर भड़क उठे, जैसे ही फरियादियों ने अपना शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया तो ज्यादातर शिकायतें राजस्व लेखपाल कानूनगो और पुलिस से संबंधित रही हैं। जिससे लेखपाल और कानूनगो के ऊपर जिलाधिकारी जमकर भड़के, सभी प्रार्थना पत्रों से संबंधित लेखपाल व कानूनगो को चेतावनी देते हुए कहा है, की अगर 1 सप्ताह के अंदर आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं किया गया तो कार्यवाही की जाएगी। 

वही तहसीलदार व उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया है कि जो पेंडिंग में फाइलें पड़ी हैं, उनका निस्तारण करवाया जाए जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की संख्या 199 हुई हैं इसका मतलब तहसील पर जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा, ज्यादातर शिकायतें लेखपाल और कानूनगो और पुलिस से संबंधित रही है। जिससे लेखपाल को चेतावनी दी गई है कि, जल्द से जल्द आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करवाएं अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।  

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा,सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य,समाज कल्याण अधिकारी गीता देवी,जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह,तहसीलदार अजय कुमार कटिहार, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, व बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक, मरका उप निरीक्षक अरविंद कुमार एवं बिसंडा थाना और कमासिन थाना के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी पछैया लोहार ने आवास की मांग किया

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील का है, जहां पर आज शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। जिसमें बबेरू कमासिन बिसंडा सभी जगह के पछाही लोहार महिलाओं सहित तहसील पर पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की पड़ी जमीन पर आवास दिलाए जाने की मांग किया है। 


वही पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम सड़क के किनारे 50 वर्षों से झोपड़ी बनाकर बच्चों सहित रहते हैं, आए दिन सड़क दुर्घटना का हम शिकार होते हैं, और खुले में पड़े रहते हैं। जिससे हमको डर बना रहता है, हम चाहते हैं कि जो क्षेत्र में जमीन ग्राम सभा की पड़ी हो उन पर हमको आवास दिलवाए जाए जिससे हमको रहने के लिए छाया मिल जाए,  हमको ना ही राशन सामग्री मिलती और ना ही कोई सुविधा सरकार से मिल रही है।

पैगम्बर मोहम्मद साबह पर टिप्पणी के विरोध में एआईएमआईएम का प्रदर्शन

  • राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

बांदा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के दिशा निर्देश पर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष वाजिद अली की अगुवाई में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी और उसके बाद सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत विभिन्न पदाधिकारियों पर दर्ज किए गए फर्जी मामलों की जांच उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी के माध्यम से कराए जाने की मांग की है। अपने मांग पत्र में पार्टी जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि एआईएमआईएम भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर अटूट विश्वास रखती है। पार्टी किसी भी प्रकार के हिंसात्मक, असंवैधानिक कृतियों का ना तो समर्थन करती है और ना ही उन्हें प्रोत्साहन देती है। फिर भी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं और एक षड्यंत्र के तहत पार्टी पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब पर अमर्यादित और अक्षम्य टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल आज तक गिरफ्तार नहीं किए गए। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ठीक इसी के विपरीत कानपुर में हुई हिंसा में वर्ग विशेष के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई जगह की घटनाओं में ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं जिसमें पुलिस बल स्वयं पत्थर चला रही है और पुलिस के साथ अराजक भीड़ भी पत्थर चलाते देखी गई। जो किसी भी कानून के सम्मत नहीं है। प्रयागराज में बिना किसी सबूत के पार्टी पदाधिकारियों को हिंसा का जिम्मेदार ठहराते हुए जिला अध्यक्ष शाह आलम और अन्य कार्यकर्ताओं को फंसाने का अशोभनीय कृत्य किया गया। 

इसी तरह जिस व्यक्ति को मास्टरमाइंड बता कर बुलडोजर से मकान को ध्वस्त किया गया है वह मकान उस व्यक्ति के नाम ही नहीं था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि शासन की बुलडोजर नीति का इस देश और प्रदेश की न्यायिक कार्रवाई के ऊपर हावी होना संवैधानिक, लोकतांत्रिक और न्याय व्यवस्था के लिए स्वस्थ नहीं है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। पार्टी पदाधिकारियों ने उक्त मामलों की उच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी और यूपी सरकार की उच्च स्तरीय एसआईटी टीम के माध्यम से कराए जाने की मांग की। 

साथ ही राज्यपाल से मांग की है कि सरकार को निर्देशित करें कि भारतीय संविधान में प्रदत्त प्रावधानों के अनुरूप प्रदेश सरकार संचालन करें जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके मूल अधिकारों के तहत रोटी कपड़ा और मकान शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य विद्युत जल और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से नुसरत खान शीबू, मो तफ़ज़ील, मो अतहर आदि मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण जन्मदिवस की कथा का हुआ सुन्दर वर्णन

  • तिलहर मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा का चौथा दिन

ओरन(बांदा)। नगर पंचायत ओरन के प्रसिद्ध श्री तिलहर माता मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कथावक्ता आचार्य शशिकांत त्रिपाठी ने भक्तों को श्रीकृष्ण जन्म के सुंदर प्रसंग का वर्णन किया। भागवत कथा के मुख्य यजमान दरबारीलाल कुशवाहा ने भावबिभोर होकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। कथा प्रसंग में कथा व्यास आचार्य पंडित शशिकांत त्रिपाठी जी ने कृष्ण जन्म का वर्णन करते हुए बताया कि अपने चाचा देवक की बेटी के विवाहोपरान्त कंस ने अपने ही रथ पर वासुदेव और देवकी को छोडने जा रहे थे। तभी आकाश से गर्जना होती है कि कंस, देवकी के गर्भ से जन्मीं आठवीं संतान तेरा काल बनकर तेरा नाश करेगी। कंस ने भय के वशीभूत होकर अपनी बहन देवकी एवं वासुदेव को कारागार में डाल दिया और एक एक कर छह संतानों का जन्म लेने के साथ ही वध कर दिया। 

सातवें गर्भ का संकर्षण हो गया। उधर देवकी ने आठवां गर्भ धारण किया तभी कंस ने सैनिकों को सावधान कर दिया कि मेरा काल आ रहा है।जब प्रभु के प्राकट्य का शुभ अवसर आया तब काल परमशोभना- मौसम सुहावना हो गया, रात्रि मे पंकज विकसित हो गये। भादो महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि बुधवार का दिन, रोहणी नक्षत्र, हर्षण योग, बव करण, मध्यरात्रि में भगवान नारायण चतुर्भुजी रूप में प्रकट हुए और कहा कि मुझे गोकुल नंदबाबा के यहां छोड़ आओ। वहां से योगमाया को साथ ले आना। ऐसा कहकर पुनः नवजात बालक बन गये। कथावाचक श्री त्रिपाठी ने बताया कि उधर गोकुल में कृष्ण के जन्म पर बधाइयों का दौर शुरू हो जाता है जिसमें चौरासी कोस ब्रज को आमंत्रित किया जाता है। कथा स्थल पर इस मौके पर ब्रज में हो रही जय जयकार नंद घर लाला आयो है भजन पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। 

उन्होंने कहा कि हर मां की ख्वाहिश होती है कि उसकी संतान संस्कारवान हो। वह राम जैसा आज्ञाकारी हो उनके जैसी मर्यादा का पालन करने वाला हो लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि जननी मां को भी कौशल्या जैसा बनना पड़ेगा। पंडित राम नरेश आचार्य,गायक ओंकार सिंह ने सोहर गाकर भगवान का स्वागत किया। कथा यजमान दरबारी कुशवाहा, श्रोतागण पंडित राम नरेश, रमाकांत त्रिपाठी, साकेत बिहारी, आशू शिवहरे, राम औतारकुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, चुन्नू कुशवाहा, रामहित  सहित सैकडो की संख्या में नगर वासी भक्तगण मौजूद रहे।

पुण्यतिथि पर याद किए गए पैसुनी राम भारतीय

बांदा। वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में आयोजित मिशन के संस्थापक रहे ब्रह्मलीन श्रद्धेय पैसुनी राम भारतीय की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मंडली कार्यालय शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में सर्वप्रथम मिशन की संरक्षिका श्रीमती कमला देवी कुटार जी ने पैसुनी राम भारतीय जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया की भारतीय जी का जीवन काल बहुत सहज और सरल था।

तथा कुशल व्यक्तित्व के धनी थे तथा जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार भारतीय ने अपने उद्बोधन में बताया की भारतीय जी का धार्मिकता के साथ समाज के प्रति त्याग समर्पण भाव और निस्वार्थ सेवा संघर्ष हमेशा समाज याद करता रहेगा जो कि आगे आने वाले समय में समाज के लोगों को प्रेरणा प्रदान करेगा आयोजित कार्यक्रम में योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार व्यायाम शिक्षक, रामप्रकाश, रामकृष्ण सहायक अध्यापक, प्रतिभा भारती, प्रभु नाथ पांडे, शिवचरण, आलोक कुमार, उमा भारती, आरती, बंदना, कविता देवी, रीतू देवी, सुमन देवी, कमलेश कुमारी, सूर्य प्रकाश, अशोक कुमार, सत्य प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

कोआपरेटिव संघ के निदेशक बनने पर नगर में हुआ पुरुषोत्तम पांडे का जोरदार स्वागत

अतर्रा/बांदा। कस्बे के निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे पुरुषोत्तम पांडेय को पीसीएफ के डायरेक्टर मनोनीत होने पर कस्बे के बदौसा रोड पर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति के सभागार पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर भव्य स्वागत हुआ। क्रय विक्रय के अध्यक्ष उदित नारायण द्विवेदी समेत भाजपा के सैकड़ों की तादाद में मौजूद नेताओं पदाधिकारियों ने माला,साल पहनाते हुए मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम के दौरान श्री पांडे ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उस पर निष्ठा के साथ काम करने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान सम्मान समारोह में भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कालीचरण बाजपेई, राजेंद्र चौरसिया, राकेश गौतम मेजर, मंडल अध्यक्ष वेद निराला, मंडल महामंत्री रमेश शर्मा, शिव मोहन गुप्ता , राज किशोर बाजपेई, राजाराम तिवारी, शशिकांत तिवारी, भारत सिंह, चतुर सिंह, लाला तिवारी,  सहित दो दर्जन से अधिक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ